Phir aayi haseen Dillruba – “फिर आई हसीन दिलरुबा” को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स
Phir aayi haseen Dillruba: तापसी पन्नू स्टारर लेटेस्ट फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा के साथ एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस किया है। जहां सीक्वल अक्सर हाई एक्सपेक्टेशन की वजह से जूझ रहे होते हैं, वही तापसी का रानी का किरदार न सिर्फ पहली फिल्म के स्टैंडर्ड को मैच करता है, बल्कि उसे नई ऊंचाइयों तक भी लेकर जाता है। ऐसे में जबरदस्त रिस्पॉन्स पर बात करते हुए, तापसी ने कहा है, “सीक्वल बनाना हमेशा मुश्किल होता है क्योंकि पहला पार्ट बिना किसी उम्मीद के आता है, और अगर लोग इसे पसंद करते हैं, तो यह हिट हो जाता है। लेकिन सीक्वल के साथ उम्मीदें भी आती हैं, जिन्हें पूरा करना हमेशा मुश्किल होता है।

लीड करने नए स्टैंडर्ड सेट
तापसी ने कहा कि मुझे खुशी है कि लोगों ने रानी और फिल्म को पार्ट 1 से ज्यादा पसंद किया है। मुझे पता था कि लोगों ने पार्ट 1 से रानी को कितना पसंद किया है, इसलिए जब मैंने अगला पार्ट बनाया तो मैंने उन उम्मीदों को ध्यान में रखा।” कहना होगा कि अगस्त के महीने में तापसी पन्नू की धूम है, क्योंकि उनकी दो बड़ी रिलीजेस के साथ इंडस्ट्री में उनका पोजीशन और भी मजबूत हो रही है। फिर आई हसीन दिलरूबा में तापसी ने ना सिर्फ फीमेल लेड फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठाया है, बल्कि फिल्म को लीड करने के नए स्टैंडर्ड को भी सेट किया है।
Read more: Bollywood Economy: जोखिम से भरे चक्रव्यूह में कैद है बॉलीवुड इंडस्ट्री का अर्थशास्त्र

पॉजिटिव रिस्पॉन्स इनकरेज करने वाला
फैंस और क्रिटिक्स यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि तापसी आगे क्या करने वाली हैं। ऐसे में बता दें कि तापसी खुद भविष्य के लिए उत्सुक हैं, उन्होंने कहा है कि, “पॉजिटिव रिस्पॉन्स इतना इनकरेज करने वाला रहा है कि मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि हम अगले पार्ट में क्या कर सकते हैं।” जयप्रद देसाई का निर्देशन और कनिका ढिल्लों के लिखे हुए ‘फिर आई हसीं दिलरुबा’ में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल मुख्य किरदारों में हैं। ये फिल्म, जो कलर येलो प्रोडक्शंस और टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले बनी है, जिसका नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जा चुका है।

लुका-छिपी की जिंदगी जी रहा है रिशू
कहानी पिछले भाग से ही आगे बढ़ती है, जहां पुलिस की आंखों में खुद को मरा हुआ साबित करने वाला रिशू अपने प्यार रानी (तापसी पन्नू) के साथ शहर से भागकर आगरा में लुका-छिपी की जिंदगी जी रहा है। रिशू और रानी हमेशा के लिए एक होने के लिए यहां अपनी पहचान छिपाकर अलग-अलग जिंदगी काट रहे हैं। इनकी कोशिश है कि वे किसी तरह विदेश रवाना हो जाएं। इधर, इस नए शहर में दोनों को दो नए आशिक भी मिल जाते हैं। रिशू की मकान मालकिन पूनम (भूमिका दुबे) हर वक्त जिस्मानी रिश्ता बनाने के लिए उस पर दबाव डालती है, तो सीधा साधा कंपाउंडर अभिमन्यु (सनी कौशल) रानी के प्यार में सिर से पांव तक गिरफ्तार है। हालांकि, मासूम आशिक दिखने वाले अभिमन्यु के भी अपने स्याह राज हैं।
Read more: Aged Hero-Young Heroine: बॉलीवुड का पुराना trend..आज भी कायम

पीछा छोड़ने को तैयार नहीं पुलिस
कहानी के दूसरे सिरे में पुलिस है, जो रिशू और रानी का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं हैं। पुलिस की नजर से बचने के लिए दोनों कभी साथ नहीं दिखते, जगह-जगह शायरी लिखकर अपना संदेश एक-दूसरे तक पहुंचाते हैं, फिर भी पुलिस की नजर इन्हें लग ही जाती है। इस केस पर खास तौर पर लाए गए तेज तर्रार पुलिसवाले, जो रिशू के दूर के रिश्तेदार और नील के अंकल हैं, मोंटू चाचा (जिमी शेरगिल) रानी के पीछे 24 घंटे पुलिस तैनात कर देते हैं। उनके विदेश भागने के सपने को भी चूर-चूर कर देते हैं। ऐसे में, जब रिशू को सरेंडर करने के अलावा कोई रास्ता नहीं सूझता, रानी पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए अभिमन्यु से शादी करने जैसा बड़ा फैसला ले लेती है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025