Kolkata Doctor Rape Case – देश के कई अस्पतालों में OPD सेवाएं ठप
Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में सीबीआई ने राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को हिरासत में ले लिया। सीबीआई उन्हें बीच रास्ते से उठाकर साल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले गई, जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जांच के लिए सीबीआई टीम आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंची थी। इस दौरान ही सीबीआई ने घोष को गिरफ्तार किया और सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले गई। संदीप ने पुलिस सुरक्षा की मांग करते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
उन्होंने हाई कोर्ट से शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया। हालांकि कोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी और सोमवार को दोबारा अर्जी देने को कहा है। घटना के तुरंत बाद घोष ने प्रिंसिपल पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन 4 घंटे के भीतर ही उन्हें नेशनल मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल बना दिया गया था। हालांकि वहां संदीप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। उनके उस अस्पताल में जाने से पहले ही नेशनल मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने प्रिंसिपल के कमरे में ताला लगा दिया। उसके बाद घोष को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अनिश्चित काल के लिए छुट्टी पर जाने का निर्देश दिया था।

3डी लेजर स्कैनर लेकर पहुंची
उच्च न्यायालय ने महिला मेडिकल छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की भूमिका पर नाराजगी भी व्यक्त की थी। चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच का सवाल था कि, घटना के बाद अस्पताल के अधीक्षक और प्रिंसिपल ने पुलिस से शिकायत क्यों नहीं की? एजेंसी ने उन्हें समन भी जारी किया था। शुक्रवार को ही सीबीआई टीम क्राइम सीन पर 3डी लेजर स्कैनर लेकर पहुंची। इससे डिजिटल ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा, जिससे पता चल सकता है कि क्राइम सीन पर कितने लोग मौजूद थे।
इधर, महिला हेल्थ वर्कर्स की सुरक्षा की मांग कर रहे देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल का आज 7वां दिन है। दिल्ली AIIMS और भोपाल AIIMS सहित देश के कई अस्पतालों में OPD सेवाएं ठप हो गई हैं। CBI ऑफिस में 4 डॉक्टर्स से पूछताछ की है। ये डॉक्टर्स घटना वाली रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नाइट शिफ्ट में थे। आरोपी संजय रॉय को CBI टीम मेडिकल के लिए ले गई है। CBI ने संजय को पुलिस कस्टडी से अपनी कस्टडी में 14 अगस्त को लिया था।
Read more: Samuhik Vivah Yojana 2024: यूपी में सामूहिक विवाह योजना में बड़ा घोटाला

बंगाल के लोगों की आवाज दबा रहीं ममता
ममता बनर्जी हमें चुप कराने की कोशिश कर रही हैं। वह कह रही हैं कि वह चाहती हैं कि दोषियों को फांसी दी जाए, लेकिन असलियत में वह ऐसा नहीं चाहतीं। पुलिस हमेशा हमें रोकने की कोशिश करती रही है। बंगाल के लोगों के लिए हम आवाज उठा रहे हैं, लेकिन ममता बनर्जी इस आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। हमारा विरोध जारी रहेगा।

आपस में खेल खेला गया – अधीर रंजन चौधरी
पंश्चिम बंगाल कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि 14 अगस्त की रात को हिंसा करने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए। सबूत मिटाने के लिए तोड़फोड़ की गई। TMC और भाजपा ने आपस में ये खेल खेला है। दोषियों को कड़ी सजा होनी चाहिए।

IMA का देशभर में 24 घंटे हड़ताल का ऐलान
कोलकाता की घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 17 अगस्त से 24 घंटे के लिए देश में डॉक्टरों की हड़ताल का ऐलान किया है। IMA ने कहा- 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान इमरजेंसी के अलावा कोई दूसरी सर्जरी नहीं की जाएंगी।
Read more: Toolkit Active: 10 वर्ष के शासन में हुए खूब स्कैम

14 अगस्त की हिंसा को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई
आरजी कर अस्पताल में 14 अगस्त को हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस ने राज्य सरकार और पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा- अस्पताल में तोड़फोड़ के लिए 7 हजार की भीड़ आई थी। पुलिस क्या कर रही थी? चीफ जस्टिस टीएस शिवगनम ने कहा- ऐसे मामलों पर 144 लगाई जा सकती थी। 7000 लोग एकदम से नहीं आ सकते। साफतौर पर यह राज्य सरकार की नाकामी है। पुलिस अपने आप को नहीं बचा पा रही है। डॉक्टर्स को कैसे बचाएगी।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025