Ram Mandir Pran Pratishtha : भज्जी जरूर जाएंगे रामलला दर्शन को, चाहे कोई जाए या न जाए ; जानिये क्या कहा भज्जी ने
Ram Mandir Pran Pratishtha : 22 जनवरी को होने अयोध्या में रामजन्मस्थली पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब दो दिन शेष रह गए हैं। समारोह में शामिल होने से संबंधित विपक्षी दलों की लगातार प्रतिक्रिया आती जा रही है। इसी बीच आप पार्टी के राज्य सभा सांसद हरभजन सिंह का बयान भी आया है। बता दें कि हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा है कि वो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) में जरूर शामिल होंगे।
Ram Mandir Pran Pratishtha
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर वहां बहुत से लोग दर्शनों के लिए पहुंचेंगे। उन्ही में से एक नाम है हरभजन सिंह का। उनका कहना है कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कौन जा रहा है और कौन नहीं वो हर हाल में समारोह में हिस्सा लेंगे। साथ ही इस बात से भी उन्हें कोई सरोकार नहीं कि कौन सी राजनीतिक पार्टी वहां जा रही हैं और कौन नहीं। वर्तमान में हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाएंगे हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने एएनआई से हुई बात करते हुए कहा कि हमारे अच्छे भाग्य है कि राम मंदिर इस समय बन रहा है। ऐसे में हम सभी को आशीर्वाद लेने के लिए वहां जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा की वो ऐसा जरूर करेंगे और समारोह (Ram Mandir Pran Pratishtha) में अवश्य ही शामिल होंगे, फिर चाहे कोई हो या न हो। उन्होंने ये भी कहा कि यदि किसी को उनके राम मंदिर जाने से परेशानी है तो वो जो चाहे मर्ज़ी कर सकते हैं।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अधिक से अधिक लोग जुड़े
हरभजन सिंह का कहना है कि वो चाहते हैं कि 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अधिक से अधिक लोग जुड़े और प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करें। इसके लिए वो चाहें तो राम मंदिर पहुँच कर दर्शन करें या फिर टीवी के माध्यम से जुड़ें। उन्हें इस ऐतिहासिक दिवस पर अवश्य ही आशीर्वाद लेना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा “भगवान राम जी हम सभी के हैं और उनके जन्मस्थान पर मंदिर तैयार हो रहा है, इससे बड़ी बात और क्या ही होगी। मैं वहां पर जरूर जाऊंगा। मैं एक धार्मिक इंसान हूं और हर मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में हाथ जोड़ने जाता हूं।”
22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान
आप की जानकारी के लिए बता दें कि 22 जनवरी को (Ram Mandir Pran Pratishtha) केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। इस दिन केंद्रीय सरकारी कार्यालय आधे दिन के लिए बंंद रहेंगे। अयोध्या के राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अन्य राज्यों ने भी सरकारी कार्यालयों और स्कूलों की छुट्टी करने का ऐलान किया है। जिनमे से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और गोवा आदि भी शामिल है। बता दें की कुछ राज्यों में इस दिन शराब भांग आदि की बिक्री भी नहीं होगी।
- Bigg Boss: बेहद चर्चित और विवादित शो बिग बॉस की काली हकीकत - February 17, 2024
- Women Reservation: महिला आरक्षण अच्छा है या बुरा? - February 19, 2024
- जानिए आखिर क्यों Dharmendra की मां हुई उनसे गुस्सा और नौकरों से कहा था- इसे गाली दो। पढ़िए पूरी खबर - January 31, 2024