Makeup Products: ये मेकअप आइटम्स लगाएंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद
Makeup Products: कोई शादी ही, फंक्शन पार्टी हो या हो कोई ऑफिस की नॉर्मल सी मीटिंग हम में से ज्यादातर लोग अट्रैक्टिव और प्रेजेंटेबल देखने के लिए मेकअप करना पसंद करती हैं फिर चाहे वो लड़के हो या लड़कियां। लेकिन आज हम बात कर रहे है लड़कियों की।
आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और हर कोई खूबसूरत और अट्रैक्टिव देखना चाहता है, जिसके लिए लड़कियां हो या फिर लड़के महंगे से महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। वो हजारों रुपए मेकअप प्रोडक्ट्स के लिए खर्च कर देते है लेकिन इन सभी मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल मेकअप ब्रश और टूल्स के बिना काफी मुश्किल हो सकता है
जाने क्या क्या होता है एक बेसिक मेकअप किट में
आपको बता दें एक बेसिक मेकअप किट में लिपस्टिक, मस्कारा, फाउंडेशन, ब्लश और आईलाइनर जैसी कुछ चीजें होती हैं, इन सभी को खूबसूरती से अप्लाई करने के लिए कुछ मेकअप ब्रश और मेकअप टूल्स के बारे में जानना भी बेहद जरूरी है। अगर आप भी उन लोगों में से है जिनको मेकअप की ज्यादा नॉलेज नहीं है तो आज हम आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स लेकर आये है।
अपने मेकअप किट में जरूर शामिल करें ये चीजें
प्राइमर: अगर आप मेकअप लवर है और आपको हर रोज मेकअप करना पसंद है तो आपको अपने मेकअप किट में प्राइमर जरूर शामिल करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आप रोज मेकअप करते है। ऐसे में प्राइमर आपकी त्वचा को सुरक्षित रखता है।
फाउंडेशन: जब भी आप फाउंडेशन खरीदें तो अपनी स्किन के हिसाब से ही खरीदें। फाउंडेशन खरीदते समय ये ध्यान रखें कि ये अच्छे क्वालिटी का हो। अगर इसकी क्वालिटी खराब होगी तो इसका असर आपके चेहरे पर दिखाई दे सकता है। इससे आपको स्किन से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती है।

कंसीलर: आज के समय में हम सभी का लाइफस्टाइल काफी ज्यादा भागदौड़ भरा होता है जिसके कारण धीरे धीरे भागदौड़ में चेहरे पर परेशानियां सामने आने लगती हैं। इन परेशानियों को कंसीलर इस्तेमाल करके छिपाया जा सकता है। इस लिए आपको अपने मेकअप किट में कंसीलर जरूर शामिल करना चाहिए।
फेस कॉम्पैक्ट: अगर आप शादी के लिए मेकअप करना चाहते है और शादी जैसे खास दिन पर आप अपने मेकअप को स्मज या केकी होने से बचाना चाहती हैं, आपको ज़रूरत है एक सही कॉम्पैक्ट पाउडर की। ये आपके चेहरे के ऑयल को कंट्रोल करके मेकअप को सेट करता है और आपको देता है एक स्मूद और स्टनिंग फिनिश। इस लिए आपको फेस कॉम्पैक्ट को भी अपनी मेकअप किट में शामिल करना चाहिए।
हाइलाइटर और ब्लश: हाइलाइटर के बिना आपका मेकअप अधूरा रहता है। हाइलाइटर चेहरे के खास हिस्सों को हाईलाइट करने का काम करते हैं। हाइलाइटर्स का इस्तेमाल नाक, चीक बोन्स, ऊपरी होंठ और माथे जैसे फीचर्स को शार्प दिखाने के लिए किया जाता है। वहीं ब्लश का इस्तेमाल गालों को एक फ्लश्ड लुक देने के लिए किया जाता है। ये आपके चेहरे और मेकअप को एक अच्छा लुक देता है।

मेकअप सेटिंग स्प्रे: शादी या पार्टी में सभी लोगों को बहुत सारी रस्मों को पूरा करने, फोटोशूट, मेहमानों से मिलना और मस्ती करना काफी अच्छा लगता है, लेकिन इस बीच आपको ये भी ध्यान रखना होगा कि आपका मेकअप शादी या पार्टी के स्ट्रेस से खराब न हो जाए। मेकअप सेटिंग स्प्रे इसी के लिए है। अपने ब्राइडल लुक को लॉक करने के लिए आपके पास एक फ्रेश मेकअप सेटिंग स्प्रे तो होना ही चाहिए।
लिप कलर और लिप लाइनर: हम लोग भले ही ढेर सारे मेकअप प्रोडक्ट्स भले ही यूज़ न करें, लेकिन अक्सर लड़किया लिपस्टिक तो जरूर यूज़ करती होगी। आपके मेकअप को खूबसूरत बनाने के लिए एक अच्छी लिपस्टिक बहुत जरूरी है। इसी तरह होठों को सही शेप देने और लिपस्टिक को उभारने के लिए लिप लाइनर भी बहुत जरूरी है। इसलिए आपकी मेकअप किट में कई तरह के लिप कलर और लिप लाइनर जरूर होने चाहिए।
काजल, मस्कारा और आईलाइनर: खूबसूरत आंखें आपके आई मेकअप को कई गुना बढ़ा सकती हैं और इन्हें खूबसूरत बनाने का काम करता है काजल, मस्कारा और आईलाइनर। ये आपकी आंखों को बड़ा और घना दिखा सकता है। ये आपकी आंखों को काला और घना बनाकर आपकी आंखों को बड़ा और खूबसूरत दिखा सकता है। इसलिए काजल, मस्कारा और आईलाइनर के बिना आप अपनी मेकअप किट को फाइनल नहीं कर सकती हैं।
Latest posts by WeStory Editorial Team (see all)
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025