Young Baby Love: नए बच्चे की देखरेख के लिए बनाएं योजना
घर में नए बच्चे के आते ही बड़े बच्चे से हमारी अपेक्षाएं अचानक से बढ़ जाती हैं। नया बच्चा सबके आकर्षण का केंद्र बन जाता है और बड़ा बच्चा उपेक्षित महसूस करने लगता है। अगर आप दूसरी बार मां बनने वाली हैं तो नए बच्चे के स्वागत के लिए आपको अपने बड़े बच्चे को भी पहले से ही मानसिक रूप से तैयार करना होगा। इसके लिए आप उसे पड़ोस या रिश्तेदारी में जन्मे नवजात शिशु के पास लेकर जाएं। उसे बताएं कि छोटा बच्चा कितना सोता और रोता है। बार-बार उसकी नैपी बदलनी होती है, उसे दूध पिलाना होता है।
उसे कहानियां सुनाएं कि कैसे बड़ा भाई या बहन अपने छोटे भाई-बहन का ध्यान रखते हैं। यदि आसपास में कोई नवजात बच्चा नहीं है तो आप यू- ट्यूब पर वीडियो दिखाकर भी उसे समझा सकती हैं। आप बच्चे के साथ चर्चा करें और योजना बनाएं कि कैसे वह नए बच्चे की देखरेख में मम्मी-पापा की मदद करेगा।
Read more: Good Looking: ‘दिल’ में राज करने का क्या है पैमाना ?

दिनचर्या संतुलित करें
नए बच्चे के जन्म के बाद आपको अपनी दिनचर्या इस तरह से संतुलित करनी होगी कि आप दोनों बच्चों को अपना पर्याप्त समय दे पाएं। आपको ऐसे उपाय तलाशने होंगे कि बड़े बच्चों की जरूरतों की अनदेखी भी न हो। वैसे बच्चे के जन्म के बाद के शुरुआती चार माह तो आपके लिए कम मुश्किल भरे होंगे, क्योंकि नवजात बच्चा शुरुआत में सिर्फ दूध पीता है और सोता है। जैसे-जैसे वह बड़ा होगा, उसकी सक्रियता भी बढ़ेगी।
छोटा बच्चा भी आपके समय की मांग करेगा। इस दौरान आपको अपने दोनों बच्चों के रूटीन में सामंजस्य बिठाने की जरूरत होगी। अगर बड़ा बच्चा स्कूल जा रहा है तो आपकी परेशानी कुछ हद तक आसान हो जाएगी। अगर उसने स्कूल जाना शुरू नहीं किया है तो दोनों बच्चों का रूटीन इस तरह से विकसित करने की कोशिश करें कि आप दोनों के साथ पर्याप्त वक्त बिता पाएं।
Read more: Young Look Rules: बढ़ती उम्र में भी महिलाएं दिखेंगी यंग और स्लिम

बड़े बच्चे से मांगें मदद
अमूमन देखा गया है कि दूसरे बच्चे के आ जाने पर पहला बच्चा थोड़ा उदास हो जाता है। वह छोटी-छोटी बातों को अपने दिल से लगाने लगता है। उसे ऐसा लगता है कि मां को अब उसकी परवाह नहीं है, इसलिए जरूरी है कि आप पहले बच्चे का भी ध्यान रखें, ताकि वह नए बच्चे के आने से खुशी महसूस करे। इसके लिए आप नए बच्चे से जुड़े काम में उसकी मदद मांग सकती हैं।
जैसे कि बच्चे को पाउडर लगाते समय उसे भी हाथ से पाउडर लगाने को कह सकती हैं या उससे पूछें कि छोटे बच्चे को आज कौन-सा कपड़ा पहनाया जाए। जब आप टहलने जाएं तो दोनों को साथ लें। बड़े बच्चे को नवजात बच्चे के प्रैम के साथ-साथ ही चलने को कहें और अपने छोटे भाई-बहन का ध्यान रखने के लिए कहकर उनमें नन्हे बच्चे से जुड़ाव पैदा करें। ऐसा करने में उसे मजा आएगा और वह धीरे-धीरे छोटे बच्चे के साथ जुड़ पाएगा। उसे बच्चे को संभालने का तरीका भी समझाएं।
Read more: Indian Tourism:2040 तक 80% लोगों को लगेंगे पंख

इन्हें भी अपनाएं
– खुद को अपने पहले बच्चे की जगह रख कर देखें। आप उसके मासूम सवालों का जवाब बेहतर तरीके से दे पाएंगी।
– बड़े बच्चे से उसकी उम्र के अनुरूप ही समझदारी की अपेक्षा रखें। घर में छोटा बच्चा आ जाने से बड़ा बच्चा अचानक से ज्यादा समझदार नहीं हो जाएगा।
– जब बड़ा बच्चा कुछ अच्छा काम करे तो गले लगाकर या कुछ छोटा-सा उपहार देकर उसे सराहें।
– बच्चे पर नवजात शिशु को प्यार करने के लिए या उसके साथ खेलने के लिए दबाव न दें। उसे अपने तरीके से छोटे भाई-बहन से रिश्ता कायम करने दें।

- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025