Olympic Games Paris 2024- सबसे ज्यादा इनाम देने वाला देश हांगकांग
Olympic Games Paris 2024: फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कम से कम 33 देश पेरिस ओलिंपिक में पदक जीतने वाले अपने एथलीटों को कैश प्राइज देंगे। इनमें से 15 देश ऐसे हैं जो गोल्ड मेडल के लिए लगभग 82 लाख रुपये से ज्यादा की रकम देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे। भारत में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक के लिए 75 लाख, रजत के लिए 50 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 30 लाख रुपये देगा। ओलिंपिक पदक विजेताओं को सबसे ज्यादा इनाम देने वाला देश हांगकांग है। हांगकांग, जो चीन से स्वतंत्र रूप से ओलिंपिक में भाग लेता है, स्वर्ण पदक के लिए लगभग 6.3 करोड़, रजत पदक के लिए लगभग 3.1 करोड़ रुपये देता है।

33 लाख रुपये का बोनस देता है न्यूज़ीलैंड
इजरायल लगभग 2.2 करोड़ और सार्बिया 1.8 करोड़ रुपए सिर्फ स्वर्ण पदक विजेताओं को बतौर इनाम देता है। अमेरिका में रजत पदक के लिए 18.5 लाख और कांस्य के लिए 12.5 लाख रुपए ओलंपिक समिति देती है। साथ ही अपने ओलिंपियनों को स्वास्थ्य बीमा जैसे अनुदान और लाभ भी प्रदान करती है। वहीं, मलेशिया और बुल्गारिया अपने स्वर्ण पदक विजेताओं को जीवनभर के लिए लगभग 82 हज़ार रुपये से ज्यादा का मासिक भत्ता देते हैं।
चिली, कोसोवो और लिथुआनिया जैसे देश भी अपने पदक विजेताओं को अगले ओलिंपिक तक ऐसे ही लाभ प्रदान करते हैं। न्यूज़ीलैंड अपने स्वर्ण पदक विजेताओं को अगले ओलिंपिक तक हर साल लगभग 33 लाख रुपये का बोनस देता है। वहीं, डेनमार्क स्वर्ण पदक जीतने पर 12 लाख रुपये का टैक्स-फ्री इनाम देता है।
Read more: Ayushman Bharat Yojana: निजी अस्पतालों को मरीज उपलब्ध कराने की योजना ‘आयुष्मान’

एक हीरा और एक छुट्टी का वाउचर
पोलैंड अपने स्वर्ण पदक विजेताओं को लगभग 67 लाख रुपये के अलावा प्रतिष्ठित पोलिश कलाकारों की ओर से बनाई गई पेंटिंग, एक हीरा और एक छुट्टी का वाउचर देता है। यही नहीं कोच को भी खिलाड़ी के समान पुरस्कार मिलते हैं। पोलैंड की 100 साल की ओलिंपिक भागीदारी का जश्न मनाने के लिए इस बार व्यक्तिगत स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने वालों को वारसॉ में एक दो बेडरूम का अपार्टमेंट दिया जाएगा, जबकि टीम स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक विजेताओं को एक बेडरूम का फ्लैट मिलेगा।

मेडल के एक मिस्ट्री बाक्स
पेरिस ओलंपिक 2024 की हर स्पर्धा में सेकंड के 100वें हिस्से को रिकार्ड कर रही है। वहीं पदकवीरों के लिए भी इस ओलंपिक को यादगार बनाने के लिए मेडल के एक मिस्ट्री बाक्स दिया जा रहा है। यह भी पहली बार ही हो रहा है, वरना टोक्यो 2020 में, एथलीटों को पीले, हरे और नीले फूलों के गुलदस्तों से सम्मानित किया गया। रियो 2016 में पदक विजेताओं को आधिकारिक लोगो के मॉडल प्राप्त हुए, जबकि लंदन 2012 में पोडियम पर पहुंचने वालों के लिए फूल देने की परंपरा जारी रही।
पेरिस 2024 में विजेताओं को पदक के अलावा लगभग 40 सेंटीमीटर का एक गोल्डन बाक्स भी दिया जा रहा है। इस बाक्स में अतिरिक्त पुरस्कार के रूप में कार्यक्रम का आधिकारिक पोस्टर है। यह पोस्टर उगो गटॉनी द्वारा डिज़ाइन किया गया है। उगो गैटोनी को विश्व स्तर पर अपनी मनमोहक शैली के लिए जाना जाता है। उन्होंने पोस्टरों के शानदार डिजाइन तैयार करने के लिए छह महीने में 2,000 से अधिक घंटे समर्पित किए।
Read more: Parliament Session Highlights: मुगल 330 साल रहे, आपके हटाने से नहीं हटेंगे

साफ्ट टॉय के रूप में शुभंकर
साफ्ट टॉय के रूप में शुभंकर दिया जा रहा है। ये फ्रांस में ला गुएरचे-दे-ब्रेताग्ने में दुदू एंड कंपनी फैक्ट्री में बनाए गए है। ‘फ्रीज’ नामक शुभंकर का यह अनूठा एडीशन प्रमुखता से चित्रित रंगों के साथ स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं की उपलब्धियों का जश्न मनाता प्रतीत होता है। पदक के रंग को प्रदर्शित करते हुए उसे शुभंकर के पेट पर सिल दिया गया है, उसके जूतों को सुशोभित करता है और उसकी पीठ पर ‘ब्रावो’ लिखे अक्षरों में हाइलाइट किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि पैरालंपिक चैंपियनों के लिए खिलौने में दृष्टिबाधित लोगों के लिए ब्रेल में ब्रावो शब्द लिखा होगा। हालांकि, ओलंपियन और पैरालिंपियन दोनों के लिए मुख्य प्रेरणा अपने देश को पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचाने में मदद करना होता है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025