Super Over Rules: जानिये सुपर ओवर रूल्स क्या है; आईसीसी के नियम के तहत रोहित ने की दूसरी बार बल्लेबाजी
Super Over Rules: 17 जनवरी को हुए भारत अफगानिस्तान के मैच में जो हुआ वो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट (टी 20 मैच) में पहली बार हुआ है। ये मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच से भरा रहा और साथ ही इसमें हर एक बॉल पर दोनों टीमों के खिलाडियों पर भी दबाव बना रहा। कुल मिलाकर ये मैच इस तीन मैचों की सीरीज का सबसे ज्यादा रोमांचक मैच बन गया। साथ ही एक ऐसा रिकॉर्ड बना जिसमे दोनों टीमों को दो बार सुपर ओवर (Super Over Rules) खेलने पड़े, जो इस पूरी सीरीज में हाइलाइट रहे।
जानिये क्रिकेट के सुपर ओवर के बारे में
भारत अफ़ग़ानिस्तान के तीन मैचों की टी- 20 सीरीज में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। जिसमें से तीसरा और अंतिम मैच 17 जनवरी 2024 को चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला गया। जिसमे भारतीय क्रिकेट टीम ने दो सुपर ओवर खेलने के बाद ऐतिहासिक जीत के साथ सीरीज अपने नाम की। जिसमे सुपर ओवर में रोहित शर्मा के दूसरी बार बल्लेबाजी करने को लेकर विवाद और असमंजस की स्थिति बनी रही।
भारत अफगानिस्तान के बीच हुए मैच में खेले गए सुपर ओवर से संबंधित कुछ नियम (आईसीसी के नियम) बनाये गए हैं। जिसमे पारी से संबंधित, गेंदबाज और बल्लेबाजों से संबंधित नियम (Super Over Rules) बनाये गए हैं। आईसीसी के नियमों के मुताबिक़ जब भी कोई मैच टाई होता है तो ऐसे में सुपर ओवर कराया जाता है। और फिर इस ओवर में बनाये गए रनों के आधार पर मैच के विजेता का निर्णय किया जाता है।
जानिये एक मैच में कितने सुपर ओवर खेले जा सकते हैं
ICC द्वारा बनाये गए नियमों (आईसीसी के नियम) के अनुसार मैच का नतीजा आने तक सुपर ओवर खेले जाएंगे। यदि एक सुपर ओवर में मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो अगला सुपर ओवर खेला जाएगा। और ऐसा तब तक होगा जब तक मैच का नतीजा न निकल जाए। यदि सुपर ओवर (Super Over Rules) पूरा होने से पहले बारिश या अन्य किसी कारण मैच का नतीजा नही निकलता है तो ऐसे में मैच टाई ही माना जाएगा।
सुपर ओवर और उसमें खेली जाने वाली बॉल से संबंधित नियम
आप की जानकारी के लिए बता दें कि हर सुपर ओवर के लिए नयी गेंद / बॉल नहीं दी जाती। प्रत्येक टी20 मैच के लिए मेजबान देश के क्रिकेट बोर्ड द्वारा बॉल का एक पूरा बक्सा उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें कुछ पुरानी बॉल और छह नयी गेंद रखी होती है। सुपर ओवर खेलने के लिए दोनों टीम के बॉलर मैच में इस्तेमाल हुई बॉल्स में से किसी भी एक का चुनाव कर सकते है। यहाँ तक की दूसरी पारी में सुपर ओवर खेलने वाली टीम का बॉलर भी कोई भी बॉल इस्तेमाल कर सकता है। फिर चाहे वो पहले टीम के बॉलर द्वारा इस्तेमाल की गयी हो।
Super Over Rules
गेंदबाजों से संबंधित नियम : यदि कोई बॉलर पहले सुपर ओवर में गेंदबाजी करता है तो Super Over Rules के अनुसार वो ही बॉलर दुसरे सुपर ओवर में बोलिंग नहीं कर सकता।
बल्लेबाजों से जुड़े नियम: बल्लेबाजों से संबंधित नियमों के अनुसार किसी भी सुपर ओवर में खेलने के लिए दोनों टीमों को अपने तीन बल्लेबाजों का चयन करना होता है जो ये ओवर खेलेंगे। यदि कोई बल्लेबाज सुपर ओवर में खेलता है और आउट हो जाता है तो वो अगले सुपर ओवर खेलने के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। वहीँ यदि बैट्समैन बल्लेबाजी नहीं करता या आउट नहीं होता तो वो अगले सुपर मैच खेलने के लिए योग्य माना जाएगा। इसके अलावा रिटायर हर्ट होने की स्थिति में बल्लेबाज विकेट गिरने पर या अगले सुपर ओवर में खेल सकता है।
पारी सम्बंधित नियम : सुपर ओवर के दौरान खेल रही टीमों में बल्लेबाजी के क्रम में बदलाव आ जाता है। इसका अर्थ हुआ की यदि कोई टीम मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिलेगा। और दूसरी टीम को सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने का पहला मौका दिया जाएगा। इसके बाद यदि दूसरा सुपर ओवर होता है तो पहले सुपर ओवर में बल्लेबाजी कर रही टीम को पहले बोलिंग करनी होगी।
Read more: Showing Spirit-Against Australia: उज्बेकिस्तान के खिलाफ दिखाएं दमदार प्रदर्शन
आईसीसी के नियम और रोहित शर्मा की दूसरी पारी में बैटिंग
दरअसल भारत अफ़ग़ानिस्तान के मैच के दौरान हुए दुसरे सुपर ओवर में रोहित शर्मा की वापसी विवादों में फस गयी है। हालाँकि जानकारी दे दें कि रोहित शर्मा के दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आना आईसीसी के नियमों के अंतर्गत ही था। क्यूंकि आईसीसी का नियम कहता है यदि कोई खिलाड़ी बिना किसी बीमारी, चोट या किसी अन्य अपरिहार्य कारण से, अपना विकेट गंवाए बगैर मैदान से अंपायर के परमिशन से बाहर जाता है तो उसे ‘रिटायर्ड – नॉट आउट’ के अंतर्गत माना जाएगा। उसे इस पारी में बल्लेबाजी करने के लिए विरोधी टीम के कप्तान की अनुमति के साथ ही मैदान में उतरना होगा।
इसी तरह रोहित भी उस ओवर की आखिरी गेंद से पहले ‘नॉन स्ट्राइकिंग एन्ड’ से पवेलियन जाने का फैसला करते हैं। और नियम के अनुसार वो ‘रिटायर्ड – नॉट आउट’ की श्रेणी में आते हैं। वो फिर से बैटिंग के लिए वापस आ सकते थे यदि उन्हें विरोधी टीम के कप्तान से अनुमति मिली हो।
लेकिन अभी तक ये साफ़ नहीं हुआ है कि रोहित शर्मा को अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान से दुसरे सुपर ओवर में बैटिंग करने की अनुमति ली गयी थी या नहीं ? और यही वजह है कि रोहित शर्मा का वापस खेलने आना उचित था या नहीं ?
- Bigg Boss: बेहद चर्चित और विवादित शो बिग बॉस की काली हकीकत - February 17, 2024
- Women Reservation: महिला आरक्षण अच्छा है या बुरा? - February 19, 2024
- जानिए आखिर क्यों Dharmendra की मां हुई उनसे गुस्सा और नौकरों से कहा था- इसे गाली दो। पढ़िए पूरी खबर - January 31, 2024