Resourceful Automobile – 4800 करोड़ रुपये की बोलियां मिली
Resourceful Automobile: ओला इलेक्ट्रिक मोबलिटी लिमिटेड पिछले दिनों अपना आईपीओ लाई थी। यह कंपनी फिलहाल घाटे में है, लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल के बढ़ते चलन को देखते हुए इसका भविष्य अच्छा माना जा रहा है। लेकिन, ओला इलेक्ट्रिक को निवेशकों का बड़ा ठंडा रिस्पॉन्स मिला। इसकी लिस्टिंग आईपीओ के अपर प्राइस बैंड यानी 76 रुपये पर ही हुई। वहीं, अब रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के आईपीओ ने बोली के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। शेयर मार्केट में आए दिन कोई न कोई आईपीओ लांच होते हैं। इनमें से कुछ मैनबोर्ड इश्यू होते हैं, जिनका साइज काफी बड़ा होता है और उनका प्लान मार्केट से मोटी रकम जुटाने का होता है। कुछ एसएमई कैटेगरी के होते हैं, जिनका साइज कम होता है। इसी कैटेगरी के एक आईपीओ ने ऐसा कमाल किया है कि हर ओर इसकी चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, महज दो बाइक शोरूम संचालित करने वाली छोटी सी कंपनी रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल ने महज 12 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था और उसे दोगुनी या तीन गुनी नहीं, बल्कि 4800 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं।

8 कर्मचारी ही काम करते हैं
आईपीओ को लेकर ऐसी दीवानगी पहले शायद ही देखने को मिली है, जैसी कि रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल कंपनी के इश्यू को मिली है। ये कंपनी दिल्ली में दो बाइक शोरूम संचालित करती है और इसमें महज 8 कर्मचारी ही काम करते हैं। मार्केट से पैसे जुटाने के लिए इस कंपनी ने आपना आईपीओ 22 अगस्त को पेश किया था, जिसमें निवेशकों ने 26 अगस्त तक निवेश किया था। रोचक बात यह है कि इस आईपीओ में पैसे लगाने की होड़ सी मची नजर आई। रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल आईपीओ 11.99 करोड़ रुपये था, लेकिन ये अंतिम दिन तक 418 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ। कंपनी को 4768.88 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं। इनमें से रिटेल कैटेगरी में 2825.11 करोड़, जबकि अन्य कैटेगरी में 1796.85 करोड़ रुपये की बोलियां शामिल हैं।
Read more: Mahindra XUV400: इलेक्ट्रिक एसयूवी में 17.78 सेमी का इंफोटेनमेंट सिस्टम

10 रुपये की फेस वैल्यू
रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले कुल 1,024,800 शेयरों के लिए बोलियां मांगी थीं। ये एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू था और इसका प्राइस बैंड 117 रुपये था। इश्यू का लॉट साइज 1200 शेयरों का तय किया गया था और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक निवेशक को कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी थी और 1,40,000 रुपये का मिनिमम निवेश करना था, लेकिन 26 अगस्त तक बंद होने पर टार्गेट से कई गुना ऊपर निकलते हुए इस इश्यू को निवेशकों ने जबर्दस्त सब्सक्राइब्ड किया है। 12 करोड़ रुपये के इस एसएमई आईपीओ का सब्सक्राइब्ड करने में सबसे आगे रिटेल इन्वेस्टर्स रहे। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस कैटेगरी को करीब 496.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसके अलावा हाई नेटवर्थ कैटेगरी की बात करें, तो इसे 150 गुना और इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी को 12 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया है। इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर होगी और इसके लिए संभावित तारीख 29 अगस्त निर्धारित की गई है।

खरीद, बिक्री और डील का व्यवसाय
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कहा कि इस एसएमई आईपीओ की मांग इस क्षेत्र में उन्माद को उजागर करती है और कड़े नियमों की मांग करती है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल ने आईपीओ की आय का उपयोग अपने परिचालन के विस्तार के लिए करने की योजना बनाई है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दो नए शोरूम खोलना, ऋण चुकाना और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करना शामिल है। रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल ऑटोमोबाइल, मोटरकार, लॉरी, बस, वैन, मोटरसाइकिल, साइकिल-कार, मोटर, स्कूटर, आदि वाहनों की खरीद, बिक्री और डील के व्यवसाय में लगी हुई है।
Read more: TATA MOTORS: 2 मिलियन से ज्यादा एसयूवी दौड़ने का उत्सव

निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं
एक्सपर्ट का मानना है कि ओवर-सब्सक्रिप्शन जैसी स्थिति से निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं। आईपीओ में पैसा लगाने के बाद आपका पैसा बैंक अकाउंट में ही रहता है, बस वह आवंटन तक के लिए लॉक हो जाता है। इसका मतलब कि आपका पैसा कंपनी के पास या शेयर मार्केट में नहीं जाता। वह आपके अकाउंट में ही रहेगा और आपको उस पर ब्याज भी मिलेगा। अगर अलॉटमेंट में आपको शेयर मिल जाता है, तभी पैसे आपके अकाउंट से कटेंगे। अलॉटमेंट न होने की सूरत में लॉक-इन खत्म हो जाएगा और आप अपने पैसे का मनमुताबिक इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि, आपको जोखिम वाली कंपनियों में निवेश करने से बचना चाहिए और किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025