Ankita Lokhande: ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी जीते मुनव्वर
Ankita Lokhande: 28 जनवरी को हुए चर्चित और विवादित शो बिग बॉस ग्रैंड फिनाले में इस सीजन के विनर का खुलासा हो चूका है। इस सीजन के बिग बॉस की ट्रॉफी मुनव्वर फारुखी ने जीती है। वहीँ इस साल की विनर के रूप में अंकिता लोखंडे के फैंस उन्हें ही देख रहे थे। लेकिन ट्रॉफी किसी और को ले जाते देख उनके फैंस को खासा दुःख हुआ है। वहीँ दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर हारने के बाद Ankita Lokhande को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
Bigg Boss 17 का ग्रैंड फिनाले एपिसोड 28 जनवरी को प्रसारित किया गया था। ये एपिसोड काफी मनोरंजक रहा। पिछले तीन महीने से शो को देख रहे दर्शक इस धमाकेदार एपिसोड के लिए बहुत समय से इंतजार कर रहे थे। सभी दर्शक अपने पसंदीदा सदस्य को बिगबॉस की ट्रॉफी ले जाते हुए देखना चाहते थे। रविवार रात को प्रसारित हुआ ये फ़ाइनल एपिसोड कॉमेडी, नाच गाने आदि मनोरंजन से भरपूर रहा। और इसके साथ ही अंत में मुनव्वर फारुकी इस सीजन की विनर ट्रॉफी ले गए।
बता दें कि इस सीजन में बहुत से लोग अंकिता लोखंडे को विनर के रूप में देखना चाहते थे। जो अंकिता लोखंडे के फैंस थे उनके लिए ये देखना थोड़ा मुश्किल रहा होगा कि न सिर्फ उन्होंने ट्रॉफी गंवाई बल्कि ट्रॉफी की दावेदारी के लिए टॉप 3 में भी जगह नहीं बना पायी। जबकि इस सीजन के विजेता के तौर पर अंकिता, मुनव्वर और अभिषेक में से अधिकतर लोगों को अंकिता और अभिषेक की ज्यादा उम्मीद थी। हालाँकि बिगबॉस की ट्रॉफी मुनव्वर ले उड़े। इस बार न सिर्फ उन्होंने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीती बल्कि साथ में 50 लाख रुपयों का प्राइज और एक चमचमाती कार भी अपने नाम कर लिया।
Ankita Lokhande के एविक्शन के बाद का वीडियो आया सामने
बिगबॉस ग्रैंड फिनाले के दिन फाइनल घर से एविक्ट होने के बाद अंकिता का एक वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि घर से बाहर अंकिता अपनी कार की ओर बढ़ रही हैं जिसमें उनका मुंह उतरा हुआ है। बाहर निकलते ही वो रिपोर्टर और फैंस से घिर गयीं थी। वो मीडियाकर्मियों से बातचीत करने से भी बचती दिखी और सीधे जाकर अपनी कार में बैठ गयी। उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उनके साथ वीडियो में उनकी माँ भी दिखाई दे रही हैं।
वीडियो को लेकर फैंस का रिएक्शन
इस वीडियो को देखकर बहुत से लोगों ने कमेंट किया है। जिनमे से एक ने लिखा ‘ईगो हर्ट हुआ मैडम का’ साथ ही ‘फेक लड़की’ भी कहा । वहीँ एक अन्य यूज़र ने कहा कि ये इसलिए अपसेट है क्यूंकि मनारा से पहले बाहर आ गयी।’ एक अन्य यूज़र का कहना है कि ‘ ये मनारा से जलती है , मनारा की कन्फ्यूजिंग पर्सनालिटी है लेकिन वो कम से कम रियल तो है। मुझे उम्मीद है कि अंकिता जमीन से जुड़े रहना सीखेगी।’’ वहीँ एक यूज़र ने तो उन्हें ईर्ष्यालु महिला तक कह दिया और BB17 में सबसे खराब प्रतियोगियों में से एक बता दिया। इसी तरह और भी कमेंट्स हैं जिनमे अंकिता को हार के चलते ट्रोल किया गया है।
Read more: Lal salaam: जानिए रजनीकांत को संघी कहे जाने पर बेटी ऐश्वर्या ने क्या कहा
फैंस को हुई निराशा
अंकिता लोखंडे की हार से उनके फैंस को बहुत निराशा हुई है। सोशल मीडिया पर दिख रहे ट्रेंड के अनुसार तो ऐसा माना जा रहा था की अंकिता इस बार की विनर हो सकती हैं। नहीं तो कम से कम टॉप 2 कंटेस्टेंट्स में से एक तो जरूर होंगी। हालाँकि बावजूद इसके उन्हें टॉप 4 में ही बाहर कर दिया गया। इसके बाद टॉप 3 में मुनव्वर, अभिषेक और मनारा ने अपनी जगह बनाई। वहीँ मनारा टॉप 2 तक नहीं जा पायी और अंत में अभिषेक और मुनव्वर ही टॉप 2 सदस्य रहे।
- Bigg Boss: बेहद चर्चित और विवादित शो बिग बॉस की काली हकीकत - February 17, 2024
- Women Reservation: महिला आरक्षण अच्छा है या बुरा? - February 19, 2024
- जानिए आखिर क्यों Dharmendra की मां हुई उनसे गुस्सा और नौकरों से कहा था- इसे गाली दो। पढ़िए पूरी खबर - January 31, 2024