Lal salaam: जानिए लाल सलाम के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान रजनीकांत के बारे में उनकी बेटी ने क्या कहा
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सलाम’ को लेकर खूब सुर्खिया बटोर रहे हैं। हाल ही में उनके फिल्म का ऑडियो लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमे रजनीकांत की बेटी और फिल्म की निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत भी शामिल थीं। उन्होंने अपने पिता का समर्थन करते हुए कहा कि उनके पिता रजनीकांत बिलकुल भी संघी नहीं हैं। 26 जनवरी को चेन्नई में हुए इस कार्यक्रम में ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर उनके पिता को ‘संघी’ कह दिए जाने की बात कही थी, जब ऐश्वर्या ने मंच पर अपने पिता और फिल्म के बारे में बात की तो रजनीकांत की आंखों में आंसू आ गए।
चेन्नई के श्री साईराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ‘लाल सलाम’ का ऑडियो लॉन्च 26 जनवरी को हुआ था। कार्यक्रम के दौरान ऐश्वर्या रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर उनके पिता पर हुए व्यक्तिगत हमलों के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा, ‘आमतौर पर में सोशल मीडिया से दूर रहती हूं, लेकिन मेरी टीम अक्सर मुझे बताती रहती है कि सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है और कुछ पोस्ट भी दिखाती रहती है।
उन्हें देखकर मुझे काफी अफ़सोस होता हैं। आखिर हम भी इंसान हैं। हाल ही में कई लोग मेरे पिता को फोन करते हैं और उनको कहते हैं कि वे एक संघी हैं। मुझे इसका मतलब पता नहीं था। मैंने फिर किसी से पूछा कि संघी का क्या मतलब है और उन्होंने मुझे बताया कि जो लोग किसी विशेष राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं, उन्हें ही संघी कहा जाता है।’
आगे बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा, ‘मैं यहां यह स्पष्ट करना चाहूंगी कि रजनीकांत जी बिलकुल भी संघी नहीं हैं। अगर वे संघी होते तो ‘लाल सलाम’ जैसी फिल्म कभी नहीं करते।’ यह सुनकर रजनीकांत की आंखों से आंसू बहने लगे। रजनीकांत के प्रशंसक ऐश्वर्या का भाषण सुनकर बहुत खुश हुए। ऐश्वर्या ने यह भी बताया कि शुरुआत में इस फिल्म को करना काफ़ी मुश्किल था, क्योंकि कोई भी निर्माता इस फ़िल्म के लिए आगे नहीं आए। ऐश्वर्या ने बताया कि उन्होंने अपने पिता से फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कहने के बारे में भी कभी नहीं सोचा था।
Read more: Bangalore Missing Boy: 100 रुपये में 3 शहरों का सफर, 6वीं के छात्र ने दिया चकमा
ऐश्वर्या ने कहा, ‘जब मेरे पिता ने स्क्रिप्ट सुनी तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या में मोइदीन भाई की भूमिका खुद निभा सकता हू। मैं शुरू में बहुत झिझक रही थी। क्योकि मुझे लगता है कि उनकी बेटी होने के नाते मुझे कभी भी उनकी विरासत को धूमिल करने का कोई अधिकार नहीं है।
इसलिए मैंने उनके बारे में कभी नहीं सोचा था। इस भूमिका के लिए जब तक कि उन्होंने खुद मुझे सामने से सुझाव नहीं दिया।’ साथ ही ऐश्वर्या ने शूटिंग के दौरान रजनीकांत का अपने बेटे की तरह अच्छे से ख्याल रखने के लिए सेनजी, तिरुवन्नामलाई और पांडिचेरी के लोगों को भी धन्यवाद दिया। इसके बाद ऐश्वर्या अपने पिता को धन्यवाद देते हुए कहती है कि ‘लाल सलाम’ एक संवेदनशील विषय पर आधारित है और केवल मानवता वाला व्यक्ति ही इसे करने के लिए तैयार हो सकता हैं।
अब बात करें फिल्म की तो ‘लाल सलाम’ एक स्पोर्ट्स पर आधारित ड्रामा है, जिसमें अभिनेता रजनीकांत एक विस्तारित कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं। ‘लाल सलाम’ ऐश्वर्या रजनीकांत के द्वारा निर्देशित और लाइका प्रोडक्शंस के सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित की गई है। वहीं बात करें रिलीज होने की तारीख की तो ‘लाल सलाम’ 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- White bread vs Brown bread: ब्राउन ब्रेड ज्यादा हेल्दी है या फिर व्हाइट ब्रेड? - February 17, 2024
- Hyundai CRETA: जानिए मिडसाइज एसयूवी की बंपर सेल के बारे में और आज ही घर लाये अपनी मन पसंद कार - February 14, 2024
- Hiroshima and Nagasaki: हिरोशिमा और नागासाकी पर क्यों हुआ परमाणु हमला, अमेरिका ने जापान को क्यों नष्ट किया? - February 14, 2024