Ram Lalla Pran Pratishtha: गर्भगृह में जाने से पूर्व सरयू में स्नान कर, पवित्र जल लेकर जाएंगे पीएम मोदी
Ram Lalla Pran Pratishtha : 22 जनवरी 2024 को होने वाले भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन (Ram Lalla Pran Pratishtha) से पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरयू नदी में स्नान करेंगे। इसके साथ ही वो पवित्र सरयू नदी से जल लेकर राम मंदिर तक पैदल जाएंगे। मिल रही जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री हनुमान गढ़ी के साथ ही साथ माता सीता की कुलदेवी देवकाली मंदिर में भी दर्शन हेतु जा सकते हैं। हालाँकि इस विचार पर निर्णय अभी बाकी है। और ऐसी सम्भावना भी जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से एक दिवस पूर्व अयोध्या पहुँच जाएंगे।
Ram Lalla Pran Pratishtha
रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को सुनिश्चित की गयी है। जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति निर्धारित है। और इसके अलावा पीएम जगदगुरु रामभद्राचार्य के अमृत जन्मोत्सव व रामचरित मानस प्रवचन में भी शामिल होंगे।
बताते चलें कि पीएम मोदी के अयोध्या दौरे से संबंधित कुछ अन्य कार्यक्रमों को भी जोड़े जाने की सम्भावना है। अभी इस बारे में विचार किया जा रहा है और जब तक इस संबंध में एसपीजी की ओर से हरी झंडी नहीं मिल जाती तब तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। बता दें कि भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समेत प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एसपीजी के साथ अभी इस संबंध में बातचीत चल रही हैं।
माँ सीता की कुलदेवी के मंदिर भी जा सकते हैं पीएम मोदी
रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हेतु पीएम मोदी की अयोध्या प्रवास के दौरान उनके निर्धारित कार्यक्रमों में कुछ अन्य कार्यक्रम भी जोड़े जा सकते हैं। हालाँकि इनकी अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है। दरअसल 22 जनवरी की सुबह सरयू में स्नान के पश्चात कलश में जल भरके पीएम मोदी राम पथ से भक्ति पथ होते हुए राम मंदिर तक जाएंगे। बता दें कि हनुमान गढ़ी भक्ति पथ पर ही स्थित है। जहाँ पीएम मोदी राम मंदिर में प्रवेश पूर्व हनुमंत लला के दर्शन करेंगे।
इस वक्त एसपीजी और प्रशासन के बीच राम जन्मभूमि पथ की दूरी अधिक होने के संबंध में ही बातचीत चल रही है। और ऐस स्थिति में भक्ति पथ को ही पीएम मोदी का रूट निर्धारित किया जाए। इसी पथ पर सीता माता की कुलदेवी छोटी देवकाली मंदिर भी स्थित है। और इस मंदिर की महत्ता को देखते हुए ये सम्भावना है कि प्रधानमंत्री यहाँ भी दर्शन-पूजन हेतु आ सकते हैं।
- Bigg Boss: बेहद चर्चित और विवादित शो बिग बॉस की काली हकीकत - February 17, 2024
- Women Reservation: महिला आरक्षण अच्छा है या बुरा? - February 19, 2024
- जानिए आखिर क्यों Dharmendra की मां हुई उनसे गुस्सा और नौकरों से कहा था- इसे गाली दो। पढ़िए पूरी खबर - January 31, 2024