Google Pixel 8 & 8 Pro: जानिये नए मिंट ग्रीन कलर में लांच किये गए फ़ोन की कीमत
Google Pixel 8 & 8 Pro: गूगल ने हाल ही में अपने दो फ़ोन Google Pixel 8 & 8 Pro को अब नए रंग में पेश किया है। यूज़र्स अब गूगल के पिक्सेल सीरीज को नए मिंट ग्रीन (Mint Green) कलर में खरीद सकेंगे। गूगल द्वारा इन दोनों ही फ़ोन को नए कलर में लांच कर दिया गया है, जिसे अब नए कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है।
128GB स्टोरेज वेरिएंट ही खरीद सकते हैं
गूगल ने पिक्सेल सीरीज के दोनों फ़ोन को मिंट ग्रीन कलर में लॉन्च कर दिया है। हालंकि इस बारे में यूज़र्स को जानकारों दे दें कि अभी यूज़र्स दोनों फ़ोन में से ये फिलहाल Pixel Series के 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन को ही खरीद सकेंगे।
पहले से मार्किट में उपलब्ध हैं ये कलर
यूज़र्स को बता दें कि कम्पनी ने Pixel Series के फ़ोन Google Pixel 8 & 8 Pro पिछले वर्ष 2023 के अक्टूबर में लांच किया गया था। जिनमे से दोनों ही फ़ोन को अलग अलग अलग रंगों में लांच किया गया था।
- Google Pixel 8 : Google Pixel 8 को पहले तीन अलग अलग रंगों में लांच जा चूका है। ये रंग हैं – Obsidian, Hazel और Rose कलर।
- Pixel 8 Pro : Pixel 8 Pro को भी तीन रंगों में लांच किया गया था। Obsidian, Bay और Porcelain रंग में।
यहाँ से करें खरीद
यदि आप भी गूगल पिक्सेल सीरीज के मिंट कलर फ़ोन में से खरीद करना चाहते हैं तो आप को इसके लिए Google Store पर जाना होगा। इसके अतरिक्त आप इन फ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart के माध्यम से भी खरीद सकते हैं। हालाँकि बता दें कि अभी इसके लिए थोड़ा और वक्त लगेगा। कुछ समय बाद आप इनकी खरीददारी कर सकते हैं।
Read more: OnePlus 12 Series: वनप्लस 12 सीरीज हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
जानिए कितनी है कीमत ?
भारत में लांच हुए Pixel Series के मिंट ग्रीन कलर के फ़ोन की कीमत भी वही है जो पहले थी। यानी की इसमें कोई नया बदलाव नहीं किया है। आप इन्हे पहले वाले प्राइस पर ही ले सकते हैं। Google Pixel 8 सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं। जिनकी कीमत आप आगे देख सकते हैं –
- भारत में Google Pixel 8 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये है
- वहीँ 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये है।
- Google Pixel 8 Pro को एकमात्र 12GB+128GB वेरिएंट में उतारा गया है, जिसकी कीमत 1,06,999 रुपये है।
- Bigg Boss: बेहद चर्चित और विवादित शो बिग बॉस की काली हकीकत - February 17, 2024
- Women Reservation: महिला आरक्षण अच्छा है या बुरा? - February 19, 2024
- जानिए आखिर क्यों Dharmendra की मां हुई उनसे गुस्सा और नौकरों से कहा था- इसे गाली दो। पढ़िए पूरी खबर - January 31, 2024