Ira Khan-Nupur Shikhare Honeymoon: आयरा खान ने शेयर की पति संग खास पलों की तस्वीरें
Ira Khan-Nupur Shikhare Honeymoon: अभी हाल ही में आमिर खान की लाडली आयरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग शादी की है। बता दें कि कपल ने पहले मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी इसके बाद उन्होंने उदयपुर में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में क्रिश्चियन वेडिंग की थी। इतना ही नहीं इसके बाद आमिर खान ने मुंबई में 13 जनवरी को बेटी की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की थी।
लेकिन अब फाइनली न्यूली वेड कपल अपने हनीमून के लिए रवाना हो चुका है। तो चलिए यहां जानते हैं आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने हसबैंड नूपुर संग हनीमून के लिए कहां गई हैं?
हनीमून के लिए कहां रवाना हुए हैं न्यूली वेड कपल
कई दिनो तक अपनी शादी का जश्न मनाने के बाद अब फाइनली आयरा खान और नूपुर शिखरे अपने हनीमून के लिए रवाना हो गए। बता दें कि ये जोड़ी अपने हनीमून के लिए बाली पहुंचे हैं। बता दें आयरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर कर अपने हनीमून की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “वह और नूपुर ऑन देयर वे हैं और एक साथ इमिग्रेशन लाइन से होकर गुजरे।
बता दें कि आयरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एयरपोर्ट से नूपुर के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं एक तस्वीर में वे एयरपोर्ट के लाउंज में सेल्फी के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में, दोनों को अपने हनीमून के लिए बाली के लिए उड़ान भरते समय प्लेन में ड्रिंक एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है इस दौरान आयरा ने ग्रे टॉप के ऊपर ग्रे जैकेट पहनी हुई है वहीं नूपुर ने ब्लू सेंडो के ऊपर ब्लैक जैकेट पेयर किया हुआ था।
पहले की कोर्ट मैरिज फिर की क्रिश्चियन वेडिंग
आपको बता दें आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान ने बुधवार, 10 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे के साथ उदयपुर में क्रिश्चियन वेडिंग कर हर किसी को हैरान कर दिया था। इससे पहले कपल ने हटकर अंदाज में 3 जनवरी को मुंबई में एक रजिस्टर्ड मैरिज की थी। कपल की शादी की इनसाइड वीडियो और तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं।
Read more: Bigg Boss 17: क्या सलमान खान के शो में फिर वापसी करेंगे अभिषेक कुमार
आयरा और नूपुर वर्क फ्रंट
बता दें कि आयरा खान अगात्सु फाउंडेशन की फाउंडर और सीईओ हैं, जो मेंटल हेल्थ हेल्प के लिए डेडिकेटेड ऑर्गेनाइजेशन है। वहीं, नूपुर शिखरे एक फिटनेस कोच, कंसलटेंट और एथलीट हैं इस जोड़ी की पहली मुलाकात तब हुई जब नूपुर आमिर को एक शूट के लिए ट्रेनिंग देने आए थे। लॉकडाउन के दौरान नूपुर और आयरा नजदीक आए और फिर इनकी लव स्टोरी शुरू हो गई।
- White bread vs Brown bread: ब्राउन ब्रेड ज्यादा हेल्दी है या फिर व्हाइट ब्रेड? - February 17, 2024
- Hyundai CRETA: जानिए मिडसाइज एसयूवी की बंपर सेल के बारे में और आज ही घर लाये अपनी मन पसंद कार - February 14, 2024
- Hiroshima and Nagasaki: हिरोशिमा और नागासाकी पर क्यों हुआ परमाणु हमला, अमेरिका ने जापान को क्यों नष्ट किया? - February 14, 2024