TOP 5 YouTubers: टॉप में गौरव चौधरी, 45 मिलियन डॉलर की है संपत्ति
डिजिटल दौर में अब कमाई के साधन भी बदल गए हैं। सोशल मीडिया जिस तरह से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है, उसने कमाई के भी अच्छे अवसर लोगों को दिए हैं। फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म अब लोगों के लिए अच्छी कमाई का जरिया हैं। यहां वीडियो व्लॉगर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। यही वजह है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता लोगों में काफी बढ़ रही है और लोग इसे भी बतौर करियर देख रहे हैं। भारत में भी बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए कमाई कर रहे हैं। आज हम बात करेंगे भारत में यूट्यूब के जरिए सबसे अधिक कमाई करने वाले यूट्यूबर्स की।
23.4 मिलियन फॉलोवर हैं टेक्निकल गुरुजी के
गौरव चौधरी उर्फ टेक्निकल गुरुजी कमाई के मामले में टॉप 5 यूट्यूबर्स में पहले नंबर पर है। इनके यूट्यूब पर 22.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और इनकी नेटवर्थ 45 मिलियन डॉलर है. यूट्यूब के अलावा गौरव चौधरी के दुंबई में कई दूसरे बिजनेस भी है। मोबाइल फोन और गैजेट का रिव्यू करने वाले गौरव चौधरी जिन्हें लोग यूट्यूब पर टेक्निकल गुरुजी के नाम से जानते हैं, जो अपनी पंचलाइन आइए शुरू करते हैं के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं।
टेक्निकल गुरूजी की बात करें तो यूट्यूब पर वो 4522 वीडियो अभी तक यूट्यूब पर अपलोड कर चुके हैं। 30 साल के गौरव चौधरी यूएई में रहते हैं और यहीं से व्लॉगिंग करते हैं। फोर्ब्स इंडिया की 30 साल की उम्र के अंदर सबसे अधिक कमाई करने वालों की लिस्ट में इनका नाम सबसे पहले आता है। उनकी कुल संपत्ति तकरीबन 45 मिलियन डॉलर है।
24.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं अमित भडाना के
अपने ठेठ अंदाज के लिए जाने जाने वाले अमित भड़ाना के यूट्यूब पर 24.1 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इनकी नेटवर्थ 5.7 मिलियन डॉलर है। ये टॉप 5 सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। महज 27 साल के अमित भडाना यूट्यूब पर अपने देसी अंदाज वाले वीडियो के लिए काफी लोकप्रिय हैं।
उन्होंने 24 अक्टूबर 2012 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, लेकिन पूरी तरह से वीडियो 2017 में पोस्ट करना शुरू किया। उनके कई वीडियो काफी लोकप्रिय हुए हैं। उनके कुल 24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनकी संपत्ति 5.7 मिलियन डॉलर यानि 44 करोड़ के आस-पास है।
30.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं आशीष चंचलानी के
मल्टीपल करेक्टर निभाने वाले आशीष चंचलानी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। यूट्यूब पर इनके 28.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स है और इनकी नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर है. आशीष अपने जोक और हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं। आशीष चंचलानी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय चेहरा हैं।
उनके मजाकिया वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं। यूट्यूब पर अपने वीडियो से उन्होंने लोगों के बीच अपनी जगह बनाई है। आशीष चंचलानी वाइन्स के नाम से उनका चैनल है, जिसमे तकरीबन 28.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनकी महीने की कमाई 1.15 लाख से 1.80 लाख मिलियन डॉलर है।
26.4 मिलियन सब्सक्राइबर ‘बीबी की वाइन्स के’
सबसे ज्यादा कमाई के मामले में चौथे नंबर पर भुवन बाम है, इनके यूट्यूब पर 25.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इनकी नेटवर्थ 4 मिलियन डॉलर है। भुवन ने हाल ही में एक वेबसीरीज में काम किया है, जिसका नाम ताजा खबर है और ये ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल रही थी। बीबी की वाइन्स के नाम से लोकप्रिय यूट्यूब चैनल को भुवन बाम चलाते हैं। उन्होंने 2015 में इस चैनल को शुरू किया था।
बहुत ही कम समय में उन्होंने अपने मजाकिया वीडियो से लोगों के बीच लोकप्रियता बटोरी। यूट्यूब चैनल पर उनके 25.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। बिजनेस कनेक्ट इंडिया के अनुसार उनकी कुल संपत्ति तकरीबन 3 मिलियन डॉलर यानि लगभग 25 करोड़ रुपए है।
Read more: Singer Rashid Khan: चला गया ‘तोरे बिना मोहे चैन’ गाने वाला
26 करोड़ की संपत्ति है Carryminati के पास
टॉप 5 इंडियन यूट्यूबर्स की लिस्ट में पांचवे नंबर पर अजय नागर उर्फ Carryminati है. जिनके 36.9 मिलियन सब्सक्राइबर है और इनकी नेटवर्थ 4 मिलियन डॉलर है। अपने रोस्टिंग वीडियो से लोगों के बीच लोकप्रिय हुए कैरिमिनाटी को लोग काफी पसंद करते हैं। यूट्यूब पर उनके बड़ी संख्या में फॉलोवर हैं।
कैरिमिनाटी के यूट्यूब पर दो चैनल हैं, जिसमे से एक चैनल कैरिमिनाटी लाइव गेमिंग के लिए है, यहां वह गेम्स को लाइव स्ट्रीम करते हैं, जबकि कैरिमिनाटी पर वह मनोरंजक वीडियो डालते हैं। उनके तकरीबन 35 मिलियन सब्सक्राइबर हैं जबकि दूसरे चैनल पर 36.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 26 करोड़ रुपए है।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025