Year End 2023: साल 2023 ने बदली इन 4 सितारों की तकदीर
Year End 2023 : कब किसके साथ कौन सा चमत्कार हो जाए कोई नहीं जानता, इसलिए कहा जाता है मनुष्य का काम है कर्म करना और मेहनत करना। आज हम बात कर रहे है बॉलीवुड सितारों की। ये बात तो हम सभी लोग जानते है कि हर शुक्रवार को कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है जिसके साथ हर शुक्रवार किसी न किसी सितारें की तकदीर बदल जाती है। कोई फर्श से अर्श पर पहुंच जाता है तो कई अर्श से फर्श पर आ जाता है। अगर हम साल 2023 की बात करें तो साल 2023 अपने अंतिम चरण पर है अगर हम इस साल को फ़िल्मी दुनिया की नजर से देखें तो इस मामले में साल 2023 काफी अहम रहा है। इस साल ने कुछ सितारों की तकदीर बदली दी है।
कुछ बॉलीवुड सितारें जो लम्बे समय से बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रहे थे और उनमे से कई तो ऐसे थे जो चुप्पी साध कर घर ही बैठ गए थे लेकिन अब उनका सिक्का चल निकला है और बॉक्स ऑफिस पर जनता ने उनकी फिल्मों को जादू की झप्पी दे दी है। जिसके बाद इन सितारों के हौसले बुलंद हो गए। इस लिस्ट में सनी देओल और शाहरुख खान का नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं। तो चलिए जानते है किस तरह इन सितारों ने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर और फिर बन बैठे हरदिलअजीज।
साल 2023 ने बदली इन सितारों की तकदीर
सनी देओल: साल 2023 सनी देओल के फिल्मी करियर के लिए किसी जादू की झप्पी से कम नहीं रहा। अगर हम सनी देओल के फिल्मी करियर की बात करें तो 2001 में आई उनकी फिल्म ‘इंडियन‘ के बाद उनकी 32 फिल्में आईं लेकिन एक भी हिट नहीं हुईं लेकिन इस साल उनकी फिल्म ‘गदर 2′ रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस ही हिला डाला। इस फिल्म ने करीब 550 करोड़ की कमाई की।
बॉबी देओल: इस लिस्ट में सनी देओल के भाई बॉबी देओल भी शामिल है अगर हम बॉबी देओल के फिल्मी करियर की बात करें तो इनका फिल्मी करियर 28 साल का है लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में चल नहीं पाई। लेकिन अभी 1दिसंबर को उनकी फिल्म ‘एनिमल‘ रिलीज हुई जिसने सबकुछ ही बदल दिया। फिल्म में उनके सिर्फ 10 मिनट के रोल ने ही पूरी महफिल लूट ली।
आयुष्मान खुराना: ऐसे तो आयुष्मान खुराना की ज्यादातर फिल्में अच्छी ही होती है लेकिन कुछ समय से आयुष्मान खुराना की फिल्में भी लगातार फ्लॉप ही हो रही थी लेकिन इस साल उनकी ‘ड्रीम गर्ल 2′ रिलीज हुई और इसने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कमाई की आंधी के बीच भी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 104.90 करोड़़ कमाए।
शाहरुख खान: इस लिस्ट में एक नाम बॉलीवुड के किंग खान का है जो 2018 से फिल्मों से दूर थे लेकिन साल 2023 उनके लिए ब्लॉकबस्टर रहा। इस साल उनकी पहली फिल्म ‘पठान‘ ने दुनियाभर में हजार करोड़ से ज्यादा कमाए और इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म ‘जवान‘ भी सुपर–डुपर हिट रही और जमकर कमाई की।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025