AAP vs Congress: एक था जोकर’ तो देखी होगी आपने?
AAP vs Congress: ‘इंडिया’ गठबंधन की प्रमुख पार्टियां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि कांग्रेस पंजाब और दिल्ली में अपनी जमीन खो रही है। इसके बाद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा ने कहा कि ‘आप’ और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली दोनों सरकारें एक जैसी हैं, क्योंकि वे दोनों ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का सपना देखते हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस ने मान की ‘एक थी कांग्रेस’ वाली टिप्पणी पर पलटवार करते हुए पंजाब सीएम को ‘एक था जोकर’ करार दे दिया।
इतिहास बन चुकी है विपक्षी पार्टी
चंडीगढ़ में मान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी पंजाब और दिल्ली में इतिहास बन चुकी है। जब मान से पंजाब के कांग्रेस नेताओं की आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर अनिच्छा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पंजाब और दिल्ली में माताएं अपने बच्चों को दुनिया की सबसे छोटी कहानी सुना सकती हैं- एक थी कांग्रेस।।।’ हालंकि, मान ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए ‘इंडिया’ के तहत कांग्रेस के साथ गठबंधन जरूरी है।
दोनों मुंह की खाएंगे
मान के इस बयान पर कांग्रेस ने जोरदार पलटवार किया। खेड़ा ने ‘एक्स’ पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘आप’ के और मोदी के विचार कितने मिलते हैं!! दोनों का सपना कांग्रेस मुक्त भारत का है। दोनों मुंह की खाएंगे। वैसे एक भोजपुरी पिक्चर का नाम है ‘एक था जोकर’। आपने तो देखी होगी?
आलाकमान जरूर संज्ञान लेगा
आम आदमी पार्टी को कांग्रेस से इतने तीखे पलटवार की उम्मीद नहीं थी और इसी वजह से पवन खेड़ा का बयान सामने आने के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता सीधे तौर पर कहने लगे कि कांग्रेस के नेताओं के इसी तरह के बयानों की वजह से ही कांग्रेस का आज ये हाल है और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। पंजाब में आम आदमी पार्टी के चीफ स्पोक्सपर्सन मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि जिस तरह के बिलो द बेल्ट बयान कांग्रेस के नेताओं के द्वारा आम आदमी पार्टी के नेताओं और खासतौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए दिए जा रहे हैं उस पर उनका आलाकमान जरूर संज्ञान लेगा और आने वाली इंडिया एलायंस की बैठकों में ये मुद्दा जरूर उठाया जाएगा।
बीजेपी की बी टीम तो नहीं है – कांग्रेस
भगवंत मान के कांग्रेस को लेकर दिए गए बयान पर पंजाब में पहले से ही आम आदमी पार्टी के साथ जाने का विरोध कर रहे पंजाब कांग्रेस के नेता नाराज हो गए हैं। पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता और विधायक परगट सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि जिस तरह के बयान देने से पहले भगवंत मान को अपनी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से पूछ लेना चाहिए जोकि इंडिया अलायंस के तहत गठबंधन के प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनकी ही पार्टी के नेता कांग्रेस को लेकर ठीक वैसे ही बयान दे रहे हैं जैसे कि बीजेपी के नेता देते हैं और इसी बात से कई बार ये संकेत मिलते हैं कि कहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी की बी टीम तो नहीं है जैसा कि पहले भी आरोप लगाते रहे हैं।
पंजाब आने की तैयारी कर रहे खड़गे
इंडिया अलायंस की बैठक में जहां बातचीत सीटों के बंटवारे पर पहुंचने वाली है तो वहीं अभी भी कुछ राज्य जिनमें खासतौर पर पंजाब है वहां पर दोनों ही पार्टी के नेता जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी वजह से पंजाब कांग्रेस के नेताओं को शांत करने के लिए जल्द ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पंजाब आने की तैयारी कर रहे हैं ताकि ये विवाद जल्द से जल्द सुलझे नहीं तो इंडिया अलायंस की नींव के लिए एक बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा।
पंजाब में धरना प्रदर्शन क्यों ?
वहीं कांग्रेस नेता उदित राज ने भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद उनके द्वारा छोड़ी गई लोकसभा सीट से वो खुद ही हार गए थे। उदित राज ने कहा कि उनके कहने से क्या होता है, जिस दिन से वो मुख्यमंत्री बने हैं, पूरे पंजाब में धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। ये तो वक्त ही बताएगा कि एक थी कांग्रेस या एक थी आम आदमी पार्टी।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025