Aliens-America Relation: US में आम लोगों के बीच लोकप्रिय है एलियंस की रहस्यमयी कहानियां
अपनी-अपनी तरह से अमेरिका में एलियंस से मिलने, उनसे मुठभेड़ करने और उनसे नजदीक से मुलाकात करने की कई दर्जन कहानियां हैं। दूसरे ग्रह के लोगों से मिलने वाले, उनके साथ संवाद करने वाले और उनसे मार खाने वाले या मारपीट करने वाले, न सिर्फ कई लोग जिंदा हैं बल्कि पूरे दावे के साथ इस ब्रह्मांड में किसी और ग्रह में भी इंसानों के होने पर विश्वास करते हैं। अमेरिका में आज भी हर साल सैकड़ों कहानियां एलियंस को लेकर छपती हैं। बड़ी संख्या में अमेरिकियों को लगता है कि एलियंस का अमेरिका के साथ कोई सीधा संपर्क या गुपचुप रिश्ता है।
ये तमाम कहानियां, अफवाहें और इन्हें तथ्यों के रूप में पेश करने वाले लोग अचानक बहुत मुखर हो गए हैं। जब से अमेरिका में कई संदिग्ध उड़ने वाली चीजें मिली हैं, आने वाले दिनों में यह सब देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिकी सरकार इन संदिग्ध चीजों से कैसे निपटती है। वहीं, दूसरी ओर रहस्यमयी कथानकों पर फिल्में बनाने के मामले में हॉलीवुड बहुत माहिर है। इसलिए अब तक हॉलीवुड में दूसरे ग्रहों से आने वाले ऐसे लोगों पर एक दर्जन से ज्यादा फिल्में बन चुकी हैं। पिछली सदी के 80 दशक में आयी स्टीवेन स्पील बर्ग की फिल्म ‘ईटी’ इस श्रृंखला की शुरुआती फिल्म थी।
इसी ने न सिर्फ बाद की फिल्मों का एक सिलसिला शुरू किया बल्कि पूरी दुनिया में दूसरे ग्रहों से आने वाले अजनबी एलियंस की एक अनुमानित रूपरेखा भी प्रस्तुत की। ईटी से प्रेरित होकर पूरी दुनिया में फिल्में बनीं और अमेरिका में तो जिस तरह से आम लोगों के बीच गन कल्चर बहुत लोकप्रिय है उसी तरह से यहां एलियंस की रहस्यमयी कहानियां भी बहुत चाव से सुनी और सुनायी जाती हैं।
गुब्बारे देख मचा हड़कंप
पिछले साल पहली बार अमेरिका के मोंटाना शहर के ऊपर करीब 40 हजार फीट पर उड़ रहे एक चीनी गुब्बारे को देखा गया था। इसे हवाई जहाज के कुछ पायलटों ने देखा था और देखते ही पूरे अमेरिका में हड़कंप मच गया था। राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश के बाद अमेरिकी वायु सेना ने कैरोलिना तट के पास एफ-22 फाइटर जेट के जरिये इसे मार गिराया था। इसके बाद अमेरिका और चीन के बीच जासूसी के आरोप-प्रत्यारोप चले और यह मामला ठंडा होता कि इसके पहले ही अमेरिका के आसमान में एक के बाद एक उड़ रहीं संदिग्ध चीजें दिखने लगीं।
Read more: Land for Job Scam Case: कल ही हुए लालू प्रसाद यादव बिहार सरकार से बेदखल,आज होगी ED की पूछताछ
इन्हें अमेरिका ने भले ही अपनी एडवांस मिसाइलों के जरिये बार-बार मार गिराया है लेकिन आम लोगों से लेकर सुरक्षा विशेषज्ञों तक में यह उलझन पैदा हो गई है कि ये क्या चीजें हैं जो अमेरिका के आसमान में उड़ रही हैं? क्या ये अलग अलग शक्ल वाले जासूसी गुब्बारे हैं या फिर हमेशा विश्वास और संदेह में लिपटे रहे दूसरे ग्रह के लोग यानी एलियन हैं?
अलस्का के ऊपर UFO देखा गया
वहीं पिछले साल ही अमेरिका में अलस्का के ऊपर एक संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (यूएफओ) देखा गया। इसे भी अमेरिकन एयरफोर्स के एफ-22 रैप्टर फाइटर ने मार गिराया। कहानी यही खत्म नहीं हुई। तुरंत ही न सिर्फ एक और ऐसी ही संदिग्ध चीज अमेरिकी आसमान में उड़ती देखी गई बल्कि कनाडा में भी ऐसा ही संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट दिखने को मिला। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक यानी 14 फरवरी, 2023 तक अमेरिका और कनाडा में ऐसे 5 संदिग्ध उड़ती हुई चीजें देखी जा चुकी थीं।
इनमें चार अमेरिका में देखीं और उड़ायी गईं तो एक कनाडा में भी दिखी और उसे भी एडवांस मिसाइल से मार गिराया गया। हालांकि यह भी एक डरावना संयोग ही है कि इनमें से किसी भी मार गिरायी गई संदिग्ध उड़ने वाली चीज का मलबा अभी तक अमेरिकी वैज्ञानिकों के हाथ नहीं लगा। खुद को दुनिया का सबसे ताकतवर देश कहने वाला अमेरिका इन संदिग्ध तस्वीरों से हिला हुआ है। आम लोगों को तो छोड़िये अमेरिकी सुरक्षा विशेषज्ञ भी ताकतवर ढंग से यह नहीं कह पा रहे कि यह सब चीन का जासूसी जाल है।
कनाडा में भी नजर आया फ्लाइंग ऑब्जेक्ट
13 फरवरी, 2023 को अमेरिका ने जब चौथी ऐसी संदिग्ध उड़ान भरने वाली चीज को मार गिराया तो इससे न सिर्फ अमेरिका के आम लोगों में बल्कि तमाम सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के अंदर भी सवालों का तूफान खड़ा हो गया कि आखिर अमेरिका के आसमान में मंडरा रहीं ये उड़ने वाली चीजें हैं क्या? अमेरिका और कनाडा में दिखीं इन उड़ती हुई चीजों को लेकर अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी के मुताबिक एक्सपर्ट समझ नहीं पा रहे कि ये क्या हैं क्योंकि 40 हजार फीट की ऊंचाई पर कोई सामान्य चीज तो उड़ नहीं सकती और वह भी जिसकी रफ्तार 64 किलोमीटर प्रति घंटे हो। इसलिए आज की तारीख में अमेरिका में तमाम सिक्योरिटी एक्सपर्ट से लेकर आम लोगों तक के होंठों पर ऐसी कहानियों की भरमार है जो अपने साथ कई-कई रहस्य कथाएं लेकर चल रही हैं।
Read more: HCS Exam 2024 : हरियाणा में खुले सरकारी नौकरी के द्वार, 174 पद रिक्त
अमेरिका की तरह ही 11 फरवरी, 2023 को कनाडा में भी ऐसा ही एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट नजर आया। कनाडा के यूकॉन प्रांत में सिलेंड्रिकल आकार का यह ऑब्जेक्ट भी अमेरिका के जेट एफ-22 फाइटर से मार गिराया गया। इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने न सिर्फ अपनी कैबिनेट के साथ मीटिंग की बल्कि राष्ट्रपति बाइडेन से फोन पर काफी लम्बी बात भी की।
दूसरे ग्रह के प्राणियों की बुरी नजर
अमेरिका में 12 फरवरी 2023 की देर रात एक और ऐसी ही चीज देखने को मिली जिसे अमेरिकी लड़ाकू जहाज ने रात 2 बजकर 42 मिनट पर मार गिराया। यह जमीन से 20 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी। इसलिए सिविल एविएशन के लिए खतरा थी। इसके मलबे के भी रिहायशी इलाकों में गिरने की आशंका थी। इसलिए इसे आनन-फानन में तब मार गिराया गय जब यह रिहायशी इलाकों से दूर थी। एक हफ्ते के अंदर चार जगहों पर आसमान में इन रहस्यमयी उड़ने वाली चीजों को देखकर अमेरिका में एक बार फिर से लोगों की जुबान पर यह विश्वास लौट आया है कि अमेरिका के आसमान में मंडरा रहे ये कोई और नहीं बल्कि दूसरे ग्रहों से आने वाले एलियंस हैं। पिछली सदी की शुरुआत से ही अमेरिका में यह बार-बार किस्सा उठता रहा है कि उस पर दूसरे ग्रह के प्राणियों की बुरी नजर है और वे अमेरिका के जरिये पूरी दुनिया पर हमला करने का मौका तलाश रहे हैं।
- Telecom Companies: टेलीकॉम कंपनियों पर बढ़ा फंड का दबाब - April 30, 2025
- Major Retirement Plans: रिटायरमेंट के बाद जिओ सुकून भरी जिंदगी - April 30, 2025
- Free Trade Agreement: भारत-ब्रिटेन एफटीए को लेकर उत्सुकता - April 30, 2025