Anil Vij – सैनी की ताजपोशी से नाराज हो गए थे
Anil Vij: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और अंबाला कैंट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक दिया है।रविवार को अनिल विज ने अंबाला कैंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर विधायक और मंत्री रहते हुए खुद के द्वारा करवाए गए काम गिनवाए। विज ने कहा, ‘सारे हरियाणा से लोग आ रहे हैं। मैं जहां-जहां गया, लोग कह रहे हैं कि आप सीनियर हो, सीएम क्यों नहीं बने? मैं उन लोगों की मांग पर अपनी सीनियोरिटी के दम पर मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा। पार्टी बनाती है या नहीं, यह उनका फैसला है।’
विज ने कहा- मैंने आज तक कोई पद नहीं मांगा, लेकिन आज दावा पेश कर रहा हूं। अगर पार्टी ने मुझे सीएम बना दिया तो मैं हरियाणा की तकदीर बदल दूंगा, तस्वीर बदल दूंगा। इसी साल हुए लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया था। सैनी की ताजपोशी से अनिल विज नाराज हो गए थे। उनकी नाराजगी कई मीटिंग्स में खुलकर नजर भी आई।
शाह ने मीटिंग ली थी
लगभग ढाई महीने पहले, 29 जून 2024 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पंचकूला में हरियाणा भाजपा के पदाधिकारियों और नेताओं की मीटिंग ली थी।तब शाह ने नायब सैनी के चेहरे पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी। सैनी को सीएम चेहरा अनाउंस किए जाने के बाद से ही हरियाणा के कई वरिष्ठ नेता अपनी-अपनी नाराजगी जताते रहे हैं।विज से पहले पिछले दिनों गुरुग्राम से पार्टी सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी सीएमकी कुर्सी के लिए अपना दावा पेश कर चुके हैं।
Read more: Supreme Court: वकीलों के झूठी दलीलों से नाराज सुप्राम कोर्ट
2014 में भी CM पद के दावेदार थे विज
अनिल विज हरियाणा भाजपा के वरिष्ठतम नेता है। वह अंबाला कैंट से 8 बार विधानसभा चुनाव लड़कर 6 बार विधायक बन चुके हैं।इस बार वह नौवीं दफा अंबाला कैंट से चुनाव मैदान में है।वर्ष 2014 की मोदी लहर में जबभाजपा ने पहली बार अपने बूते हरियाणा की 90 में से 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया थ तब अनिल विज, रामबिलास शर्मा और ओमप्रकाश धनखड़ सीएम बनने की दौड़ में थे।उस दौरान यह चर्चा भी रही कि भाजपा किसी जाट की बजाय पंजाबी चेहरे को मुख्यमंत्री बनाएगी।इससे विज की दावेदारी और प्रबल हो गई लेकिन उसके बाद भाजपा ने अचानक पंजाबी बिरादरी से ही आने वाले पहली बार के एमएलए मनोहर लाल खट्टर का नाम आगे कर दिया।खट्टर साढ़े 9 साल हरियाणा के सीएम रहे। अनिल विज उनके मंत्रिमंडल में पावरफुल मिनिस्टर थे।
सैनी के मंत्रिमंडल में था नाम
लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ समय पहले भाजपा ने सबको चौंका दिया। भाजपा ने हरियाणा में साढ़े 9 साल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस्तीफा दिलवा दिया। उनकी जगह पर अचानक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी को सीएम बनाया।तब चर्चा थी कि विज को कुर्सी मिल सकती है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।जब खट्टर ने इस्तीफा दिया तो विज भी उनके साथ थे। इसके बाद नए सीएम को चुनने के लिए मीटिंग हुई तो विज अचानक बीच में से बाहर आ गए। तब ये चर्चा रही कि नायब सैनी का नाम सुनने के बाद विज ने मीटिंग बीच में छोड़ दी। इसके बाद विज का नाम सीएम सैनी के मंत्रिमंडल में भी था। मगर, विज ने मंत्री पद लेने से इनकार कर दिया। वे शपथग्रहण समारोह में भी नहीं पहुंचे। इसके बाद विज बार-बार यही कहते रहे कि उनकी कोई नाराजगी नहीं है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025