Baba Siddique Murder – बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी
Baba Siddique Murder: अजीत गुट के विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ले ली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। अपनी इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘जो भी कोई सलमान खान या दाऊद गैंग की हेल्प करेगा वो अपना हिसाब किताब लगा कर रखना’। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे।
हमने कभी पहले वार नहीं किया है। 12 अक्टूबर की रात को बाबा सिद्दीकी पर तीन शूटरों द्वारा हमला किया गया था। तीनों शूटरों ने छह राउंड फायरिंग की थी, जिसमें एक गोली सिद्दीकी के सीने में भी लगी थी। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे करीब दो महीने से उनकी रेकी कर रहे थे। सिद्दीकी को करीब 15 दिन पहले मारने की धमकी दी गई थी। उन्हें वाई लेवल की सुरक्षा मिली थी।
हत्यारों के पास मिले 28 कारतूस
एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किये गये दो आरोपियों को रविवार को मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया गया। सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि आरोपियों के पास से 28 जिंदा कारतूस मिले हैं। उन्हें आशंका जताई कि आरोपी शायद किसी और की हत्या करना चाहता था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी उत्तर प्रदेश के बहराई का रहने वाला है। वह 19 साल का है और उसका नाम धर्मराव राजेश कश्यप है। दूसरा आरोपी हरियाणा के कैथल का रहने वाला है। उसकी उम्र 23 साल है और उसका नाम गुरमेल बलजीत सिंह है।
सरकारी वकील ने कोर्ट ने दावा किया कि इन आरोपियों के पास 28 जिंदा कारतूस मिले हैं। इससे यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या आरोपियों के निशाने पर बाबा सिद्दीकी के अलावा और कोई भी था? इन दोनों आरोपियों का रविवार को मेडिकल परीक्षण किया गया। इसके बाद उन्हें मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया गया। इस समय सरकारी वकील गौतम गायकवाड़ ने पुलिस के पक्ष में दलील दी। आरोपी की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ अग्रवाल ने बहस की। इस समय सरकारी वकील गौतम गायकवाड़ ने आरोपियों की 14 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की। साथ ही सरकारी वकील ने दलील दी कि आरोपी के पास से 28 कारतूस मिले थे। इस दौरान आरोपियों के वकीलों ने भी बहस की। लेकिन सरकारी वकीलों ने उस दलील को विफल करने की कोशिश की।
Read more: Article 370: NC और कांग्रेस को जनता की अदालत में खड़ा करेगी
दिल्ली का विशेष दल करेगा जांच में सहयोग
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ से चार से पांच सदस्यों वाली एक टीम इस हत्याकांड की जांच करने और मुंबई पुलिस की मदद करने के लिए देश की आर्थिक राजधानी जाएगी।यह टीम इस घटना में गैंगस्टर पहलू की जांच करेगी। मुंबई पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है जिसमें सुपारी लेकर हत्या, कारोबारी प्रतिद्वंद्विता या एक बस्ती की पुनर्वास परियोजना को लेकर मिली धमकी के पहलू भी शामिल हैं।
सलमान के घर की सुरक्षा बढ़ाई
सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब एक्टर सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ी दी गई है। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तगड़ी सिक्योरिटी तैनात कर दी गई है। उनके घर के बाहर बैरिकेड्स लगे हैं। किसी भी गाड़ी को सलमान के घर के बाहर या आसपास रुकने नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा उनके घर के बाहर उनके पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स भी तैनात हैं। उधर, बाबा सिद्दीकी की हत्या की वारदात को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की है। डॉक्टर्स से जानकारी ली है। सीएम ने कहा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, एक आरोपी यूपी और दूसरा हरियाणा से है।
तीसरा आरोपी फरार है। हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए है कि कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिद्दीकी की मुंबई जैसे शहर में हुई हत्या पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं। शिवसेना (यूबीटी) के नेता आनंद दुबे ने कहा कि अगर हमारे शहर मुंबई में पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं, अगर सरकार के नेता सुरक्षित नहीं हैं तो यह सरकार आम लोगों की सुरक्षा कैसे करेगी?
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025