Karnataka School Teacher Student Romance: शर्मनाक हरकत के लिए टीचर सस्पेंड
Karnataka School Teacher Student Romance: गुरू-शिष्य के रोमांस की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद देशभर में बवाल मच गया है और लोग तरह-तरह का कमेंट करने लगे हैं। महिला शिक्षक की इस शर्मनाक हरकत पर उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह घटना कर्नाटक की है और रोमांटिक फोटोशूट और वीडियो जो वायरल हुआ है वह एजुकेशनल ट्रिप का है जो चिक्काबल्लापुर नामक स्पॉट पर गई थी।
आपकी जानकारी के लिए जानना जरूरी है कि पुष्पलता R। (टीचर), मुरुगमल्ला ग्राम के एक सरकारी हाई स्कूल में पढ़ाती हैं। वायरल फोटोशूट में दोनों तस्वीरों में उन्हें छात्र को गले लगाते और उसे चूमते हुए देखा जा सकता है। एक फोटोशूट में तो स्टूडेंट ने अपनी टीचर को गोद में भी उठा रखा है। इसके साथ ही कभी उनकी साड़ी का पल्लू खींचते हुए भी फोटो खिंचवाई गई है। इन तस्वीरों को ट्रिप के दौरान एक छात्र ने खींचा था। वहीं इस घटना से 10वीं कक्षा के लड़के के माता-पिता नाराज हो गए और उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) के पास शिकायत दर्ज कर शिक्षक के व्यवहार की गहन जांच की मांग की।
BEO की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई
शिकायत मिलने के बाद बीईओ V.उमादेवी ने स्कूल का दौरा किया और जांच की जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। चिक्कबल्लापुर जिला शिक्षा विभाग के उप निदेशक ने बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की। लोक शिक्षण उप निदेशक (डीडीपीआई) बैलानजिनप्पा ने प्रधान शिक्षक को निलंबित करने का आदेश जारी किया।
मां-बेटे का रिश्ता – टीचर पुष्पलता R.
वहीं पुष्पलता R. से बाद में स्कूल अधिकारियों ने फोटोशूट के बारे में पूछताछ की है। पुष्पलता R. ने बताया कि यह एक “मां-बेटे का रिश्ता” है। छात्र और शिक्षक दोनों ने दावा किया है कि तस्वीरें निजी होनी थीं और लीक हो गईं जिससे माता-पिता में आक्रोश फैल गया। वहीं सस्पेंडेट टीचर ने प्रारंभिक जांच के लिए स्कूल का दौरा किया और जांच पूरी होने तक कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।
नाराज लोगों ने कहा – गुरू-शिष्य का पवित्र रिश्ता बदनाम
स्टूडेंट और टीचर की ये तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आईं लोगों का गुस्सा भड़क गया। लोग इन तस्वीरों पर काफी नाराजगी जता रहे हैं, वहीं टीचर को बुरा भला भी कह रहे हैं। कुछ लोग टीचर पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह से गुरू और शिष्य का पवित्र रिश्ता बदनाम किया जा रहा है। टीचर के साथ ही कुछ लोग स्टूडेंट पर भी जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं।
सोशल मीडिया में जमकर हो रही आलोचना
- एक यूजर ने लिखा है कि ‘एक समाज के रूप में हम कहां जा रहे हैं?
- दूसरे ने लिखा, छात्र के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। वह निर्दोष नहीं है।
- एक यूजर का कहना था कि शिक्षक व्यावहारिक रूप से अपने छात्र को प्यार करने की मुद्रा में प्रशिक्षित कर रही हैं।
- वहीं एक यूजर ने इस रोमांस का समर्थन भी किया है, उसने सवाल किया कि फोटोशूट पर हंगामा क्यों हो रहा है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। अगर कार्रवाई करनी है तो दोनों को दंडित किया जाना चाहिए।
- आर्यन नाम के यूजर ने लिखा, मुझे लगता है कि टीचर को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
- कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा कि तस्वीरों में कुछ आपत्तिजनक नहीं है। कहा, वो सिर्फ कैमरे के लिए पोज कर रहे हैं। ये
- रोमांटिक बिल्कुल नहीं लग रहा है। स्टूडेंट किसी दबाव में नहीं दिख रहा है। परिवार बात को बढ़ा रहा है। फ्रेंडली टीचर है।
- अन्य यूजर ने लिखा, अगर दोनों अडल्ट हैं तो क्या समस्या है। ये उनका मामला है।
- इसके पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएं
यह घटना कोई अकेला मामला नहीं है। शिक्षकों द्वारा अनुचित व्यवहार के ऐसे ही उदाहरण पहले भी सामने आए हैं। 2022 में, कक्षा में भोजपुरी गाने पर नृत्य करते एक शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ, जिसकी सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने आलोचना की। वीडियो में एक शिक्षिका को साड़ी पहने हुए ‘पतली कमरिया मोरी’ गाने पर नाचते हुए दिखाया गया है, जिसके बैकग्राउंड में छात्र हाथ हिलाते और उछल-कूद कर रहे हैं, जिससे शिक्षा क्षेत्र में पेशेवर आचरण से संबंधित चल रही चुनौतियों के बारे में बहस को और हवा मिल रही है।
2022 में राजस्थान के कुचामन सिटी के एक बीएड कॉलेज की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुई थी। शिक्षक के सोशल मीडिया एकाउंट में एक बीएड कॉलेज छात्रा के साथ अश्लील फोटो अपलोड की गई थी। इस पर भी पूरे राजस्थान में बवाल मच गया था।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025