Mamta Banerjee: राज्य में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस में किसी से नहीं हुई बात
बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस में किसी से बात नहीं की है। उनकी यह टिप्पणियां तब आयी है जब एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम में कहा कि सीटों के बंटवारे पर तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है।
बनर्जी का पूर्वी बर्द्धमान में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को अपने दम पर 300 सीटों पर चुनाव लड़ने दीजिए। क्षेत्रीय दल एकजुट हैं और बाकी सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, हम उनके (कांग्रेस) किसी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेंगे। टीएमसी, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 28 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं।
डैमेज कंट्रोल मोड में कांग्रेस
इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका देते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में अकेले लड़ेगी। दीदी के सख्त तेवर देखते हुए कांग्रेस अब डैमेज कंट्रोल मोड में है। कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि वे ममता बनर्जी के बिना गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकते।
असम के बारपेटा में जयराम ने कहा, ममता ने कहा है कि हम बीजेपी को हराना चाहते हैं और बीजेपी को हराने के लिए हम कुछ भी करेंगे। राहुल गांधी ने साफ कहा कि ममता और टीएमसी इंडिया गठबंधन के बहुत मजबूत स्तंभ हैं। इंडिया गठबंधन बंगाल में भी गठबंधन की तरह ही लड़ेगा।
अधीर रंजन बोले- ममता मौकापरस्त हैं
बंगाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। चौधरी ने कहा कि ममता मौका परस्त हैं। हम उनकी दया पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ना जानती है और हमने बंगाल में जो 2 सीटें (लोकसभा चुनाव 2019) में जीतीं, वे टीएमसी और बीजेपी को हराकर जीती हैं। ममता खुद कांग्रेस की दया से 2011 में बंगाल की सत्ता में आईं। चौधरी का यह बयान राहुल गांधी के असम में दिए बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ममता कांग्रेस के बहुत करीब हैं। सीट शेयरिंग पर बातचीत चल रही है। कभी-कभी हमारे नेता कुछ कहते हैं, उनके नेता कुछ कहते हैं और यह चलता रहता है। यह एक स्वाभाविक बात है। इस तरह की टिप्पणियों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
Read more: Budget 2024: जाने कैसे तैयार होता है बजट, साथ ही जाने कितनी पुरानी है बजट की विरासत
भाजपा से है मुकाबला
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत टीएमसी नेताओं का कहना है कि राज्य में उनकी ही पार्टी भाजपा से मुकाबला कर रही है। ममता ने 10-12 लोकसभा क्षेत्रों की अनुचित मांग का हवाला देते हुए बंगाल में सीट बंटवारे पर चर्चा में देरी के लिए कांग्रेस की आलोचना की थी।
ममता की पार्टी से 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए केवल 2 सीट देने की पेशकश की गई है जिसके लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान बढ़ गई है। पिछले लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने राज्य में 22 सीटें, कांग्रेस ने दो और भाजपा ने 18 सीटें जीती थी। टीएमसी ने 2001 के विधानसभा चुनाव, 2009 के लोकसभा चुनाव और 2011 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से गठबंधन किया था। गठबंधन ने 2011 के चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की अगुवाई वाले वाम मोर्चा की 34 साल पुरानी सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025