Mgnrega Fund: प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान TMC के 10 सांसदों का डेलीगेशन भी रहेगा मौजूद
Mgnrega Fund: ममता दीदी यानी की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। बता दें कि ममता बनर्जी चार दिवसीय यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचीं जिसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए उन्हें 20 तारीख का समय दिया गया था। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य का बकाया जारी करने की मांग पर बातचीत के लिए 20 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी।
करोड़ रुपए का बकाया है राशि
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी को आज यानी बुधवार को सुबह 11 बजे संसद में पीएम मोदी से मिलने का समय मिला है। बता दें कि कोलकाता से रवाना होने से पहले ममता ने एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से कहा कि वह पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय निधि जारी करने की मांग को लेकर पीएम से मिलेंगी। जिसके बाद ममता बनर्जी ने इस सप्ताह की शुरुआत में दावा किया था कि केंद्र को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून के तहत पश्चिम बंगाल को 1.15 लाख करोड़ रुपये की बकाया राशि देनी है।
TMC के 10 सांसदों का डेलीगेशन भी रहेगा मौजूद
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ होने वाली बैठक में ममता बनर्जी के साथ टीएमसी के 10 सांसदों का डेलीगेशन भी रहेगा मौजूद। जिसमे पांच महिला सांसद, डेलीगेशन में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी, सुदीप बंधोपाध्याय, सौगत राय, डेरेक ओ‘ ब्रायन, प्रकाश चिक बराइक, काकोली घोष, शताब्दी राय, साजदा अहमद, प्रतिमा मंडल का नाम शामिल है।
जाने क्या हुआ बैठक में
बता दें कि बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे सांसदों समेत दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मैंने पीएम से राज्य को देय फंड जारी करने का आग्रह किया है। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी कहा है कि इस पर केंद्र और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठकें होंगी। ममता ने कहा कि हमें बकाया रुपया नहीं मिल रहा है। साल 2022-23 के बजट में इस मद में एक रुपया भी नहीं दिया गया है। इसके अलावा कई और योजनाएं हैं जिसका पैसा हमें नहीं दिया गया। हमने कहा कि गरीबों का पैसा रोकना ठीक नहीं है। जिसके बाद पीएम मोदी ने हमें भरोसा दिया है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025