Narendra Modi In Jalgaon – दोषी कोई भी हो, वो बचना नहीं चाहिए
Narendra Modi In Jalgaon: कोलकाता, बदलापुर समेत कई राज्यों में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध के कई मामले सामने आए हैं। पूरा देश गुस्से में है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले में खुलकर बात की है। पीएम ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध माफी के लायक नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए। पीएम मोदी का इशारा कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्याकांड और बदलापुर केस की ओर था।
लापरवाही के लिए कार्रवाई जरूरी
जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं हर राजनीतिक दल और हर राज्य सरकार से दोहराना चाहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य हैं। दोषी कोई भी हो, वो बचना नहीं चाहिए। उसको किसी भी रूप में मदद करने वाले बचने नहीं चाहिए। ‘ पीएम ने कहा कि अस्पताल, स्कूल, कार्यालय या नीति व्यवस्था किसी भी स्तर पर लापरवाही के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए। पीएम मोदी ने यह भी आश्वासन दिया कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों से निपटने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ खड़ी है।
Read more: Jharkhand News: हेमंत सोरेन को बड़ा झटका दे सकते हैं चंपई
11 लाख लखपति दीदियों को सर्टिफिकेट
प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन में स्व-सहायता समूहों को 5 हजार करोड़ रुपए का लोन जारी किया। साथ ही 11 लाख लखपति दीदियों को सर्टिफिकेट भी दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा महाराष्ट्र को आने वाले कई साल तक महायुति की स्थिर सरकार की जरूरत है। जो उद्योगों को, युवाओं की पढ़ाई और नौकरी को बढ़ावा दे सके। मुझे भरोसा है यहां की माताएं बहनें मेरा साथ देंगी। एक बार फिर महायुति सरकार के कामों को सरकार की मदद का आश्वासन देता हूं। अब हम बहनों को ड्रोन पायलट बना रहे हैं। हम उन्हें लाखों रुपए का ड्रोन दे रहे हैं ताकि वे इससे खेती में किसानों की मदद कर पाएं। पशु सखियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं ताकि वे पशुपालकों की मदद कर पाएं। इतना ही नहीं आधुनिक खेती के लिए भी नारियों को कृषि सखियां बना रहे हैं। ऐसी लाखों कृषि सखियां बनाने में आगे बढ़ रहे हैं। इससे उनका आत्म विश्वास बढ़ेगा। उनके लिए समाज में नई सोच का निर्माण होगा।
10 साल में 10 करोड़ बहनें
दस साल में दस करोड़ बहनें इस अभियान से जुड़ चुकी है। हमने इनको बैंकों से जोड़ा है। हमने उन्हें बैंकों से आसान और सस्ता ऋण दिया है। मैं आपको आंकड़ा देता हूं आप चौंक जाएंगे कि मेरा देश ऐसे भी चलता था। साल 2014 तक 25 हजार करोड़ रुपए से भी कम बैंक लोन सखी मंडलों को मिला था। याद रखिए, पिछले दस साल में करीब 9 लाख करोड़ रुपए की मदद दी गई है। मैं अभी भी कहता हूं कि ये तो अभी ट्रेलर है। देश में कुछ लोग थे, वो कहते थे महिलाओं को ऐसे लोन मत दो, डूब जाएगा। इसमें रिस्क था। मुझे अपनी माताओं और बहनों पर पूरा भरोसा था। उन्होंने मेहनत की और ईमानदारी से लोन लौटाए। हमने रेहड़ी वालों के लिए भी योजना चलाई, जिसमें बिना गारंटी लोन दिया जा रहा है। इसका फायदा हमारी बहनों को भी हो रहा है। विश्वकर्मा परिवार में भी हमारी बहनें जुड़ी हैं। उनकी गारंटी भी हमारी सरकार ने ली।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025