Rahul Gandhi meet Ilhan Omar – बीजेपी ने लिया आड़े हाथ, साधा निशाना
Rahul Gandhi meet Ilhan Omar: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का अमेरिका दौरा विवादों में आ गया है। वे एक के बाद एक नए विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। पहले वे अपने बयानों के चलते बीजेपी के निशाने पर आए थे। अब उनके बयान के समर्थन में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू आ गए हैं। राहुल ने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान सवाल उठाया था कि क्या भारत में सिखों को पगड़ी या कड़ा पहनने की इजाजत होगी? पन्नू ने राहुल के इस बयान को साहसिक बताते हुए अलग खालिस्तानी राष्ट्र की मांग को सही ठहराया है। पन्नू के बयान को लेकर बवाल मचा ही था कि आग तब और भड़क गई जब राहुल ने अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की जिसमें भारत विरोधी अमेरिकी सांसद इल्हान उमर भी नजर आ रही हैं। इस सबके बीच बीजेपी फ्रंटफुट पर आ गई है और राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस को घेर रही है।
इजराइल विरोधी रुख की वजह से जानी जाती
उमर और राहुल की तस्वीरें सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जुबानी हमले शुरू कर दिए हैं। इल्हान उमर अमेरिकी सांसद हैं, वह अमेरिका में अपने इजराइल विरोधी रुख की वजह से जानी जाती हैं। उमर ने 9/11 हमले में आतंकियों के समर्थन में बयान दिया था। उमर ने 2022 में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का दौरा किया था। उमर वही सांसद हैं जो कई बार भारत के खिलाफ विदेशी मंचों से बोल चुकी हैं। राहुल के ऐसे नेता से मिलने पर बवाल होना तो जाहिर है जो भारत से कश्मीर को अलग करना चाहती हो और खलिस्तान का समर्थन करती हो। वहीं कांग्रेस ने भारत के संबंध में अपने विवादास्पद रुख के लिए जानी जाने वाली उमर से राहुल की मुलाकात को लेकर हो रही आलोचनाओं को खारिज कर दिया है। राहुल के उमर इल्हान से मिलने और पन्नू के बयान को लेकर बीजेपी लगातार हमला कर रही है।
Read more: Jammu Kashmir News: 40 साल में पहली बार घाटी में लोकतंत्र की बयार
राहुल अब समझदार हो गए – सुधांशु त्रिवेदी
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कटाक्ष किया कि सैम पित्रोदा ने सही कहा था कि राहुल अब समझदार हो गए हैं क्योंकि वे अब बचकानी नहीं बल्कि खतरनाक और शैतानी हरकतें कर रहे हैं। हर चीज का आदर्श विदेशों में ढूंढने वाले लोग, हमेशा विदेश से ही प्रेरणा लेने वाले लोग आज विदेश में ही जाकर भारत के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रहे हैं, यह दुखद, निंदनीय और भर्त्सना योग्य है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका में की गई टिप्पणियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘बेहद’ शर्मनाक है कि विपक्ष के नेता विदेशी धरती पर भारत को बदनाम कर रहे हैं और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
अलग देश बनाने का समर्थन
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक सोचे-समझे एजेंडे के तहत ये टिप्पणियां की जा रही हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल की मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘यह महिला अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता इल्हान उमर है। खालिस्तान तथा कश्मीर अलग देश बनाने का लगातार समर्थन करती है। अभी अमेरिका में राहुल गांधी इसी एजेंडे के लिए समर्थन जुटा रहे हैं।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025