Terrorist Farhatullah Ghori – दिल्ली, मुंबई समेत कई हिस्सों पर मंडराया खतरा
Terrorist Farhatullah Ghori: पाकिस्तान में बैठे आतंकी एक बार फिर भारत में हमले की साजिश रच रहे हैं। इसका सबूत हाल ही में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी फरहतुल्ला गोरी के हालिया वीडियो में सामने आया है। गोरी ने भारत में ट्रेन दुर्घटनाएं कराने की धमकी दी है। इस वायरल वीडियो ने रेलवे बोर्ड को चिंता में डाल दिया हैं। वीडियो में गोरी भारत में ट्रेनों को बेपटरी करने के लिए आतंकियों के स्लीपर सेल को उकसा रहा है। फरहतुल्ला गोरी ने वीडियो में उसने अपने समर्थकों से दिल्ली, मुंबई और देश के अन्य हिस्सों में बड़े पैमाने पर ट्रेन दुर्घटनाएं कराने को कहा है।
इन्फ्रास्ट्रक्चर को नष्ट करने की प्लानिंग
गोरी ने अपने अनुयायियों से सप्लाई चेन को टागरेट बनाने और इन्फ्रास्ट्रक्चर को नष्ट करने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग करने की बात की है। उसने पेट्रोल पाइपलाइनों, लॉजिस्टिक्स चेन, और सहयोगियों को भी निशाना बनाने की सलाह दी है। वहीं पिछले तीन माह की घटनाओं का विश्लेषण गोरी के वीडियो से मेल खाता दिखाई दे रहा है। जून से अगस्त के बीच देश में 18 रेल हादसे हुए, इनमें 14 हादसे उत्तर-पूर्वी हिस्से बिहार, झारखंड, ओडिशा, बंगाल और उत्तर प्रदेश में हुए। अहम बात यह है कि सभी हादसों में ट्रेन बेपटरी हुईं। इसके चलते रेलवे के अधिकारी खासतौर से इंजीनियरिंग अमला हैरान है कि अचानक पटरियों और ट्रेन के बीच का तालमेल खासकर उत्तर-पूर्व में क्यों गड़बड़ा गया है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी इसे बेहद संवेदनशील मुद्दा जरूर बता रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ दिनों से ऐसा ट्रेंड देखा जा रहा है, जो परेशान करने वाला है। प्रत्येक घटना का विश्लेषण किया जा रहा है।
Read more: Wayanad Landslide: वायनाड के लिये चाहिये 2,000 करोड़ का राहत पैकेज
सुरक्षा एजेंसियां चौकस
हालांकि आतंकी गोरी के वायरल वीडियो और एक ही क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं। राजस्थान के पाली में जोधपुर से अहमदाबाद जा रही वंदे भारत टेन को लोहे की गार्डर रखकर पलटाने की साजिश हो या फिर कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस को सीमेंट कांक्रीट के ब्लाक रखकर बेपटरी करने का प्रयास, हालिया घटनाओं में 83 प्रतिशत ऐसे ही हादसे हैं, जिनमें ट्रेन को बेपटरी कर पलटाने की साजिश दिखाई दे रही है। यह आमतौर पर रेल हादसों के लिए जिम्मेदार रहने वाले तकनीकी कारणों से अलग है। इसी अंदाज में गोरी अपने वीडियो में भी उकसाते दिखाई दे रहा है।
पटरियों पर भारी चीजें मिलने की घटनाएं
रेलवे के ट्रैक निरीक्षण दल को भी पटरियों पर पत्थर, लोहे के टुकड़े या लकड़ी गट्ठे जैसी भारी चीजें मिलने की घटनाएं इन दिनों ज्यादा देखने को मिल रही हैं। इस तरह की चीजों से टकरकार होने वाले हालिया हादसों में 25 अगस्त को बिहार के गया से नवादा जा रही मालगाड़ी के बेपटरी होने की घटना भी शामिल है, जिसमें पेट्रोल से भरी आठ बोगी पटरी से उतर गईं। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार 7 जुलाई 2021 से 17 जून 2024 तक देश में 131 ट्रेन दुर्घटनाएं हुईं हैं, इनमें से 92 ट्रेन डिरेलमेंट की घटनाएं हैं। इन दुर्घटनाओं में 64 पैसेंजर ट्रेन और 28 मालगाड़ी शामिल हैं, पिछले तीन वर्ष में हर महीने 2 पैसेंजर ट्रेन और 1 मालगाड़ी डिरेल हुई है। एक खुफिया अधिकारियों के अनुसार, गोरी का अचानक प्रमुखता में आना पाकिस्तान की तरफ से साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश हो सकता है। अधिकारी ने कहा, “ज्यादातर हाई-प्रोफाइल आतंकवादी निगरानी में हैं, और पाकिस्तान एफएटीएफ की तलवार के साए में सतर्क है। गोरी की सार्वजनिक उपस्थिति पाकिस्तान की जिम्मेदारी से बचने की एक चाल हो सकती है।
Read more: Maharashtra Politics: शिवाजी प्रतिमा गिरने पर MVA का मार्च
अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले का है मास्टरमाइंड
2002 में अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले का मास्टरमाइंड गोरी को पाकिस्तान में पनाह मिली है और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई उसके खिदमत करती है। बीते में मार्च में आईएसआई ने गोरी को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर होने का खुलासा किया था। दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने पिछले साल एक आईएस प्रेरित मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था जिसे गोरी संचालित कर रहा था। गोरी हैदराबाद का निवासी है और 2020 में भारत सरकार ने उसे आतंकवादी घोषित किया था। इसके बावजूद, वह लाहौर से ऑपरेट कर रहा है और अपने कार्यों को जारी रखे हुए है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025