US Presidential Debate – डोनाल्ड ट्रंप ने साधा निशाना
US Presidential Debate: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस पर इजराइल से नफरत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बन गईं तो यहूदी राष्ट्र का दो साल के भीतर अस्तित्व मिट जाएगा। ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में हैरिस के साथ बहस के दौरान यह टिप्पणी की। टेलीविजन पर प्रसारित इस बहस में ट्रंप ने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो इजराइल-हमास युद्ध कभी शुरू नहीं होता। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा,‘जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कांग्रेस में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाषण देने आए थे, तब भी वह (हैरिस) उनसे नहीं मिलीं। उन्होंने वहां जाने से इनकार कर दिया क्योंकि वह पार्टी कर रही थीं…वह इजराइल से नफरत करती हैं।’
मैं गलत साबित हो जाऊं
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा‘मैं सटीक भविष्यवाणियां करता रहा हूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि मैं इस मामले में गलत साबित हो जाऊं।’ ट्रंप ने कहा, ‘एक तरीके से, वह अरब आबादी से नफरत करती हैं…अरब, यहूदी लोग, इजराइल भी समाप्त हो जाएगा।’ अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप और हैरिस के बीच यह पहली बहस थी। ट्रंप ने कहा कि उनके राष्ट्रपति कार्यकाल में ईरान बर्बाद हो गया और उसके पास हमास, हिजबुल्ला या किसी अन्य आतंकवादी समूह के लिए पैसा नहीं था। ट्रंप ने कहा,‘यमन में हूती (विद्रोहियों) के साथ जो हो रहा है, उसे देखिए। मध्य पूर्व में जो हो रहा है, उसे देखिए। ऐसा कभी नहीं होता। मैं इसे जल्द से जल्द सुलझा लूंगा।’
Read more: Haryana Elections: टिकट आवंटन में नायब सैनी को अधिकार नहीं
बिल्कुल सच नहीं – कमला का पलटवार
इजराइल से नफरत के संबंध में ट्रंप के दावे पर हैरिस ने कहा, ‘‘यह बिल्कुल सच नहीं है।’ उपराष्ट्रपति हैरिस ने खुद को यहूदी राष्ट्र का आजीवन समर्थक बताया। उन्होंने कहा कि पिछले साल सात अक्टूबर को हमास के नरसंहार के बाद इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। हैरिस से पूछा गया था कि वह बंधक-युद्धविराम समझौता कैसे सुनिश्चित करेंगी? उपराष्ट्रपति को महीनों पहले की उनकी टिप्पणी के बारे में भी ध्यान दिलाया गया कि ‘इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, लेकिन यह मायने रखता है कि कैसे?’ इस पर, हैरिस ने कहा कि गाजा में लगभग एक साल से जारी युद्ध शुरू कैसे हुआ?
हैरिस ने कहा,‘आइए समझते हैं कि हम यहां कैसे पहुंचे। सात अक्टूबर को, आतंकवादी संगठन हमास ने 1,200 इजराइलियों की हत्या कर दी, वहां महिलाओं से बलात्कार किया गया। उनमें से कई युवा थे जो संगीत कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। इसलिए, इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है।’ उन्होंने कहा,‘और यह कैसे मायने रखता है? क्योंकि यह भी सच है कि बहुत से बच्चों, माताओं समेत निर्दोष फलस्तीनी मारे गए हैं। हम जानते हैं कि यह युद्ध समाप्त होना चाहिए, यह तुरंत समाप्त होना चाहिए। इसके अंत के लिए हमें युद्ध विराम समझौते की आवश्यकता है और हमें बंधकों को बाहर निकालना होगा। इसलिए हम इस पर चौबीसों घंटे काम करना जारी रखेंगे।’
फलस्तीनियों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी
हैरिस ने कहा कि उन्हें एक ऐसा रास्ता तैयार करना चाहिए जो इजराइलियों और ‘समान रूप से” फलस्तीनियों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा, ‘‘एक बात जो मैं आपको हमेशा आश्वस्त करूंगी: मैं हमेशा इजराइल को खुद की रक्षा करने की क्षमता दूंगी, खासकर जब यह ईरान से संबंधित हो या ईरान और उसके सहयोगियों द्वारा इजराइल के लिए उत्पन्न किसी भी खतरे से संबंधित हो। लेकिन, हमारे पास दो-राष्ट्र समाधान होना चाहिए, जहां हम गाजा का पुनर्निर्माण कर सकें, जहां फलस्तीनियों को सुरक्षा, आत्मनिर्णय और वह सम्मान मिले जिसके वे हकदार हैं।’
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025