How to give pregnancy news to husband: खास लम्हे को पति संग बनाएं यादगार
How to give pregnancy news to husband: पहले के समय में महिलाएं मां बनने की खुशखबरी पाते ही शर्माकर अपने कमरे में भाग जाती थीं। आजकल ऐसा नहीं है। आधुनिक महिलाएं अलग-अलग तरीकों से पति को इस खुशखबरी का सरप्राइज देना पसंद करती हैं। आइए, जानते हैं इस खास लम्हे को पति संग यादगार बनाने के टिप्स:-
डिनर को बनाएं खास
आपके पति खाने के शौकीन हैं तो रात के खाने में उनकी पसंद की चीजें बनाएं। साथ ही टेबल पर एक छोटी प्लेट भी सजा दें, वो भी बच्चों वाली। इसे देखकर पति को पता चल जाएगा कि आप उन्हें क्या खुशखबरी देना चाहती हैं। आपके इस अंदाज से पति को आप पर और प्यार आ जाएगा।
सून टू बी डैडी टीशर्ट
पति को आपके मां बनने की खुशखबर देने के लिए ऐसी टी-शर्ट खरीदें, जिस पर डैडी या सून टू बी डैडी (आप जल्दी ही पापा बनने वाले हैं) लिखा हो। ये टीशर्ट पति को गिफ्ट करके आप अपने मां बनने के सरप्राइज का मजा दोगुना कर सकती हैं।
बेबी ऑन बोर्ड का स्टिकर
पति के साथ जब कार में जाएं तो कार में बैठने से पहले उस पर बेबी ऑन बोर्ड का स्टिकर लगाकर उन्हें सरप्राइज दें। ऐसा करने से उन्हें यह समझते देर नहीं लगेगी कि आप दोनों के अलावा अब किसी तीसरे की सुरक्षा का ख्याल भी आपको रखना है।
प्रेग्नेंसी रिपोर्ट गिफ्ट करें
पॉजिटिव प्रेग्नेंसी और सोनोग्राफी रिपोर्ट को अच्छी तरह गिफ्ट रैप करके सुबह-सुबह बेड टी और अखबार के साथ पति के सामने रख दें। सुबह की पहली किरण के साथ इतनी बड़ी खुशखबरी आपके पति को खुशी से भर देगी।
बेडरूम डेकोर के सामान की लिस्ट
घर में नन्हा मेहमान आने वाला/वाली है, इसलिए घर को, खासकर बेडरूम को उसके अनुसार सजाने की योजना बनाएं। इसके लिए पति के हाथ में बेडरूम डेकोर के सामान की लिस्ट थमा दें। लिस्ट में बच्चे का सामान देखकर उन्हें आपका गुड न्यूज का सरप्राइज मिल जाएगा।
खट्टा खाने की इच्छा जताएं
जब पति घर आने वाले हों तो उन्हें अपने लिए कुछ खट्टा लाने को कहें। जब पति आप से अचानक आपकी ऐसी इच्छा पर सवाल करें, तो आप उन्हें गुड न्यूज देकर सरप्राइज कर सकती हैं।
बेबी फोटो से घर सजाएं
शाम को पति के घर आने से पहले पूरे घर को बेबी फोटो और खिलौनों से सजाकर नन्हे-मुन्ने के आने की खुशखबरी देना एक अच्छा ऑप्शन है। आप पति से कुछ न कहें, घर को बच्चों की फोटो से सजा देखने पर पति को खुद ये अनुमान लगाने दें कि ऐसा आपने क्यों किया है? पति के लैपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन पर बेबी की फोटो लगाना भी अच्छा सरप्राइज हो सकता है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025