Religious Tourism: प्लानिंग में मिनट टू मिनट प्रोग्राम रखिए
सभी लोग अपने जीवन में कम से कम एक बार तो किसी न किसी धार्मिक यात्रा पर जाना ही चाहते हैं। कुछ लोग ये यात्राएं अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों या परिचितों के साथ करते हैं तो कुछ अकेले ही यात्रा पर निकल जाते हैं। इसके लिए जंग सरीखी तैयारी करनी होती है। आइए, जानते हैं धार्मिक यात्रा की तैयारी करने और यात्रा के दौरान ध्यान रखने वाली जरूरी बातें:-
यात्रा से पहले करें प्लानिंग
अकेले जा रहे हों या अपने परिवार, दोस्तों आदि के साथ, तो सबसे पहले सबके साथ बैठकर यात्रा की पूरी प्लानिंग करें। प्लानिंग में मिनट टू मिनट प्रोग्राम भी रखिए यानी कितने बजे कहां सभी को इकट्ठा होना है। समूह की सारी जानकारी किसके पास होगी, टीम को कौन लीड करने वाला है… वगैरह।
मौसम की जानकारी
जिस जगह की यात्रा करने जा रहे वहां के मौसम की सटीक जानकारी अवश्य लें। पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित तीर्थ स्थलों पर मौसम कभी भी बहुत तेजी से बदल जाता है और खराब मौसम संबंधी आशंका हमेशा बनी रहती है। फिर भी पहले से सावधानी बरती जाए तो अप्रिय स्थितियों से बचा जा सकता है।
ट्रांसपोर्ट और होटल बुकिंग
यात्रा का माध्यम बस हो, ट्रेन हो या फिर प्लेन, यात्रा शुरू करने से पहले आने-जाने के लिए टिकट वगैरह का इंतजाम कर लेना चाहिए। जिस तीर्थ स्थल पर ठहरने की प्लानिंग हैं, वहां के नजदीकी होटल, गेस्ट हाउस या धर्मशाला वगैरह में पहले से बुकिंग करवाना न भूलें।
रजिस्ट्रेशन
सभी तीर्थ स्थलों पर प्रॉपर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है। इसलिए अकेले यात्रा कर रहे हैं या समूह के साथ, रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें। साथ ही तीर्थ स्थल से संबंधित एप को यात्रा शुरू करने से पहले अपने फोन में डाउनलोड कर लेना चाहिए ताकि उस पर दी जा रहीं सूचनाओं पर निर्देशों के प्रति सतर्क-सचेत रहें।
Read more: Shani Asta 2024: इन राशियों पर बढ़ेगा शनि का प्रकोप, पैसों को लेकर बढ़ सकती है दिक्कत
बच्चों को न ले जाएं
धार्मिक यात्राओं पर बहुत छोटे बच्चों को ले जाने से बचना चाहिए। यात्रा के दौरान या किसी भी आपात स्थिति में बच्चों की सुरक्षा काफी मुश्किल हो जाती है।
अनुभवी को बनाएं टीम लीडर
लम्बी धार्मिक यात्राओं पर लोग ज्यादातर समूह में ही जाते हैं. इसलिए समूह का लीडर ऐसे व्यक्ति को बनाना चाहिए जो संबंधित या फिर यात्राओं का अनुभव रखता हो। समूह से जुड़े लोगों की पूरी जानकारी दस्तावेज के साथ लीडर के पास होनी चाहिए। टीम लीडर की बात सभी को मानना अनिवार्य करें।
आईडी साथ रखें
अपना कोई पहचान पत्र हमेशा साथ रखें। किसी कागज पर अपना पूरा नाम, पता, फोन नंबर, आपातकालीन फोन नंबर, परिवार के सदस्यों के नाम, ब्लड ग्रुप वगैरह लिखकर लेमिनेट करवाकर साथ रख सकते हैं।
ग्रुप के साथ रहें
समूह में यात्रा के दौरान रोज का रूटीन पहले से बनाकर चलें। ग्रुप में यात्रा करने के दौरान अपने समूह के साथ रहें और इधर-उधर न जाएं, न ही टीम को छोड़कर आगे-आगे भागें। इससे ग्रुप के सदस्यों के भटकने का भी डर रहता है, साथ ही ग्रुप के बाकी सदस्यों को परेशानी भी हो सकती है।
समय का ध्यान रखें
साथी सदस्यों का पूरा ध्यान रखें. कुछ करने, देखने का मन कहे तो सामूहिक रूप से करें और उसके लिए समय और स्थान एक साथ चुन लीजिए। जहां भी पहुंचना हो या इकट्ठा होना है, पहले से तय किए गए समय के पाबंद रहें।
Read more: Motivational Story: लक्ष्य से भटकाते हैं आसान चीजें
सामान कम से कम
जरूरी चीजें ही ले जाएं। सामान जितना कम से कम और हल्का रहेगा, यात्रा में उतनी ही ज्यादा सुविधा रहेगी और राहत महसूस करेंगे। पहाड़ों पर मौसम अचानक ठंडा हो जाता है, इसलिए दूसरों कपड़ों के साथ कुछ गर्म कपड़े भी साथ रखें।
कपड़े, जूते हों कंफर्टेबल
यात्रा के दौरान कपड़े आरामदायक होने चाहिए। ये भीग भी जाएं तो जल्दी ही सूख जाएं। फुटवियर का कंफर्टेबल होना बहुत जरूरी है, वर्ना थके पैरों से ज्यादा दूर नहीं चल पाएंगे। बेहतर तो यही होगा कि इस दौरान हल्के स्पोर्ट्स शूज ही पहनें।
दवाएं, सेफ्टी किट साथ रखें
सामान पैक करते समय दवाएं ले रहे हों, तो इसे जरूर रखें। साथ ही कुछ आपातकालीन दवाएं, एक-दो जोड़ी नायलॉन के कपड़े, छाता, टार्च, छोटा चाकू, छोटी रस्सी, रेनकोट, बिस्कुट, नमकीन वगैरह, पीने का पानी, ग्लूकोज और कुछ खुले पैसे भी रखें। आपातकालीन किट साथ रखें, इस किसी एक को न सौंपें।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025