Mongolia vs Singapore – इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया आईसीसी टी20
Mongolia vs Singapore: कहा जाता है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं को खेल है और इसमें कब क्या हो जाए कुछ भी तय नहीं होता। आईसीसी टी20 मेंस एशिया क्वालीफायर में खेला गया मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। मंगोलिया की टीम सिंगापुर के खिलाफ महज 10 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंगापुर की टीम ने 5 बॉल में मुकाबला खत्म कर जीत हासिल की। यह लक्ष्य हासिल करना भले ही सिंगापुर के लिए आसान रहा, लेकिन उसने भी 1 विकेट गंवाया। इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टीम की लिस्ट में मंगोलिया का नाम शामिल हो गया है। आईसीसी टी20 मेंस एशिया क्वालीफायर के दौरान खेले गए इस मैच में सिंगापुर के खिलाफ पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 10 रन ही बना पाई।
हर्ष भारद्वाज की घातक गेंदबाजी
सिंगापुर के हर्ष भारद्वाज की घातक गेंदबाजी के आगे विरोधी टीम बेदम नजर आई। मंगोलिया की आधी से ज्यादा टीम को इस गेंदबाज ने अकेले निपटा दिया। 4 ओवर में महज 3 रन देकर हर्ष ने 6 विकेट हासिल किए। 10 ओवर में मंगोलिया की पूरी टीम 10 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मंगोलिया से मिले 11 रन के लक्ष्य का पीछा सिंगापुर ने सिर्फ 5 बॉल में कर लिया। पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान मनप्रीत पहली बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे और बिना कोई रन बनाए वो वापस लौट गए। इसके बाद विलियम सिम्पसन और राहुल शर्मा ने मैच खत्म किया।
Read more: Unique Innings In England: पिता-पुत्र की जोड़ी ने की स्लो बैटिंग की सारी हदें पार
492 रन और 42 छक्के लगे
कैरेबियन प्रीमियर लीग CPL के 7वें मैच में रनों का ऐसा तूफान आया, जिसने गेंदबाजों को बर्बाद कर दिया। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 492 रन और 42 छक्के लगे। इसके साथ ही दोनों टीमें ने किसी T20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में आईपीएल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने 5वें गियर में बैटिंग कर एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा।
शिमरोन हेटमायर ने सनसनी मचा दी
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ खेले गए मैच को गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 40 रनों से जीत लिया। सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 14वें ओवर में बैटिंग करने उतरे शिमरोन हेटमायर ने 233.33 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सनसनी मचा दी। बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने महज 39 गेंदों पर 91 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 266 के स्कोर तक पहुंचा दिया। इस दौरान खास बात ये रही कि उन्होंने इस पारी में 11 छक्के लगाए लेकिन एक भी चौका नहीं मारा। इसी के साथ हेटमायर ने अपने नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया।
Read more: Star Cricketer: विदेशी देशों में स्टार क्रिकेटर बन रहे भारतीय खिलाड़ी
T20 मैच में सबसे अधिक छक्के का रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ था जब किसी बल्लेबाज ने बिना चौका लगाए 10 या उससे अधिक छक्के जड़े हों। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले हेटमायर ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में कुल 42 छक्के लगे थे। अब गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने भी एक मैच में 42 सिक्स जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सीपीएल 2024 के 7वें मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 19 छक्के लगाए, वहीं सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने 23 सिक्स जड़े।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025