Sandeep Maheshwari: जानिए कैसे तय किया संदीप माहेश्वरी ने शून्य से शिखर तक का सफर
आज के समय में संदीप माहेश्वरी को भला कौन नहीं जानता हैं। संदीप माहेश्वरी आज भारत के सबसे ज्यादा सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर और लाखों लोगों के मार्गदर्शक हैं। हालांकि संदीप माहेश्वरी ने अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना किया पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे और आख़िरकार उन्हें अपनी मेहनत का फल मिल ही गया। संदीप माहेश्वरी अपने मोटिवेशनल सेमिनार से लाखो लोगो को प्रेरित कर के उन्हें सही राह दिखाते हैं। तो चलिए जानते है भारत के नंबर वन मोटिवेशनल स्पीकर के जीवन के बारे में कुछ रोचक बाते।
संदीप माहेश्वरी का निजी जीवन
संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 को दिल्ली में हुआ था। संदीप दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम कर रहे थे लेकिन उन्हें आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच से ही छोड़नी पड़ी।संदीप एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। उनके पिता जी एल्यूमीनियम का कारोबार करते थे.परन्तु उनका काम कुछ समय के बाद ठप होने लगा, ऐसे में संदीप अपने परिवार की मदद करना चाहते थे।
इसलिए उन्होंने अपनी माँ के साथ मिलकर मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन किया,जिसमे घर में ही सामान को बनाकर बेचना होता था। लेकिन यह काम भी ज्यादा नहीं चल सका दूसरी तरफ उनके पिता जी का भी काम बंद हो गया था। अब संदीप का परिवार आर्थिक तंगी से जूझने लगा। ऐसे में संदीप ने कई सारे छोटे -छोटे काम किये लेकिन कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। भले ही संदीप ने अपने जीवन में कई सारी मुसीबतो का सामना किया, परन्तु उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
कैसे शुरू हुआ संदीप माहेश्वरी का करियर
संदीप ने अपने परिवार की आर्थिक हालत तो ठीक करने की ठान ली और उन्होंने फोटोग्राफी सीखना शुरू किया और एक अच्छा कैमरा भी खरीद लिया और तस्वीर खींचना शुरू कर दी। हालांकि उनका सफर फिर भी आसान नहीं हुआ क्योकि देश के लाखों लोग फोटोग्राफर के पेशे में धक्के खा रहे थे।
इसलिए उन्होंने कुछ नया करने की ठानी और उन्होंने हिम्मत जुटाकर एक अखबार में फ्री पोर्ट फोलियो का एक विज्ञापन दे दिया, और उस विज्ञापन को पढ़कर कई लोग उनके पास आये. ऐसे संदीप की जिंदगी की पहली कमाई का सिलसिला शुरू हुआ. उनकी फोटोग्राफी का काम शुरू हो गया और धीरे धीरे उनका काम बढ़ने लग गया। संदीप माहेश्वरी ने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया जिस में उन्होंने 12 घंटे में 122 मॉडल्स के 10,000 तस्वीरें खींच कर लिम्का बुक्स में अपना नाम दर्ज करवा लिया. इस रेकार्ड के बाद उन्हें खूब सारा काम मिलने लग गया।
लिम्का बुक्स में अपना नाम दर्ज करवाने के बाद उनके पास काफी मॉडल्स और कंपनीज आने लगीं और देखते ही देखते कुछ ही समय में उनकी कंपनी देश की एक बड़ी कंपनी बन गई। साल 2006 में उन्होंने ऑनलाइन इमेज बाजार साइट शुरू किया। जो की आज एक सबसे बड़ी ऑनलाइन फोटोग्राफी की कंपनी बन चुकी हैं। आज संदीप माहेश्वरी के पास लगभग 45 देशों से 7000 से अधिक क्लाइंट्स हैं।
संदीप माहेश्वरी का परिवार
संदीप के पिता का नाम रूप किशोर माहेश्वरी और उनकी माँ का नाम शकुंतला माहेश्वरी हैं। संदीप शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम नेहा महेश्वरी है उनके दो प्यारे बच्चे भी हैं एक बेटा और एक बेटी। संदीप की एक बहन भी है।
संदीप माहेश्वरी की नेट वर्थ
एक रिपोर्ट के अनुसार संदीप माहेश्वरी की कुल संपत्ति अब तक लगभग 4 मिलियन डॉलर है जो भारतीय रुपयों में 33 करोड़ के बराबर हैं। उनकी कमाई का मुख्य जरिया इमेजबाजार,यूट्यूब,सेमिनार और उनके शोज हैं।
संदीप माहेश्वरी का कार कलेक्शन
सूत्रों के अनुसार संदीप माहेश्वरी के पास कई सारी महंगी-महंगी कार हैं। उनके पास BMW 520D हैं जिसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये तक है। उनके पास एक audi A4 है जिसकी कीमत 40 लाख रुपये है, उनकी रेंज रोवर स्पोर्ट्स कार की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है, होंडा सिटी जो लगभग 10 लाख रुपये की है।
- White bread vs Brown bread: ब्राउन ब्रेड ज्यादा हेल्दी है या फिर व्हाइट ब्रेड? - February 17, 2024
- Hyundai CRETA: जानिए मिडसाइज एसयूवी की बंपर सेल के बारे में और आज ही घर लाये अपनी मन पसंद कार - February 14, 2024
- Hiroshima and Nagasaki: हिरोशिमा और नागासाकी पर क्यों हुआ परमाणु हमला, अमेरिका ने जापान को क्यों नष्ट किया? - February 14, 2024