Tulsi Kumar – बिजनेस में सक्सेस, 210 करोड़ रुपये की संपत्ति
Tulsi Kumar: क्या आपको पता, बॉलीवुड की सबसे अमीर गायिका कौन है ? नहीं पता न, हम बताते हैं। जी हां, जिस गायिका के बारे में हम यहां बात कर रहे हैं, उसका नाम तुलसी कुमार है, जिसने 11 साल की उम्र में ही अपने पिता को खो दिया। तुलसी, गुलशन कुमार और सुदेश कुमारी की बेटी हैं। तुलसी जब 11 साल की थीं, तभी उन्होंने अपने पिता गुलशन कुमार को खो दिया। तुलसी ने जिस फिल्म के लिए पहला गाना गाया था, उस फिल्म का नाम अक्सर था। अक्सर में उन्होंने ‘मुहोब्बत के’ गाना गाया था। हालांकि उनके गाने हमेशा टॉप पर नहीं रहते, लेकिन गायिका अभी भी एक अलग तरीके से टॉप पर बनी हुई हैं। तुलसी के पास कुल 210 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो उन्हें देश की सबसे अमीर महिला गायिका बनाती है। कमाई के मामले में वह बाकी गायिकाओं जैसे कि श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान को पीछे छोड़ देती हैं।
7 से 10 लाख रुपए करती हैं चार्ज
रिपोर्ट्स की मानें तो तुलसी कुमार के पास आज की तारीख में 210 करोड़ रुपए की संपत्ति है। बताया जाता है कि वे हर गाने के लिए 7 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं। अगर तुलसी कुमार की अन्य राइवल्स की बात करें तो श्रेया घोषाल के पास 180-185 करोड़ रुपए की संपत्ति है तो वहीं सुनिधि चौहान 100-110 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं। नेहा कक्कड़ की संपत्ति 104 करोड़ रुपए बताई जाती है। आशा भोसले की नेट वर्थ 80-100 करोड़ रुपए है।
Read more: Sudip Dutta: मजदूरी करने वाला बना 1600 करोड़ रुपये की कंपनी का मालिक
YouTube चैनल किड्स हट की मालकिन
टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार की बेटी, तुलसी कुमार ने अपने संगीत करियर के साथ-साथ पारिवारिक व्यवसाय में अपनी भागीदारी के जरिए भी पैसा कमाया है। भारतीय संगीत और फिल्म प्रोडक्शन इंडस्टी की दिग्गज कंपनी होने के नाते, टी-सीरीज ने कंपनी में तुलसी की हिस्सेदारी को काफी हद तक बढ़ाकर 210 करोड़ रुपये कर दिया है। इसके अलावा, उन्होंने YouTube चैनल किड्स हट के स्वामित्व के जरिए अपनी संपत्ति में इजाफा किया है। YouTube का चैनल किड्स हट बच्चों के लिए नर्सरी राइम्स, एजुकेशन गाने और कहानियां जैसे कंटेंट दिखाता है। फेमस सिंगर और टी-सीरीज कंपनी के मालिक स्वर्गीय गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार ने इसी साल मई में अपनी सास अंजू के बर्थडे पर जयपुर में एक सरप्राइज पार्टी ऑर्गनाइज की थी। पार्टी में फैमिली के कुछ मेंबर्स के अलावा उनके चुनिंदा फ्रेंड भी शामिल हुए थे। तुलसी कुमार ने 22 फरवरी, 2015 को जयपुर के बिजनेसमैन हितेश रल्हान से शादी की थी। तुलसी कुमार बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर हैं। उन्होंने साल 2006 में आई फिल्म ‘चुप चुपके’ के गाने ‘शब-ए-फिराक’ से बॉलीवुड डेब्यू किया।
तुलसी के पति बड़े बिजनेसमैन हैं
तुलसी के पति हितेश जयपुर के एक बड़े बिजनेसमैन हैं। उनका यहां गारमेंट और फर्नीचर एक्सपोर्ट का बिजनेस है। हितेश और तुलसी की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की शादी में हुई थी। जिसके बाद दोनों ने 2014 में परिवार की सहमति से सगाई कर ली। दोनों ने फरवरी 2015 में शादी कर ली। पिता गुलशन कुमार की मौत के बाद उनके भाई भूषण कुमार ने जहां T-Series कंपनी की कमान संभाली। वहीं, तुलसी ने सिंगिंग में करियर बनाया। फिलहाल T-series भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनियों में शुमार है। और ये 200 मिलियन डॉलर (करीब 1300 करोड़) की कंपनी बन चुकी है। तुलसी कुमार की बहन खुशाली कुमार एक मॉडल और डिजाइनर हैं। उन्होंने 6 साल की उम्र से सुरेश वाडेकर एकेडमी से सिंगिंग सीखी। गुलशन कुमार के बेटे और प्रोड्यूसर भूषण कुमार की वाइफ दिव्या खोसला तुलसी की भाभी हैं।
दिल्ली में पढ़ी हैं तुलसी कुमार
तुलसी ने अपना ग्रैजुएशन दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पूरा किया। उन्होंने ‘चुप-चुप के’ फिल्म से बॉलीवुड में सिंगिंग डेब्यू किया। इसके बाद हमको दीवाना कर गए और अक्सर जैसी फिल्मों में गाने गाए। वे ‘आशिकी 2’, ‘सिंघम रिटर्न’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘सनम रे’, यारियां जैसी कई फिल्मों के लिए भी गाने गा चुकीं हैं। तुलसी कुमार ने म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया, प्रीतम और साजिद-वाजिद के साथ काम किया है।
Read more: Sanjeev Bikhchandani: 19,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है कुल नेटवर्थ
तुलसी की लता से पहली मुलाकात
तुलसी कुमार की लाइफ में लता मंगेशकर एक अहम रोल अदा करती हैं। लता दीदी को याद करते हुए तुलसी कुमार ने बताया, लता मंगेशकर के साथ सिर्फ एक आवाज नहीं गई है, बल्कि इंस्टीट्यूशन चला गया है। जितने भी लोग ‘म्यूजिक’ कला से प्यार करते हैं। लता मंगेशकर उनके लिये हमेशा से देवी थीं और रहेंगी। तुलसी कुमार का कहना है कि लता मंगेशकर भले ही हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन आवाज हमेशा हमारे साथ रहेगी। तुलसी कुमार उन चंद लकी लोगों में से रहीं, जिन्हें लता मंगेशकर से मिलने का मौका मिला। तुलसी कुमार ने बताया 2009 में जब उनकी पहली एल्बम रिलीज हुई, तो उन्हें लता मंगेशकर से मिलने का मौका मिला था। वो कहती हैं कि मैं लता जी से उनके घर पर मिली थी। उन्होंने मुझे आर्शीवाद दिया और साथ में टिप्स भी दिये। तुलसी कहती हैं कि लता दीदी ने उन्हें हमेशा रियाज और खरज का रियाज करने की सलाह दी। लता दीदी की ये बातें हमेशा तुलसी के जहन में रहती हैं और वो इन्हें कभी नहीं भूलेंगी।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025