NVIDIA AI Company: मार्केट कैप 2.63 ट्रिलियन डॉलर के करीब
NVIDIA AI Company – एनवीडिया के फाउंडर जेनसन हुआंग ने ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। 1984 में ग्रेजुएट होने के बाद उन्होंने एएमडी नाम की कंपनी में काम किया, जहां वह माइक्रोप्रोसेसर्स के डिजाइन पर काम करते थे। जेनसन रात में पढ़ते थे और दिन में जॉब करते थे। इस तरह से 1992 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीजी की पढ़ाई की। दिलचस्प बात यह है कि एनवीडिया और एएमडी ग्राफिक प्रोसेसर्स आज एक दूसरे के कॉम्पिटटर हैं। एएमडी के बाद उन्हें एलएसआई लॉजिक कंपनी ने हायर किया, वहां उन्होंने इंजीनियरिंग मार्केटिंग मैनेजमेंट सहित अलग-अलग पोजीशन्स पर काम किया। एनवीडिया की शुरुआत से पहले जेनसन हुआंग एमडी, सन माइक्रोसिस्टम्स में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की पोस्ट पर काम करते थे।
1993 में कंपनी की नींव रखी
जेनसन ने बताया था- यह 1993 की बात है, उस दौर में कम्प्यूटर्स बहुत महंगे हुआ करते थे और बहुत कम कंपनियां ही खुद की चिप्स बनाती थीं। एलएसआई लॉजिक में काम के दौरान ही उनकी दोस्ती क्रिस और कर्टिस से हुई। तब ज्यादातर कंपनियां सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) पर फोकस कर रही थीं, लेकिन जेनसन, क्रिस और कर्टिस, ग्राफिक्स कार्ड जैसे चैलेंजिंग काम पर फोकस कर रहे थे। फिर क्रिस और कर्टिस ने अपनी जॉब छोड़ दी। जेनसन की मुलाकात क्रिस और कर्टिस से एलएसआई लॉजिक कंपनी में काम के दौरान हुई।
बाद में तीनों ने साथ मिलकर एनवीडिया की शुरुआत की। 1993 में जेनसन हुआंग, क्रिस मालाचोव्सकी और कर्टिस प्रीम ने Nvidia की नींव रखी। इसके बाद खुद का ऑफिस स्पेस न होने की वजह से तीनों रेस्टोरेंट डेनीज में बैठकर घंटों काम करते थे। यह वही रेस्टोरेंट था जिसमें स्कूल के दिनों में जेनसन वेटर का काम करते थे। उन्हें और उनकी टीम को पता था कि आने वाले दिनों में कम्प्यूटर की पहुंच आम लोगों तक होगी।
1995 में पहला चिप लॉन्च किया
जेनसन और उनकी टीम जब 3D ग्राफिक्स के बारे में सोच रही थी, तब 2D ग्राफिक्स का मार्केट काफी बड़ा था। जेनसन बताते हैं कि इससे पहले उन्होंने कभी कम्प्यूटर नहीं देखा था। पीसी खरीदने के बाद 1993 में एनवीडिया की शुरुआत की। तब एनवीडिया 3D ग्राफिक चिप बनाने वाली इकलौती कंपनी थी। इसका ऑफिस छोटी सी जगह में चलता था जिसमें महज 20 लोग काम करते थे। 1994 में कंपनी ने सेमीकंडक्टर सप्लायर एसजीएस-थॉमसन (अब एसटीमाइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स) के साथ पार्टनरशिप की।
1995 में एनवीडिया ने 10 मिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट के साथ अपना पहला चिप लॉन्च किया। कंपनी का हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे एम्प्लॉइज को एहसास दिलाया जा सके कि वे भविष्य में कदम रख रहे हैं। एनवीडिया ने पहली चिप एनवी1 लॉन्च की तो वह फेल हो गई। उन्होंने एक कस्टमर को 2.50 लाख चिप भेजी थीं जिनमें से 2.49 लाख चिप वापस आ गईं। फिर दूसरी बार भी चिप फेल हो गईं। उनके पास कंपनी को बंद करने का ही ऑप्शन था, लेकिन उन्होंने एक और कोशिश की और रीवा 128 एनवी3 चिप सफल रही। इसके बाद जेनसन और उनकी टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Read more : Technology Sector Budget : LED टीवी पैनल पर इंपोर्ट ड्यूटी कम, स्मार्टफोन्स एक्सेसरीज भी सस्ती
2007 में कंपनी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड
2007 में फोर्ब्स ने Nvidia को कंपनी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया। साथ ही फोर्ब्स ने जेनसन हुआंग को 24.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सैलरी के साथ यूएस में 61वें सबसे ज्यादा वेतन पाने वाला CEO चुना। जेनसन का कहना है कि पिछले 30 सालों से कंपनी हर 5 साल में 10 गुना आगे बढ़ रही है। एनवीडिया अभी मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। मार्केट कैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एनविडिया की मौजूदा वैल्यू 2.63 ट्रिलियन डॉलर है। एनवीडिया के आगे सिर्फ एपल (3.37 ट्रिलियन डॉलर) और माइक्रोसॉफ्ट (3.03 ट्रिलियन डॉलर) जैसी टेक कंपनियां हैं। गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट हो या अमेजन या फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा, इन बड़े नामों को अब एनवीडिया ने पीछे छोड़ दिया है। वैल्युएशन में ये खास ग्रोथ एनवीडिया के चिप की डिमांड की वजह से है, जिसका इस्तेमाल AI कम्प्यूटिंग में बड़े पैमाने पर किया जाता है।
Read moore : Artificial Intelligence & Skilling : 500 करोड़ से मिलेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्किलिंग को बढ़ावा
टेक लीडर्स ने जैकेट स्वैप किया
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और एनवीडिया के सीईओ जेनसन हुआंग ने हाल ही में सिग्ग्राफ 2024 में हिस्सा लिया। इवेंट के बाद दोनों टेक लीडर्स ने जैकेट स्वैप किया। जुकरबर्ग ने हुआंग को ब्लैक कलर की जैकेट गिफ्ट की। जिसके बाद हुआंग ने अपनी आइकॉनिक ब्लैक लेदर जैकेट जुकरबर्ग को पहनाई। दरअसल इससे पहले भी मार्च में एक इवेंट के दौरान दोनों कंपनियों के सीईओ ने जैकेट स्वैप किया था, जिसकी तस्वीर जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। एक इवेंट के दौरान जुकरबर्ग-हुआंग ने जैकेट स्वैप करते हुए एक दूसरे की जैकेट पहनी। एनवीडिया कंपनी के फाउंडर जेनसन हुआंग अपनी आइकॉनिक ब्लैक लेदर जैकेट को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं।
AI चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया दुनिया की तीसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई है। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के स्टॉक मार्केट कैप को पीछे छोड़ एनवीडिया दुनिया की तीसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई है। कंपनी का मार्केट कैप 2.63 ट्रिलियन डॉलर (220 लाख करोड़ रुपए) के करीब है। वीडियो गेम और कंप्यूटर लवर्स के लिए एनवीडिया लंबे समय से सबसे लोकप्रिय ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) बनाती रही है। 1993 में बनी कंपनी का रेवेन्यू 5.10 लाख करोड़ रुपए है। एनवीडिया के शेयर की कीमत 100 डॉलर प्रति शेयर पहुंचने पर सीईओ जेनसन हुआंग ने कंपनी के लोगो का टैटू हाथ पर बनवाया था।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025