TATA MOTORS: सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा, अत्याधुनिक डिजाइन और उन्नत टेक्नोलॉजी के लिये समर्पित
TATA MOTORS, भारत में ऑटोमोटिव बनाने वाली अग्रणी और प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी ने भारतीय सड़कों पर अपनी 2 मिलियन से ज्यादा एसयूवी दौड़ने की एक ऐतिहासिक उपलब्धि का उत्सव मनाया है। कंपनी की एसयूवी का पोर्टफोलियो बड़ा है, जिसमें सफारी, हैरियर, नेक्सॉन, पंच और बीते वर्षों के मशहूर नेमप्लेट्स सिएरा और सफारी भी शामिल हैं। यह उपलब्धि हासिल करने में इन सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इन मजबूत एसयूवी में से हर किसी ने अपने सेगमेंट को नई परिभाषा दी है और यह टाटा मोटर्स का समर्पण दिखाती हैं। कंपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा, अत्याधुनिक डिजाइन और उन्नत टेक्नोलॉजी के लिये समर्पित है। यह ग्राहकों की उम्मीदों के मुताबिक है और इसलिये इन वाहनों को सचमुच ‘किंग ऑफ एसयूवी’ बनाता है।
Read more: Geographic Information System: ज्योग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम में अच्छा भविष्य
1991 में पहली एसयूवी टाटा सिएरा लॉन्च की थी
TATA MOTORS ने 1991 में भारत में अपनी पहली एसयूवी टाटा सिएरा लॉन्च की थी। कंपनी ने 2014 ऑटो एक्सपो में भारत का पहला कॉम्पैक्ट एसयूवी कॉन्सेप्ट नेक्सॉन दिखाया था। पंच के साथ कंपनी ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की एक नई कैटेगरी पेश की और उसके पास 5 स्टार रेटेड बी-एनसीएपी और जी-एनसीएपी एसयूवी का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो भी है। टाटा मोटर्स ने हमेशा अग्रणी रहने के उत्साह के साथ देश में एसयूवी की कैटेगरी को परिभाषित किया है। इस खास मौके पर अपनी बात रखते हुए, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लि. के चीफ कॉमर्शियल ऑफीसर श्री विवेक श्रीवत्स ने कहा, ‘‘एसयूवी सेगमेंट को समझने और हर ग्राहक की जरूरत के लिये सही उत्पाद देने में हमारी क्षमता अपने सेगमेंट में स्थिर और अग्रणी बने रहने में हमारी काफी मदद करती है। अपनी मल्टी पावरट्रेन रणनीति की सहायता से हम भारतीय उपभोक्ताओं को विश्व-स्तरीय एसयूवी देना चाहते हैं। यह एसयूवी मजबूत, सुरक्षित और उन्नत टेक्नोलॉजी वाली होती हैं। 2 मिलियन एसयूवी बिक जाने की उपलब्धि हमारी यही इच्छा दिखाती है और एसयूवी कैटेगरी की भविष्य में होने वाली वृद्धि के लिये गति को तय करती है।’’
Nexon.ev के साथ शानदार लाभ
इस उपलब्धि का उत्सव मनाते हुए, हम किंग ऑफ एसयूवी फेस्टिवल के साथ अपने ग्राहकों तक यह खुशी पहुँचाकर उत्साहित हैं। हमने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी की शुरूआती कीमतों को बदल दिया है, जैसे कि हैरियर (14.99 लाख रूपये) और सफारी (15.49 लाख रूपये)। हम एसयूवी के लोकप्रिय वैरिएंट्स पर 1.4 लाख रुपये तक के फायदे भी दे रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में, Nexon.ev के साथ शानदार लाभ मिल रहे हैं (1.3 लाख रूपये तक) और वह पहले से कहीं ज्यादा लोगों की पहुंच में हैं। इसी तरह, Punch.ev की पेशकश 30000 रूपये तक के फायदे पर हो रही है। सिर्फ इतना ही नहीं, सड़क पर 7 लाख नेक्सॉन का 7 इन 7 सेलीब्रेशन भी लोगों की मांग पर जारी है।’’
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025