Ram Mandir in Pakistan: खंडहर बन चूका हैं पाकिस्तान का इकलौता राम मंदिर
Ram Mandir in Pakistan: सनातन परंपरा में आस्था रखने वालो के लिए भारत एक पवित्र भूमि हैं . सनातन धर्मग्रंथों के अनुसार भगवान के गई अवतार भारत की पवित्र भूमि पर ही हुए हैं यहां भगवान के विभिन्न रूपों में लाखों मंदिर हैं जिन में देश भर से ही नहीं बल्कि विश्व से लाखों लोग बड़ी आस्था से आते हैं और पूजा पाठ करते हैं।
अयोध्या, श्री राम जन्म भूमि में श्रीराम का भव्य मंदिर लगभग बन कर तैयार हो चूका हैं , जिस में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़ी हस्तिया भी इस कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंचेंगी . वैसे तो दुनिया के कई देशों में भगवान राम के मंदिर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में भी कई हिन्दू देवी –देवताओ के मंदिर हैं जिन में से एक राम जी का भी मंदिर हैं,जो की पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के करीब सैयदपुर में हैं।
बटवारे के बाद लगभग सभी हिन्दू मंदिरो की देखभाल करना बंद कर दिया गया।लेकिन फिर 1950 में हुए लियाकत–नेहरू समझौते में ऐसी पवित्र जगहों को शरणार्थी संपत्ति ट्रस्ट को सौंपाने का समझौता किया गया . लेकिन, सैयदपुर गांव का राम मंदिर परिसर आज भी इस्लामाबाद के कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधीन हैं
बटवारे के बाद जब ज्यादातर हिंदू भारत आ गए तब सैयदपुर गांव और वहाँ के राम मंदिर को शत्रु संपत्ति बता कर शील कर दिया गया।आप को जानकर हैरानी होगी इस्लामाबाद में करीब 300 हिंदू घर हैं. कहा जाता है कि 1580 में सैयदपुर का राम मंदिर राजा मानसिंह ने बनवाया था. जहा भगवान राम लक्ष्मण के नाम से कुंड भी थे जिनका इस्तेमाल गांव क लोग करते थे।
इस्लामाबाद की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 2008 में सैयदपुर को ‘धरोहर गांव’ मानते हुए पुनर्निर्माण शुरू किया. . पुनर्निर्माण के दौरान राम मंदिर परिसर की भी रंगाई–पुताई की गई, लेकिन मंदिर परिसर से मुर्तिया हटवा दी गई और खाली मंदिर के दरवाजे खोल दिए गए जो हमेशा खुले रहते है, लेकिन हिंदुओं के पूजा–पाठ करने पर आज भी पाबंदी लगी हुई है. एक समय में मंदिर को गर्ल्स स्कूल में भी बदला गया था
हिंदुओ के विरोध के बाद स्कूल को कही और शिफ्ट कर दिया गया हालांकि बिच –बिच में पाकिस्तान सरकार राम मंदिर को फिर से बनवाने की बाते तो करती है पर आज तक इस बिषय में एक भी कदम नहीं उठाया गया हैं और ना उस जगह पर हिन्दुओं को पूजा –पाठ की अनुमति दी गई हैं।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025