Paper Leak Case – किरोड़ी लाल मीणा के पास हैं सबूत
Paper Leak Case: बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा अपना इस्तीफा देने के कारण राजस्थान में चर्चा में हैं। इधर, पेपर लीक मामले में मोर्चा खोल चुके किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तीन पूर्व आरपीएससी अध्यक्षों पर भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके पास इसके सबूत है, जो वह एसओजी को जल्द सौपेंगे। उनका आरोप है कि इन लोगों ने आरएएस, आरपीएस और दूसरी कई नौकरियां में पैसे लेकर नौकरियां दी है। इसको लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया। इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने वसुंधरा राजे के ‘पीतल के लौंग’ के बयान को भी सही बताया और उनका समर्थन किया।
अयोग्य लोगों को नौकरियां दे दी
पेपर लीक प्रकरण के मामले में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि ऐसे पांच आरपीएससी के मेंबर है। इनमें से तीन पूर्व अध्यक्षों के नाम तो मेरे पास है, जिनके खिलाफ मेरे पास सबूत हैं। मीणा ने कहा कि ‘आने वाले दिनों में इन सबूतों को मैं एसओजी को सौंपने वाला हूं।’ उन्होंने कहा कि इन लोगों ने राजनीतिक दबाव में पैसे लेकर अयोग्य लोगों को नौकरियां दे दी। इस दौरान नौकरी देने में जमकर धांधली हुई है। उन्होंने दावा किया कि ऐसे तीन आरपीएससी के पूर्व अध्यक्षों के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत है, वह इन्हें जल्द ही उजागर करेंगे।
Read more: NEET UG: NRI कोटे से MBBS एडमिशन के नियम बदलने का फैसला रद्द
वसुंधरा राजे के बयान को सही ठहराया
गत दिनों पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के ‘पीतल के लौंग मिल जाने’ के बयान ने सियासत में जमकर हलचल मचा दी थी। इसको लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वसुंधरा राजे जी का कहना ठीक है। इसको लेकर उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ‘मुझे पार्टी ने किसी कारण से निकाल दिया था, तब मैं निर्दलीय सांसद था। मेरे मीणा समाज के दो विधायकों ने मेरे खिलाफ रेप के मामले दर्ज करवा दिए।’ उन्होंने कहा कि ‘आदमी को जब कुछ मिल जाता है, तो उसका एक ही काम रहता है कि मैं तो यह बन गया, अब इसको बर्बाद करूंगा, इसलिए वसुंधरा ने सही कहा है कि जिसको कुछ मिला है, तो अपनी शक्तियों से जनता की सेवा करें। मैं भी यही कह रहा हूं कि अहंकार मत करो, नेगेटिव मत बनो, राजनीति में आए हो, तो पॉजिटिव बनकर जनता की सेवा करो।’
आदमी पद से नहीं, कद से बड़ा होता
किरोड़ी लाल मीणा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि व्यक्ति पद से नहीं, बल्कि अपने कद से बड़ा होता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल देश के गृहमंत्री नहीं थे, लेकिन उनका कद काफी बड़ा था। उन्होंने देश को एक करने के लिए काम किया, इसलिए जो कद बनाकर समाज के बीच में रहता है। उसके आगे पद कोई मायने नहीं रखता है। उन्होंने कहा कि ‘महात्मा गांधी, जयप्रकाश नारायण और अन्ना हजारे के पास कोई पद नहीं थे, लेकिन उन्होंने जनता के बीच में सेवा करके अपना कद बनाया है, लोगों का विश्वास अर्जित किया है और यही काम मैं कर रहा हूं।’
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025