Gold Mutual Fund – 500 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश
Gold Mutual Fund: गोल्ड म्यूचुअल फंड भी सोने का एक डिजिटल फॉर्म ही है। गोल्ड म्यूचुअल फंड ओपन-एंडेड निवेश है। इसमें मंथली SIP के माध्यम से न्यूनतम 500 रुपए से भी गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि इसमें इन्वेस्ट करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत नहीं होती है। आप किसी भी म्यूचुअल फंड हाउस के माध्यम से इसमें निवेश शुरू कर सकते हैं। गोल्ड म्यूचुअल फंड सोने में निवेश का एक आसान तरीका है, खासकर उन निवेशकों के लिए, जो डीमैट अकाउंट नहीं खोलना चाहते हैं या SIP के जरिए धीरे-धीरे निवेश करना चाहते हैं।
SIP के जरिए या एकमुश्त निवेश
गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश करना बहुत आसान है। इसमें आप SIP के जरिए या एकमुश्त भी निवेश कर सकते हैं। इसे बैंक, म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म, ब्रोकर के जरिए खरीद सकते हैं। इसमें निवेश के लिये सबसे पहले आपको SIP या एकमुश्त में से कोई एक विकल्प चुनना होगा। SIP में हर महीने एक तय रकम निवेश की किश्त के रूप में जमा कर सकते हैं। वहीं एकमुश्त (Lump Sum) में एक बार में बड़ी रकम निवेश की जाती है। आप UPI, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग, किसी भी तरीके से किश्त जमा कर सकते हैं। निवेश कन्फर्म होते ही आपको ईमेल या मैसेज के जरिए यूनिट्स अलॉट कर दी जाएंगी। जिसे आप कभी भी अपनी जरूरत के हिसाब से बेच सकते हैं।
Read more: Financial help-Health Insurance: फाइनेंशियल मदद और बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने हेल्थ इंश्योरेंस मददगार
एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड
अब ऑनलाइन गोल्ड में निवेश के लिये गोल्ड ETF (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड) या गोल्ड म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं। यह दोनों ही अभी के समय में गोल्ड में इन्वेस्टमेंट के सबसे अच्छे विकल्प हैं। गोल्ड ETF ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड है। इसे आप म्यूचुअल फंड के ही एक विकल्प की तरह समझ सकते हैं, जो सोने के गिरते-चढ़ते भाव पर आधारित होता है। गोल्ड ETF में फिजिकल सोने के बजाय उसके डिजिटल फॉर्म में निवेश किया जाता है। इसमें निवेश के लिए डीमैट अकाउंट होना जरूरी है क्योंकि आपके द्वारा खरीदा गया गोल्ड आपके डीमैट अकाउंट में ही जमा होता रहता है। गोल्ड ETF में सोना यूनिट्स में खरीदा जाता है, जिसमें एक यूनिट का मतलब होता है एक ग्राम। इसलिए इसमें कम मात्रा में सोना खरीदना आसान हो जाता है। वहीं ज्वेलर्स से इतनी कम मात्रा में सोना खरीदना मुश्किल है। इसके कई फायदे हैं।
डीमैट अकाउंट जरूरी
गोल्ड ETF में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले डीमैट अकाउंट खुलवाना पड़ता है। फिर आप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध गोल्ड ETF के यूनिट खरीद सकते हैं। डीमैट अकाउंट में ऑर्डर देने के दो दिन बाद गोल्ड ETF आपके अकाउंट में डिपॉजिट हो जाते हैं। फिर आप कभी भी ट्रेडिंग खाते के जरिए ही गोल्ड ETF को बेच भी सकते हैं।
Read more: Retirement Pension EPFO: रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम मुहैया कराता है EPFO
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड बंद
भारत सरकार ने 2025 के बजट में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) योजना को बंद करने का फैसला लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट के बाद मीडिया ब्रीफिंग के दौरान इसके संकेत दिए। दरअसल इस योजना में सरकार को ज्यादा ब्याज का भुगतान करना पड़ रहा था, जिससे सरकार पर लगातार आर्थिक बोझ बढ़ रहा था। इस योजना के बंद होने के बाद गोल्ड में इन्वेस्ट करने के इच्छुक लोगों को निवेश के नए विकल्प की तलाश करनी होगी। साल 2015 में डिजिटल गोल्ड को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की शुरूआत की गई थी। इस योजना में सरकार इन्वेस्टर्स को सस्ते दामों में सोना खरीदने का मौका देती थी।
2.5 फीसदी की दर से ब्याज
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में इन्वेस्ट करने पर सालाना 2.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था। यह पैसा हर 6 महीने इन्वेस्टर्स के खाते में ट्रांसफर किया जाता था। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड RBI की ओर से जारी किया जाता था। ऐसे में सोने की शुद्धता की गारंटी रहती थी। स्कीम की मैच्योरिटी 8 साल की थी। इस दौरान सोने की कीमत जितनी बढ़ती थी, इंवेस्टर्स को उतना फायदा मिलता था। SBG योजना से मिले ब्याज में टैक्स लगता था, लेकिन अगर मैच्योरिटी तक उसे होल्ड किया जाए तो कैपिटल गेन पूरी तरह टैक्स फ्री होता था। अगर कोई इन्वेस्टर ऑनलाइन SGB खरीदते हुए डिजिटल पेमेंट करता है तो 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट भी मिलती थी।
Read more: Dhirubhai Ambani : स्टॉक मार्किट के मसीहा धीरूभाई अंबानी
कीमतों में बंपर उछाल
बीते कुछ सालों में सोने की कीमतों में बंपर उछाल देखने को मिला है। यही सबसे बड़ी वजह रही कि सरकार को इस योजना को बंद करना पड़ा। दरअसल ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव 2,900 डॉलर प्रति औंस के पार है। जबकि इंडियन मार्केट में सोने की कीमत करीब 85,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। इसका सीधा सा मतलब है कि गोल्ड की कीमत बढ़ेगी तो सरकार को इन्वेस्टर्स को ज्यादा रिटर्न देना पड़ेगा। वहीं मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि सोने की कीमतों में अब लंबे समय तक तेजी रहने की उम्मीद है।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025