Investment Plan: 500 रुपये हर महीने बचाकर करे शुरुवात, जानें कहां करें बचत के पैसे निवेश
आज की महंगाई के ज़माने में सब जानते है कि सिर्फ एक आदमी के परिवार में कमाने से घर अच्छे से नहीं चल सकता। इसलिए दोनों का कमाना बहुत जरुरी है, पर आज भी हमारे देश में बहुत ही कम महिलाये है जो वर्किंग हैं। ऐसे में वो महिलाये जो घर पर रह कर अपने परिवार की देखभाल करती हैं ऐसे कर सकती है अपने पार्टनर को फाइनेंशियल सपोर्ट ,आइये विस्तार से जानते हैं।
कैसे करें निवेश :
सबसे पहले यह निश्चित करें कि आप कितना पैसा बचा सकती है और उसमें से कितना निवेश करना चाहती हैं? यह सबसे पहला और सबसे जरुरी स्टेप हैं। यहाँ आपको निवेश अपनी रिस्क टेकिंग कैपेसिटी के अनुसार करना चाहिए, आप 500 रुपये महीने से भी निवेश शुरू कर सकती है या फिर भविष्य की आर्थिक जरूरतों के हिसाब से प्रॉपर प्लानिंग भी कर सकती है। सबसे अच्छी बात यह है कि कोई फिक्स या ज्यादा पैसा आपको नहीं चाहिए निवेश करने के लिए आप छोटे से अमाउंट से निवेस शुरू कर सकती हैं।
डाकघर:
डाकघर पैसा निवेश करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है। पहले जमाने में यह हमारे पेरेंट्स की भी पहली चॉइस हुआ करती थी पैसा निवेस करने की। यहाँ आप कई स्कीम के तहत पैसे जमा करा सकते है। इन्ही में से एक स्कीम डाकघर आवर्ती जमा खाता (आरडी अकाउंट) है,इसमें पैसा डूबता नहीं हैं। इस योजना के तहत हर महीने थोडे़-थोड़े पैसे जमा करके कुछ ही वर्षों बाद एक अच्छी रकम आपके पास होगी। इसमें हर महीने 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकती हैं। अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।
कंपनियों के शेयर्स :
यहाँ आपकी क्षमतानुसार विभिन्न कंपनियों के स्टॉक उपलपध है , आप हर महीने निवेश करके बेहतर मुनाफा कमा सकती हैं। निवेश करते वक्त ऐसी कंपनियां चुनें, जो मार्किट में अच्छी ग्रोथ कर रही हैं। साथ ही हमेशा कोशिश करे की प्रॉफिट मेकिंग शेयर्स ही चुने। किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले अच्छी तरह रिसर्च करें। ध्यान रखें, शेयर लॉन्ग टर्म निवेस के मकसद से ही ख़रीदे।
म्यूचुअल फंड सिप :
अगर आप फिक्स अमाउंट लम्बे टाइम के लिए इन्वेस्ट करना चाहती है तो म्यूचुअल फंड सिप(SIP) निवेश आपके लिए बेहतर विकल्प हैं। इसमें आप सिर्फ 500 रुपए से भी शुरू कर सकती हैं। अगर लंबी अवधि के लिए अपने निवेश किया तो इसमें आपका रिटर्न बहुत अच्छा बढ़ सकता है। यहाँ भी आपके पास निवेश करने के लिए बहुत सारी अच्छी स्कीम है ,आप चाहें तो इक्विटी म्यूचुअल फंड, डेब्ट म्यूचुअल फंड या हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर सकती हैं। यहाँ अगर आप 5 या 10 साल के लिए पैसा निवेस करती है तो आपको आखिर में एक बहुत अच्छा return मिल सकता हैं। साथ ही आप अपने अपनी बच्चो की पढ़ाई या शादी के लिए अच्छे से प्लान कर सकती हैं।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड:
पब्लिक प्रोविडेंट फंड सरकार की एक बहुत ही अच्छी पहल है लोगो को निवेश की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यही है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड में पैसा डूबने का खतरा नहीं रहता है। इसमें आपको सालाना 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल सकता है, साथ ही पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेस करने पर सरकार आपको इनकम टैक्स में भी लाभ देती हैं। सरकार ने महिलाओं को बचत के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं खोली है, जैसे की डाकघर की मासिक आय योजना, आवर्ती जमा योजना, सावधि जमा योजना और बचत पत्र आदि। कामकाजी महिलाओं के लिए 2023 के वार्षिक बजट में महिला सम्मान बचत योजना 2023 की घोषणा की गई थी। इसमें महिलाएं दो लाख रुपये तक की धनराशि 7.5 प्रतिशत ब्याज दर पर दो वर्ष के लिए जमा कर अधिक लाभ कमा सकती हैं।
Read more: Career In Fashion Designing: लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के साथ मिलाए कदमताल ‘फैशन डिजाइनर’
बैंक फड़ी :
अगर आप बिलकुल भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है तो बैंक फड़ी आपके लिए सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है पैसा निवेश करने के लिए। बैंक फड़ी की सबसे अच्छी बात यही है कि यहा पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं रहता हैं। साथ ही यहाँ भी आप 7 % तक ब्याज कमा सकती हैं। वो भी बिना किसी रिस्क और मार्किट एनालिसिस किये। यहाँ आपको बैंक फड़ी 6 महीने ,1 साल, 3 साल आदि के लिए मिल जाती ही साथ ही इन पर इनके अवधी के हिसाब से ब्याज दर भी अलग होती है।
- White bread vs Brown bread: ब्राउन ब्रेड ज्यादा हेल्दी है या फिर व्हाइट ब्रेड? - February 17, 2024
- Hyundai CRETA: जानिए मिडसाइज एसयूवी की बंपर सेल के बारे में और आज ही घर लाये अपनी मन पसंद कार - February 14, 2024
- Hiroshima and Nagasaki: हिरोशिमा और नागासाकी पर क्यों हुआ परमाणु हमला, अमेरिका ने जापान को क्यों नष्ट किया? - February 14, 2024