Hair Care for Boys: डेली रूटीन में बालों का रखें सही तरीके से ध्यान
लड़के भी इन दिनों हेयर केयर से जुड़ी हर टिप और ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। बात शादी की हो, तो और ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। फिलहाल बालों की केयर सिर्फ शादी के दौरान ही नहीं, बल्कि डेली रूटीन में करनी चाहिए जैसे सही खाना, सही मात्रा में पानी और बालों का सही तरीके से ध्यान रखना। बाल अंदर से ही मजबूत और स्वस्थ होंगे तो बाहर भी चमकीले दिखेंगे। आइए, जानते हैं दूल्हों के लिए कुछ ऐसे खास हेयर केयर टिप्स, जिन्हें अपनाकर बालों को हेल्दी बना सकते हैं।
ऑइलिंग बहुत जरूरी
सही टाइम गैप पर ऑइलिंग करना बहुत जरूरी है। ऐसा करने से बालों की सही ग्रोथ होने के साथ ही डैंड्रफ भी नहीं होता है। साथ ही स्कैल्प भी ड्राई नहीं होती और स्टाइलिंग के दौरान हुए नुकसान की भी भरपाई हो जाती है। इसके अलावा रक्त प्रवाह भी सही बना रहता और जड़ें भी मजबूत होती हैं।
डाइटिंग से बचें
इन दिनों डाइटिंग बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। डाइटिंग से बेशक आप फिट दिखेंगे लेकिन इससे बालों को बहुत नुकसान पहुंचता है। डाइटिंग के चक्कर में बहुत सी हेल्दी चीजों से भी आप परहेज करने लगते हैं। अगर डाइटिंग बहुत ही जरूरी हो, तो ही इसे करें लेकिन किसी प्रोफेशनल की देखरेख में ही ताकि बालों को कोई नुकसान न हों।
तो बालों को करें कवर
स्वीमिंग करते समय वॉटर कैप लगाना न भूलें क्योंकि पूल के पानी में क्लोरीन होता है, जिसके चलते बाल रूखें और बेजान हो सकते हैं। धूप में हों तो भी बालों को कवर करें, क्योंकि हीट से बाल फ्रीजी होने लगते हैं। हेलमेट यूज करते वक्त भी बालों को पहले कवर कर लें ताकि बाल ज्यादा बिगड़े नहीं। इससे आपके बाल पसीने और गंदगी से भी बच जाते है।
हेयर स्टाइलिंग से बचें
शादी के नजदीक बालों में किसी भी तरह की स्टाइलिंग और कलर से बचना चाहिए। परमानेंट हेयर कलर से बालों का सल्फर बॉन्ड टूटता है और बाल बहुत जल्दी ड्राई और रफ होने लगते हैं। किसी तरह का हेयर जैल, वैक्स और क्रीम का इस्तेमाल भी न करें क्योंकि इनमें मौजूद हानिकारक केमिकल बालों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं।
प्रोफेशनल की मदद लें
आपको डैंड्रफ है तो इसे बढ़ने से पहले ही रोक लें। इसे सही समय पर ठीक नहीं किया गया तो आगे जाकर इससे छुटकारा पाना और मुश्किल हो जाता है। इसके लिए माइल्ड एंटी डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं। डैंड्रफ बार-बार आ रहा है तो बालों के एक्सपर्ट से मिलकर इलाज करवाना चाहिए ताकि वह जरूरत के मुताबिक सही शैम्पू और तेल की सलाह दे सके।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025