Kargil Vijay Diwas- कारगिल विजय दिवस पर मोदी ने ललकारा
Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के मौके पर द्रास पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि भारत की शांति की कोशिशों का जवाब पाकिस्तान ने अविश्वास से दिया था। उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के भी आरोप लगाए। उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए वीरों को भी याद किया।
वह शिंकुन ला टनल का भी उद्घाटन किया। पीएम ने कहा कि भारत उस समय शांति के लिए प्रयास कर रहा था, बदले में पाकिस्तान ने फिर एक बार अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया लेकिन सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई। पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी गलत प्रयास किए, उसे मुंह की खानी पड़ी। लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा। वो आतंकवाद के सहारे प्रॉक्सी वॉर के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है।
जम्मू-कश्मीर नए भविष्य की ओर
इस दौरान मोदी ने आतंकवाद को भी चुनौती दी। पीएम ने कहा कि जब मैं उस जगह से बोल रहा हूं, जहां आतंक के आकाओं को मेरी आवाज सीधे सुनाई पड़ रही है। मैं आतंकवाद के सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। आतंकवाद को हमारे जांबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
लद्दाख हो या फिर जम्मू-कश्मीर विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त करके ही रहेगा। जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन बाद इस 5 अगस्त को आर्टिकल 370 का अंत हुए 5 वर्ष पूरे हो जाएंगे। जम्मू-कश्मीर आज नए भविष्य की बात कर रहा है। बड़े सपनों की बात कर रहा है। जम्मू-कश्मीर की पहचान जी20 जैसी ग्लोबल समिट की अहम बैठक करने के लिए हो रही है।
Read more: Sheikh Hasina: बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के पीछे बड़ी ताकतें
संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति
पीएम ने कहा कि कुछ लोग देश की सुरक्षा से जुड़े एक संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं। मैं तो हैरान हूं। कुछ लोगों की सोच को क्या हो गया है। भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए अग्निवीर योजना लेकर आई है। ऐसे लोगों की सोच से शर्म आती है।आज मोदी के शासनकाल में जो भर्ती होगा, क्या उसको आज ही पेंशन देनी है? उसको 30 वर्ष बाद पेंशन देने की नौबत आएगी।
तब मोदी 105 साल का हो गया होगा। क्या तब भी मोदी की सरकार होगी? मेरे लिए दल नहीं, देश सर्वोपरि है। गर्व से कहना चाहता हूं कि सेनाओं द्वारा लिए गए फैसले का हमने सम्मान किया है। हम राजनीति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्रनीति के लिए काम करते हैं। राष्ट्र की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। हमारे लिए 140 करोड़ की शांति, सबसे पहले है।
Read more: Legislative Assembly Rajasthan: साधु-संतों पर टिप्पणी के बाद जमकर हंगामा
कांग्रेस ने भी लगाया आरोप
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि कारगिल विजय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने झूठ बोला। उनका कहना है कि अग्निपथ/अग्निवीर योजना सेना ने शुरू की थी, जबकि तत्कालीन सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने लिखा था कि यह योजना सेना के लिए पूरी तरह से आश्चर्यचकित करने वाली थी। नौसेना और वायु सेना के लिए एक झटके की तरह थी। मोदी अब इस योजना के लिए अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
उनका कहना है कि पेंशन बिल को मैनेज करने का अग्निवीर की शुरुआत से कोई लेना-देना नहीं है। पीएम की ये बात उन सभी सरकारी प्रवक्ताओं, सैन्य विशेषज्ञ और रक्षा मामलों पर टिप्पणी करने वाले लोगों की बातों से उलट है, जो दो साल से इस पर बोल रहे थे। सभी यही मान रहे थे कि सरकार के पेंशन बिल को मैनेज करने की मुख्य वजह अग्निवीर ही है। अब पीएम मोदी कह रहे हैं कि यह सच नहीं है। बड़ी हैरानी वाली बात है कि स्वघोषित परमात्मा के अवतार कैसे अपनी जवाबदेही से बचने की कोशिश करते हैं। हालांकि, देश के लोगों ने उन्हें 4 जून, 2024 को पहचान लिया है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025