Shashi Tharoor on Lok Sabha 2024: थरूर के बयान से आया भूचाल
लोकसभा-2024’ को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता शशि थरूर ( Shashi Tharoor) ने बड़ा बयान दिया है, जो भाजपा के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। यदि थरूर के हिसाब से देखा जाए तो ‘इंडिया गठबंधन’ भी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकता है, बशर्ते एकजुटता बरकरार रहे तो…थरूर का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अगर बीजेपी के खिलाफ कई सीटों पर विपक्ष मजबूती के साथ एकजुट होता है तो परिणाम बिल्कुल अलग आएंगे। वहीं थरूर ने यह भी दावा किया कि इस बार के आम चुनाव में बीजेपी को पिछली बार से कम सीटें मिलेंगी, लेकिन कांग्रेस की भी सीटों की संख्या कम होगी।
थरूर ने कहा कि भाजपा सबसे ज्यादा सीटें तो लाएगी, लेकिन पहले के मुकाबले इसकी सीटें गिरेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के संभावित सहयोगी अब समर्थन देने को तैयार नहीं होंगे और इसके बजाय विपक्षी गठबंधन का समर्थन कर सकते हैं। उन्होंने इस बात को भी कहा कि यह सिर्फ एक तार्किक चुनावी विश्लेषण है, लेकिन तर्क कोई पूरा जवाब नहीं होता है। जनतंत्र में इस सब का फैसला जनता अपने मताधिकार के जरिए देती है। इसलिए हम सभी इसकी जिम्मेदारी वोटरों पर छोड़ते हैं। देशहित में जो उनको सही लगता है, वो वैसा ही करते हैं। थरूर ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस देश के लोगों को याद दिलाने की जरूरत है कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को वोट दें, क्योंकि ‘मोदी, मोदी’ का नारा लगाने वालों को पता होना चाहिए कि केवल वाराणसी के लोग ही वोट कर सकते हैं। हमें अपने क्षेत्र में सबसे बेहतर उम्मीदवार को चुनना होगा।
सियासी गणित बिठाने में जुटा विपक्ष
आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराने के लिए जहां विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के तौर पर सियासी गणित बिठाने में जुटे हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इंडिया गठबंधन की एकजुटता को लेकर एक और बयान दिया है।थरूर ने कहा कि अगर बीजेपी के खिलाफ कई सीटों पर विपक्ष मजबूती के साथ एकजुट होता है तो परिणाम बिल्कुल अलग आएंगे। बीजेपी को बहुमत के आंकड़े से नीचे लाया जा सकता है। कांग्रेस नेता थरूर ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ अगर विपक्षी गठबंधन मजबूती से लड़ता है तो 2019 का लक्ष्य सत्तारूढ़ दल को हासिल नहीं हो पाएगा। इसको लेकर वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं।
खराब प्रदर्शन पर चिंतन करे कांग्रेस
थरूर ने 2019 के चुनावी आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए यह भी बताया कि इसमें कांग्रेस को हरियाणा में 0, राजस्थान में 0, मध्य प्रदेश में 1, बिहार में 1 और कर्नाटक में सिर्फ 1 सीट ही हासिल हुई थी। इस तरह के दूसरे और भी राज्य हैं जहां पर कांग्रेस ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया। लेकिन विपक्ष के साथ मिलकर इन राज्यों में बेहतर किये जाने की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि इस बार हम निश्चित तौर पर अच्छा और बेहतर चुनावी प्रदर्शन करने जा रहे हैं। उनको विश्वास है कि 2019 की तुलना में 2024 आम चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी।
Read more: PM Janman Maha Abhiyan Narendra Modi: 10 साल में 4 करोड़ गरीबों को दिया पक्का मकान
दक्षिण में मिलेगा फायदा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। उम्मीद से ज्यादा सीट हम वहां निकाल सकते हैं। इसके अलावा कर्नाटक सरकार हमारी काफी पॉपुलर है, वहां पर हम अच्छा प्रदर्शन कर सीटें जीत सकते हैं। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर काम किया है जिसका फायदा मिलेगा। हाल में कांग्रेस ने वहां पर सरकार भी बनाई है। तेलंगाना में कांग्रेस का लोगों को पूरा समर्थन है। उन्होंने महाराष्ट्र का भी जिक्र किया जहां पर गठबंधन की सरकार चलाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और बिहार विपक्ष के लिए बहुत ही अच्छे राज्य हैं जहां पर एकजुटता से बीजेपी को रोका जा सकता है।
सीट-बंटवारे का पैटर्न अलग होगा
थरूर ने कहा कि मुझे अब भी उम्मीद है कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी, लेकिन मेरा मानना है कि उनकी संख्या इतनी कम हो जाएगी की सरकार न बन सके। थरूर ने कहा कि कांग्रेस को उम्मीद है कि वो अधिक से अधिक राज्यों में विभिन्न दलों से समझौते कर लेगी, ताकि हार से बचा जा सके। इंडी गठबंधन के सीट-बंटवारे का पैटर्न अलग-अलग राज्यों में अलग होगा। उन्होंने दो पड़ोसी राज्यों, केरल और तमिलनाडु का उदाहरण दिया। थरूर ने कहा केरल में यह कल्पना करना लगभग असंभव है कि विपक्षी गठबंधन के दो प्रमुख प्रतिद्वंद्वी, यानी सीपीआई (एम) और कांग्रेस, कभी सीट-बंटवारे पर सहमत होंगे, लेकिन तमिलनाडु में ठीक बगल में सीपीआई, सीपीआई (एम), कांग्रेस और डीएमके सभी एक साथ सहयोगी हैं और यहां कोई विवाद नहीं है।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025