Shashi Tharoor – काम के बोझ की वजह से सीए की मौत से नाराज शशि थरूर
Shashi Tharoor: महाराष्ट्र के पुणे में एक जानी मानी कंपनी अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) की 26 साल की कर्मचारी की मौत का मामला सियासी रंग ले चुका है। मामले को लेकर कई नेताओं की प्रतिक्रिया आ चुकी है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सांसद शशि थरूर ने 26 वर्षीय कर्मचारी की मौत पर दुख जताते हुए सप्ताह में काम के घंटों को कम करने और 5 दिन काम का सुझाव दिया। काम के दबाव के चलते मौत होने से नाराज थरूर ने कहा कि एना सेबेस्टियन पेरायिल के पिता सिबी जोसेफ के साथ उनकी वार्ता हुई है। किसी को भी सप्ताह में 5 दिन और आठ घंटे से ज्यादा काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह काम के घंटे तय करने का मुद्दा आगामी सत्र में संसद में भी उठाएंगे। चाहे वह निजी क्षेत्र में हो या सार्वजनिक, कहीं भी आठ घंटे और 5 दिन से अधिक काम नहीं कराना चाहिए।
पिता बोले- दी थी नौकरी छोड़ने की सलाह
एना के पिता सिबी जोसेफ ने कहा कि उसे रात में 12।30 बजे तक काम करना पड़ता था। हमने उसे नौकरी छोड़ने की सलाह दी, लेकिन उसने मना कर दिया। वह कहती थी कि इससे उसे पेशेवर बेहतर अनुभव मिलेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि अत्यधिक काम के दबाव का मुद्दा ईवाई के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सिबी जोसेफ ने कहा कि उसने सहायक प्रबंधक से शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने रात में भी काम करने पर जोर दिया। जोसेफ ने कहा कि हम कानूनी रूप से आगे बढ़ने की योजना नहीं बना रहे हैं, लेकिन हम नहीं चाहते कि ऐसी कॉर्पोरेट कंपनियों में शामिल होने वाले नए लोगों को इसी तरह की स्थितियों का सामना करना पड़े।
Read more: India-China LAC Agreement: गश्ती व्यवस्था को लेकर चीन के साथ समझौता
सामंजस्यपूर्ण कार्यस्थल को बढ़ावा देंगे – राजीव मेमानी
इस बीच अर्न्स्ट एंड यंग इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी से कोई भी व्यक्ति अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ, क्योंकि यह उनकी संस्कृति से बिल्कुल अलग है और जब तक सामंजस्यपूर्ण कार्यस्थल को बढ़ावा देने का उद्देश्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। मेमानी ने यह भी कहा कि एक पिता के रूप में वह महिला की मां की पीड़ा को समझ सकते हैं, जिन्होंने उन्हें एक हृदय विदारक पत्र लिखा था।
डेलॉयट ने उठाया बड़ा कदम
डेलॉयट ने कर्मचारियों से संबंधित प्रथाओं, नीतियों और प्रक्रियाओं पर गौर करने के लिए तीन सदस्यीय बाहरी समिति का गठन किया है। समिति में पूर्व राजस्व सचिव तरुण बजाज भी शामिल हैं।डेलॉयट के दक्षिण एशिया सीईओ रोमल शेट्टी ने यह जानकारी दी।
Read more: Jharkhand Election 2024: झारखंड में भाजपा ने खोला ‘परिवारों’ के लिये खजाना
केरल की रहने वाली थीं एना
पुणे की ईवाई कंपनी में एना ने मार्च 2024 में काम शुरू किया था। वे केरल की रहने वाली थीं। एना की मौत 20 जुलाई को हुई थी। एना की मां अनिता ऑगस्टिन ने ईवाई के भारत प्रमुख राजीव मेमानी को पत्र लिखकर कंपनी की कार्य संस्कृति पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसके बाद केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने इस मामले का संज्ञान लिया था। मंत्रालय का कहना था कि उसने शिकायत स्वीकार कर ली है। एना की मौत की परिस्थितियों की जांच की जाएगी। श्रम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा था, ‘एना की मौत से दुखी हैं। असुरक्षित और तनावपूर्ण वातावरण के आरोपों की गहन जांच चल रही है। हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्रम मंत्रालय और मनसुख मंडाविया ने आधिकारिक तौर पर शिकायत को अपने हाथ में ले लिया है।’
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025