Shorts Outfits Mens: गर्मियों में लड़कों की पहली पसंद है ये फैशन
देश में गर्मियों का मौसम चल रहा है, ये मौसम बहुत बेचैन करने वाले होता है। लड़के इस मौसम में जींस पहनने से भी कतराते हैं और रेगुलर पैंट तो वे वैसे भी कम पहनते हैं। इसीलिये गर्मियों में लड़कों की पहली पसंद होते हैं शॉर्ट्स। ये सिर्फ गर्मी भर से राहत नहीं देते, पर्सनैलिटी को स्टाइलिश भी बनाते हैं, कंर्फटेबल भी फील कराते हैं। लेकिन शॉर्ट्स पहनने का एक सलीका एक प्रोटोकाल भी होता है। हर लड़के को इसे जरूर फालो करना चाहिए।
लेटेस्ट स्टाइल के कार्गो पहने
जब कार्गो शॉर्ट्स पहनें तो ध्यान रखें कि वह लेटेस्ट स्टाइल के हों, क्योंकि कार्गो शॉर्ट्स में बहुत तेजी से स्टाइल बदलता है। अगर आपने जो कार्गो शॉर्ट्स पहन रखे हैं और वो उस साल या उस समय के कलर और ट्रेंड को फालो नहीं करते तो यह बहुत अटपटा लगेगा। कार्गो शॉर्ट्स हमेशा लेटेस्ट डिजाइन के तो पहनें ही, कलर का भी ध्यान रखें। इसका भी सीजन वाइज ट्रेंड होता है। कार्गो शॉर्ट्स आप टी शर्ट्स या फ्लोरल शर्ट्स को टिमअप करके पहन सकते हैं।
बरमूडा का ट्रेंड कभी नहीं जाता
शॉर्ट्स के बारे में कहा जाता है कि बरमूडा शॉर्ट्स का ट्रेंड कभी नहीं जाता, बात सही भी है। वॉकिंग के समय तो बरमूडा शॉर्ट्स का कोई जवाब ही नहीं है। आमतौर पर इन शॉर्ट्स की लैंथ घुटने से एक इंच या इससे ज्यादा ऊपर तक की होती है और ये थोड़े लूज फिटिंग वाले होते हैं। बरमूडा शॉर्ट्स हमेशा हाफ शर्ट या टी शर्ट के साथ कैरी करें।
Read more: Social Media Entrepreneurs: देश के टॉप-10 सोशल मीडिया उद्यमी
कैचअप में अटपटे न लगें
शॉर्ट्स सिर्फ गर्मी से ही राहत नहीं देते आपको लेटेस्ट फैशन के साथ भी बनाये रखते हैं। इसलिए गर्मियों में रेगुलर की जगह ऐसे शॉर्ट्स को तरजीह दें जो कंर्फटेबल हों। अगर इनके साथ सेमी रेगुलर मीटिंग या इस ऑनलाइन वर्क कल्चर के दौर में, ऑनलाइन मीटिंग का हिस्सा बनना हो तो ऐसे शॉर्ट्स न पहनें जो वीडियो मीटिंग या कैचअप में अटपटे न लगें। जब टी-शर्ट का चुनाव करें तो अब राउंड नेक की पसंद छोड़ ही दें, बहुत साल हो गए इसे पहनते हुए।
न्यू फोर्मल सीरीज आने वाली है शॉर्ट्स में
हालांकि ऐसा कोई नियम अभी नहीं बना, लेकिन जिस तरह से हमारी वर्क कल्चर बदल रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि साल 2025 तक कम से कम 25 फीसदी लोग हर समय वर्क फ्राम होम करेंगे। जाहिर है वर्क फ्राम होम में हर समय आप पॉलिश किये फीते वाले जूते या टाई-कोट पहनकर नहीं काम कर सकते। इसलिए जल्द ही शॉर्ट्स में एक न्यू फोर्मल सीरीज आने वाली है जो फुर्सत और दफ्तर के फैशन के बीच की होगी। जिसमें आप रिलेक्स भी रहेंगे और गैरजिम्मेदार भी नहीं दिखेंगे। लेकिन जब तक यह सीरीज नहीं आती तब तक इसकी जरूरत बटन वाली टी-शर्ट, एक सेमी सीरियस आप्शन है।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025