IND vs ENG Playing 11: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए घोषित की प्लेइंग-11
IND vs ENG Playing 11: क्या आपको पता है इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है। बता दें कल यानी 25 जनवरी गुरुवार से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि इंग्लिश टीम ने प्लेइंग-11 में अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को नहीं रखा है। वही दूसरी तरफ बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली को मौका दिया है। वह अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलेंगे।
जाने किसे मिली प्लेइंग-11 में जगह
बता दें इंग्लैंड को उम्मीद है कि हैदराबाद की पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी। शायद यही कारण है कि उसने तीन स्पिनरों को प्लेइंग-11 में जगह दी है। हार्टली के अलावा अनुभवी जैक लीच और युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद को जगह मिली है। मार्क वुड प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। उनके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स भी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। टीम में तीन प्रमुख स्पिनरों के होने के कारण ही एंडरसन को बाहर बैठना पड़ा है।
हार्टली के पास कितना अनुभव?
अगर हम हार्टली की बात करें तो हार्टली ने 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान लंकाशायर के लिए हार्टली ने 40 विकेट झटके हैं। इंग्लैंड के पास हार्टली, लीच और अहमद के अलावा एक ऑफ स्पिनर जो रूट भी हैं। दिग्गज बल्लेबाज रूट अपनी ऑफ स्पिन से कई टीमों को परेशान कर चुके हैं। अगर आपको याद हो तो रूट ने 2021 दौरे पर भारत के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट भी लिए थे।
Read more: U19 World Cup: टीम इंडिया आज से शुरू करेगी जीत का अभियान, बांग्लादेश से होगा पहला मुकाबला
बेयरस्टो नहीं करेंगे विकेटकीपिंग
आपको जान कर हैरानी हो सकती हैं लेकिन इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 में इस बात को साफ कर दिया है अनुभवी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। वह बतौर बल्लेबाज इस टेस्ट मैच में खेलेंगे। बेन फोक्स विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इंग्लैंड का भारत में रिकॉर्ड
बता दें कि इंग्लैंड की टीम पहली बार हैदराबाद में कोई टेस्ट मैच खेलेगी। उसे अब तक यहां क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। इंग्लिश टीम भारतीय जमीन पर अब तक 64 टेस्ट मैच खेली है। उसे सिर्फ 14 मैचों में जीत मिली है। भारत ने 22 मुकाबलों में जीत हासिल की है। 28 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे हैं।
- White bread vs Brown bread: ब्राउन ब्रेड ज्यादा हेल्दी है या फिर व्हाइट ब्रेड? - February 17, 2024
- Hyundai CRETA: जानिए मिडसाइज एसयूवी की बंपर सेल के बारे में और आज ही घर लाये अपनी मन पसंद कार - February 14, 2024
- Hiroshima and Nagasaki: हिरोशिमा और नागासाकी पर क्यों हुआ परमाणु हमला, अमेरिका ने जापान को क्यों नष्ट किया? - February 14, 2024