Bharat Mobility Global Expo 2025 – 22 जनवरी तक चलेगा ऑटो एक्सपो मोटर शो का 17वां एडिशन
Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 17 जनवरी से शुरू हो गया है। इसमें पहली बार 34 ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हो रही हैं। 1986 में आयोजित ऑटो एक्सपो के पहले एडिशन के बाद से ये संख्या सबसे ज्यादा है। इस एक्सपो का ऑफिशियल नाम ‘द मोटर शो’ है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार, एक्सपो में मारुति सुजुकी, हुंडई, मर्सडीज, BMW, BYD समेत कई बड़े ब्रांड अपने नए मॉडल शोकेज करेंगे। यह भारत मोबिलिटी का दूसरा और ऑटो एक्सपो मोटर शो का 17वां एडिशन है, जो 22 जनवरी तक चलेगा।
फोकस इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर
इवेंट में इस बार कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेश करने पर है। इसमें मारुति सुजुकी की ई-विटारा, हुंडई क्रेटा ईवी, एमजी की साइब्सटर और M9, किआ की ईवी 6 फेसलिफ्ट और सिरोस, स्कोडा की एन्याक और एलरोक टाटा मोटर्स की हैरियर ईवी और सिएरा ईवी पेश की जाएंगी। इसके अलावा भारत में पहली सोलर कार ईवा और सरला एविएशन की फ्लाइंग टैक्सी भी पेश की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इवेंट का उद्घाटन किया। इसमें 5 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
Read more: Digital Revolution: डिजिटल क्रांति ने बदल दिया काम करने का तरीका
ग्लोबल लक्जरी ब्रांड शामिल
ऑटो एक्सपो में हिस्सा लेने वाली मैन्युफैक्चरर की बात करें तो इनमें टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, हुंडई मोटर इंडिया, किआ इंडिया और स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया, BMW, मर्सिडीज-बेंज, पोर्श इंडिया और BYD जैसे ग्लोबल लक्जरी ब्रांड इसमें शामिल होंगे। टू-व्हीलर सेक्शन में TVS मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल और यामाहा इंडिया जैसे मार्केट लीडर ब्रांड भाग लेंगे। वहीं, कमर्शियल सेक्शन में वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स, अशोक लीलैंड, जेबीएम और कमिंस इंडिया जैसे नाम शामिल होंगे। इसके अलावा, एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, TI क्लीन मोबिलिटी, ईका मोबिलिटी और वियतनाम स्थित विनफास्ट जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां भी अपने मॉडल और टेक्नोलॉजी शोकेज करेंगी।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक
हुंडई अपनी बेस्ट सेलिंग SUV क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करेगी। हुंडई ने क्रेटा ईवी को नई पहचान देने के लिए इसके डिजाइन में काफी बदलाव किए हैं। केबिन में डुअल 10.25-इंच डुअल डिजिटल डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर मिलेंगे। क्रेटा ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन- 42 केडब्ल्यूएच और 51.4kWh दिए जाएंगे। इसका छोटा बैटरी पैक वर्जन 135 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 390km की रेंज देगा, जबकि बड़ा बैटरी पैक वर्जन 171ps इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 473 किलोमीटर की रेंज (ARAI) देगा।
Read more: Anirudh Kala, Celebal Technologies: 3 साल में 10,000 कर्मचारियों की करेंगे भर्ती
मारुति ई विटारा
ई विटारा का प्रोडक्शन वर्जन लॉन्च किया जाएगा। इसका कॉन्सेप्ट वर्जन 2023 एक्सपो में शोकेस किया गया था। कंपनी ने फिलहाल ई विटारा की सिर्फ झलक दिखाई है। ईवी का फ्रंट लुक इंटरनेशनल वर्जन से काफी मिलता-जुलता होगा। मारुति ई-विटारा में कई एडवांस फीचर दिए जाएंगे। इसके ग्लोबल मॉडल में दो बैटरी पैक ऑप्शन: 49kwh और 61kwh दिए गए हैं। अनुमान है कि इसके भारतीय वर्जन में भी यही बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं।
टाटा हैरियर ईवी
टाटा हैरियर ईवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को सबसे पहले 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और फिर 2024 में एक इवेंट के दौरान इसका अपडेटेड वर्जन पेश किया गया था। उम्मीद है कि कंपनी अब इसका प्रोडक्शन मॉडल शोकेस कर सकती है, जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। हैरियर EV के केबिन में रेगुलर मॉडल से मिलती जुलती कई सारी समानताएं देखने को मिल सकती है। इस अपकमिंग कार में ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन को सपोर्ट करने के लिए डुअल मोटर सेटअप दिया जा सकता है। हैरियर EV की रेंज 500km से ज्यादा हो सकती है। रेगुलर मॉडल में मिलने वाले टॉर्जन बार के मुकाबले हैरियर EV में ज्यादा बेहतर मल्टीलिंक रियर सस्पेंशन दिया जाएगा।
Read more: AI Car-Harshal Nakshane: एक लीटर हाइड्रोजन गैस पर 300 KM तक चलेगी कार
एमजी साइबरस्टर
एमजी साइबरस्टर कंपनी की पहली फुल इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल कार होगी, जिसमें सिजर डोर और 20-इंच अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। साइबरस्टर में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप और बॉस 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया जाएगा। साइबरस्टर के इंडियन वर्जन में 77kWh बैटरी पैक के साथ 510ps की पावर और 725Nm के टॉर्क वाली डुअल मोटर दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि गाड़ी 444km से ज्यादा की रेंज देगी।
टाटा सिएरा
टाटा सिएरा ईवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था और फिर 2023 एक्सपो में इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को प्रोडक्शन-रेडी डिजाइन में शोकेस किया गया। अब 2025 ऑटो एक्सपो में इसका प्रोडक्शन वर्जन पेश किया जा सकता है। सिएरा ईवी में 60 से 80kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है, जिसके जरिए यह गाड़ी 500 km से ज्यादा की रेंज तय कर सकती है। सिएरा ईवी के अलावा कंपनी सिएरा ICE मॉडल भी शोकेस कर सकती है, जिसका कॉन्सेप्ट और प्रोडक्शन मॉडल सामने आना बाकी है।
Read more: Super-Smart Assistant: अब फाइनेंस में दिखेगा AI का पॉवर
स्कोडा कोडिएक
स्कोडा अपनी न्यू जनरेशन कोडिएक को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस करेगी। इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। नई कोडिएक को साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की एक्सटीरियर डिजाइन एकदम नई होगी और इसमें नया केबिन भी मिलेगा। कोडिएक अंतरराष्ट्रीय मॉडल में कई सारे पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं। अनुमान है कि भारत आने वाली कोडिएक में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025