BMW 530Li M Sport- इंजन को 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया
BMW 530Li M Sport: BMW इंडिया ने देश में ऑल-न्यू BMW 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस लांच किया है। इसकी डिलिवरी सितंबर 2024 से आरंभ होगी। ऑल-न्यू BMW 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस केवल पेट्रोल वैरिएंट BMW 530Li M स्पोर्ट के रूप में मिलती है। इसकी प्रारंभिक एक्स-शोरूम INR 72,90,000 कीमत है, इन्वॉइसिंग के समय प्रचलित कीमत लागू होगी। ऑल-न्यू BMW 5 सीरीज लॉग व्हीलबेस चार आकर्षक मैटेलिक पेंटवर्क्स मिनरल वाईट, फाइटनिक ब्लू, M कार्बन ब्लैक और स्पार्कलिंग कॉपर ग्रे में उपलब्ध है। पहली बार BMW 5 सीरीज में पूरी तरह वीगन इंटीरियर अपहोल्स्ट्री लगी है।
4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन
डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री संयोजनों के विकल्प में वेगान्जा, कॉपर ब्राउन / एटलस ग्रे और मैरीटाइम / ब्लैक ऑपशन्स। BMW इंडिया ने BMW 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस को लॉन्च कर दिया है। BMW 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस में परफॉर्मेंस के लिए 2 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 258hp की मैक्सिमम पावर और 400Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
इसमें 48V की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 11hp की पावर और 25Nm टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 6.5 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड हासिल कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है। BMW बाद में 5 सीरीज का डीजल मॉडल लॉन्च कर सकती है।
Read more: TATA MOTORS: 2 मिलियन से ज्यादा एसयूवी दौड़ने का उत्सव
पेट्रोल, डीजल और प्लग इन हाइब्रिड वैरिएंट्स में अवेलेबल
इंटरनेशनल मार्केट में ये पेट्रोल, डीजल और प्लग इन हाइब्रिड वैरिएंट्स में अवेलेबल है। प्रीमियम सेडान के साइड में स्लोपिंग रूफलाइन और 18 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। ग्राहक 19 इंच के अलॉय व्हील के भी ले सकते हैं। इसके अलावा कार में पैनारोमिक ग्लास सनरूफ दिया गया है। 3105mm का व्हीलबेस इसे सेगमेंट में सबसे लंबी कार बनाता है। इसका अग्रेसिव स्टांस बैक साइड से भी नजर आता है। यहां रैपअराउंड LED टेल लाइट और डिफ्यूजर इफेक्ट से लैस रियर बंपर दिया गया है। बीएमडब्ल्यू ने लग्जरी सेडान में तीन कलर ऑप्शन- कार्बन ब्लैक, मिनरल व्हाइट और फायटोनिक ब्लू के साथ भारत में उतारा है।
विल्किंस साउंड सिस्टम और 6 USB-C पोर्ट जैसे फीचर
लग्जरी सेडान के केबिन में डुअल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले के साथ डुअल टोन थीम दी गई है और इसका इंटीरियर लगभग i5 जैसा ही है। ड्राइवर को 12.3 इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ड्राइवर-ओरिएंटेड 14.9 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलता है। इसके अलावा 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डायमंड-पैटर्न क्विल्टिंग के साथ लेदर अपहोल्स्ट्री, फ्रंट-सीट वेंटिलेशन, हेड-अप डिस्प्ले, मैट्रिक्स LED हेडलैंप, 18-स्पीकर, 655W बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम और 6 USB-C पोर्ट जैसे फीचर स्टैण्डर्ड मिलते हैं।
5 सीरीज LWB की पिछली सीट पर खास ध्यान दिया गया है। यहां लंबे व्हीलबेस से मिलने वाले एक्स्ट्रा लेगरूम के अलावा, आपको क्लाइमेट कंट्रोल के लिए फोल्ड-डाउन आर्मरेस्ट पर टचस्क्रीन, रियर वायरलेस फोन चार्जर और फिक्स्ड ग्लास के साथ बड़ी मूनरूफ मिलती है, जिससे केबिन के अंदर काफी रोशनी आती है। हालांकि, पीछे की सीटों में रिक्लाइन फंक्शन नहीं है और विंडो और रियर विंडस्क्रीन के लिए कोई सनशेड भी नहीं है।
Read more: Quantum Computer: केलिडोस्कोप की तरह होते हैं क्वांटम कंप्यूटर
8 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
सेफ्टी के लिए इसमें 8 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC) और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, क्रैश सेंसर के साथ इलेक्ट्रोनिक व्हीकल इमोबिलाइजर और चाइल्ड ISOFIX एंकर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये प्रीमियम सेडान पहली राइट हैंड ड्राइव कार है और ये लग्जरी सेडान भारत में तीसरी लॉन्ग व्हीलबेस कार है। इसके एक्सटीरियर को नई स्टाइलिंग दी गई है और केबिन को भी अपग्रेड किया गया है।
कंपनी ने इसे सिंगल वैरिएंट 530Li M स्पोर्ट में पेश किया है। इसकी कीमत 72.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कार में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 2.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें BMW की सिग्नेचर किडनी ग्रिल दी गई है और इसके दोनों ओर स्लीक स्वेप्ट बैक LED लाइट सेटअप मिलता है। स्पोर्टी बंपर के कारण न्यू जनरेशन 5 सीरीज का फ्रंट लुक काफी दमदार दिख रहा है।
स्लोपिंग लगेज कम्पार्टमेंट लाइन
न्यू BMW 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस का एक्सटीरियर गति और आश्चर्यजनक स्पोर्टी कैरेक्टर का प्रतीक है। इस कार में तेज ढलान वाला A-पिल, फ्लोईंग रूफलाइन और मामूली रूप से स्लोपिंग लगेज कम्पार्टमेंट लाइन है जो खूबसूरत और डाइनैमिक 2.5 बॉक्स डिजाइन की रचना करते हैं। लंबाई 5,165 mm, चौड़ाई 2,156 mm, ऊंचाई 1,518 mm, और व्हीलबेस 3,105 mm, न्यू बीएमडब्ल्यू 5 लॉन्ग व्हील बेस को इस सेगमेंट में सबसे बड़ी कार बनाते हैं। BMW किडनी ग्रिल कथित ‘शार्कनोज’ से स्टाइलिस्ट रूप से प्रेरित है और आगे की ओर निकला हुआ है और वाहन के सामने वाले हिस्से के आकर्षण-बिन्दु के रूप में काम करता है।
अपने वाइड सराउंड और BMW आइकनिक ग्लो कंटुर लाइन लाइटिंग के साथ BMW किडनी ग्रिल अग्रभाग को एक विशिष्ट डाइनैमिक और स्पोर्टी आकर्षण प्रदान करता है। दृष्टिगत रूप से विशिष्ट दो कैरेक्टर लाइनों, ऊँचे शोल्डर लाइन और पिछले पहियों के ऊपर उन्नत भड़कदार रंग-रूप की बदौलत इसके साइड फ्लैक्स देखने में सुस्पष्ट ऐथलेटिक लुक वाले लगते हैं। स्थिर पैनरैमिक ग्लास रूफ अपने डार्क ग्लास सर्फेस के साथ लगभग पूरी रूफ सर्फेस से जुड़ी है और साइड व्यू को ज्यादा डाइनैमिक लुक प्रदान करती है।
Read more: HMD 105 & HMD 110: स्टाइलिश और यूपीआई क्षमताओं वाले फीचर फोन
10 मिलियन यूनिट्स बिक चुकी
BMW 5 सीरीज BMW ब्रांड के केन्द्र में है। यह प्रतिष्ठित एग्जिक्यूटिव सेडान सेगमेंट में वर्षों से विश्व स्तर पर मार्केट लीडर रहा है। वर्ष 1972 में पहली जनरेशन के लाँच होने के बाद से 5 सीरीज की लगभग 10 मिलियन यूनिट्स बिक चुकी हैं। दुनिया की सबसे सफल बिजनेस सेडान की आठवीं जनरेशन पहले से कहीं ज्यादा डाइनैमिक है, जिसमें ढेरों डिजिटल इनोवेशन्स किए गए हैं। प्रेसिडेंट, & CEO BMW ग्रुप इंडिया के विक्रम पावाह ने कहा कि, “ज्यादा आरामदायक, डिजिटल और ज्यादा डायनैमिक ऑल-न्यू BMW 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, शानदार स्पेस और लग्जुरियस कम्फर्ट की खूबियों के साथ आधुनिकता, उपस्थिति और स्पष्टता को एक पूरी तरह से नई अभिव्यक्ति प्रदान करती है।
यह स्पोर्टी, खूबसूरत डिजाइन और हॉलमार्क ड्राइविंग प्लेजर के साथ असाधारण टेक्नोलाजिकल विशेषज्ञता और प्रगतिशील प्रवृत्ति के संयोजन का प्रतीक है। भारत दुनिया में पहला राइट हैंड ड्राइव मार्केट है जिसने अपने लॉन्ग व्हीलबेस अवतार में ऑल-न्यू 5 की पेशकश की है। यह भारत में हमारे प्रीमियम ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशिष्ट रूप से निर्मित है और किसी भी अवसर पर, चाहे वह बिजनेस हो या पर्सनल, शहरों में गाड़ी चलाना हो गया फिर लंबी दूरी पर जाना, यह बेजोड़ कम्फर्ट एवं वर्सेटिलिटी देती है।”
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025