Android 14 पर बेस्ड Realme UI पर काम करेगा
कंपनी रियलमी जल्द ही दमदार फोन ‘रियलमी 12 प्रो सीरिज 5G’ के अंतर्गत लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने फोन का टीजर भी सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। कंपनी स्मार्टफोन को टीज करते हुए बताया गया है कि Realme 12 Pro Series 5G में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि कंपनी ने लग्जरी वॉच कंपनी ‘रोलेक्स’ के साथ साझेदारी कि है जिसके कारण ‘रियलमी 12 प्रो+’ का कस्टम वेरिएंट भी लांच किया जाएगा।
कई कैमरा फीचर्स होंगे
‘रियलमी 12 प्रो सीरिज 5G’ के अंतर्गत में दो मॉडल्स पेश किए जाएंगे, जिसमें Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus शामिल हैं। ये Series 5G होने वाली है। इस सीरिज में कंपनी पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ-साथ कई कैमरा फीचर्स भी होंगे। कैमरे में Omnifocal Photography, सिनेमेटिक पोर्ट्रेट और 120X Zoom भी शामिल हैं। ये भी बता दें कि स्मार्टफोन में Sony IMX890 OIS कैमरा देखने को मिलेगा।
5400mAh की बैटरी – 100W की चार्जिंग का सपोर्ट
ये स्मार्टफोन 6।78-inch के LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है। इसके अलावा फोन में 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। तीसरा लेंस कंपनी ने 8MP का दिया है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन को पावर देने के लिए 5400mAh की बैटरी और 100W की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
सबमरीन ब्लू कलर
अपने X अकाउंट पर किए एक पोस्ट में Realme ने 12 Pro Series 5G को सबमरीन ब्लू कलर में पेश किया है। हालांकि, किसी और कलर ऑप्शन की अभी तक जानकारी नहीं दी है। टीज करने के साथ ही कंपनी ने ऐलान किया है कि Realme 12 Pro Series को जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि ये फोन पिछले साल चीन में लॉन्च किया जा चुका है। स्मार्टफोन में आपको सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जो लग्जरी वॉच से प्रेरित है।
Read more: Wifi Speed Tips: पलक झपकते ही डाउनलोड होगी HD मूवीज, बस वाई-फाई में करनी होगी ये खास सेटिंग्स
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि ये स्मार्टफोन सीरीज दमदार कैमरा कॉन्फिग्रेशन के साथ लॉन्च होगी। Realme 12 Pro+ का कस्टम वेरिएंट ब्लू लेदर और गोल्ड एक्सेंट के साथ लाया जा रहा है। इसी कड़ी में रियलमी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट भी शेयर किया है। इस टीजर में कंपनी ने लग्जरी वॉच डिजाइनर Ollivier Saveo के साथ साझेदारी को लेकर रोलेक्स लोगो के साथ क्राउन इमोजी दिखाया था।
तय तारीख का ऐलान नहीं
कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्चिंग की कोई किया है। हालांकि, ये सीरीज जनवरी में ही लॉन्च होगी, ये जरूर कन्फर्म किया है। फिलहाल कंपनी लास वेगास में इस सीरीज को पेश करेगी। चूंकि ये सीरीज है तो इसमें Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus दो स्मार्टफोन्स देखने को मिल सकते हैं।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025