Professional Advice: मन की बात काउंसलर को जरूर बताएं
Professional Advice: करियर के चुनाव में पेशेवरों की सलाह बहुत महत्वपूर्ण होती है। अगर हम अपने करियर की सलाह के लिए किसी काउंसलर के पास जाएंगे तो उसके पहले हमें कुछ बातें सोच लेनी चाहिए। इनमें से एक यह कि आप मानकर चलें कि हम महत्वपूर्ण हैं और हमारे आदर्श जिनको ध्यान में रखकर हम करियर चुनते हैं, वो भी हमारा जरूरी फैसला है।…तो अब हमें काउंसलर से कोई निष्कर्ष पाने के पहले अपने मन की बात उन्हें बता देनी चाहिए। इस पर भी अगर काउंसलर आपकी सोची हुई करियर योजना से आपको भिन्न करियर का सुझाव दे रहा है तो वह बात तो माननी चाहिए क्योंकि करियर चुनने के मामले में पेशेवरों का अनुभव भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। जब हम करियर चुनते हैं तो यह एक दो दिन के लिए नहीं होता, पूरी जिंदगी के लिए होता है और जब हम समूची जिंदगी को किसी सवाल के दायरे में देखते हैं तो उसमें एक व्यावहारिकता होनी चाहिए। कहने का मतलब यह कि हमें अपना करियर चुनते समय उस करियर का बाजार और उसके भविष्य पर भी नजर दौड़ानी चाहिए। अगर उस करियर का भविष्य जोरदार है और बाजार में उसकी मांग है तो आंख मूंदकर चुन लीजिए।
अपनी रुचियों को समझें
एक बेहतर और स्थायी करियर चुनने के लिए जरूरी है कि हम अपनी रुचियों को समझें और ऐसा करियर चुनें जिसमें हमारी रुचियां भी अगर पूरी तरह से शामिल न हों तो भी वह हमारी रुचियों के साथ कहीं न कहीं जुड़ता हो। इससे हम जिंदगी भर उसके साथ बने रहेंगे क्योंकि एक बार जो रुचियां विकसित हो जाती हैं वे कभी भी खत्म नहीं होतीं। हां, अनुभवों के कारण उनके साथ हमारे मीठे-कड़वे अनुभव हो सकते हैं। हमें कोई भी करियर चुनने के पहले अपने व्यक्तित्व का भी मूल्याकंन करना चाहिए और उस करियर के साथ जुड़कर हमें यह देखना चाहिए कि क्या हमारा व्यक्तित्व उस करियर के अनुकूल है? क्या उसके साथ ईमानदारी करता है? यदि आपको लगे कि हां, आपका समूचा व्यक्तित्व आपके चाहे गए करियर में भरपूर तरीके से मौजूद है तो किसी और की कोई बात सुनने की जरूरत नहीं। अपना करियर चुन लें।
अच्छा लगने वाला विकल्प सुझाते हैं
एक बार जब हमें अपने सपने का पता चल जाता है तो फिर शुरू होने चाहिए उस सपने को सच करने का सिलसिला। याद रखें, दुनिया में आपको आपके लिए सबसे फायदेमंद और अच्छी बात कोई दूसरा नहीं बतायेगा, भले वह बताने के लिए अच्छी खासी फीस ही क्यों न ले। करियर काउंसलर भी कड़ाई से आपकी क्षमताओं के आधार पर आपके लिए करियर चयन की बात नहीं करते बल्कि आपकी ही बातें सुनकर और आपको अच्छा लगने वाला विकल्प सुझाते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है आप जो चाहते हैं, उसके इर्द-गिर्द का अगर कोई आपको करियर सुझाएंगे तो आप उनका सुझाव पसंद करेंगे वरना नहीं। बहरहाल हमें अपने लिए उपयुक्त करियर चुनने के लिए इन प्रक्रियाओं से गुजरना चाहिए। एक बार जब कोई करियर चुन लें तो फिर दूसरी तरफ नजरें उठाकर न देखें लेकिन इस निर्णय तक पहुंचने के पहले जरूरी है कि जबरदस्त आत्मचिंतन करें। बार-बार खुद से सवाल पूछें कि आखिर आपके लिए बेहतर करियर क्या होगा?
Read more: Career In Fashion Designing: लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के साथ मिलाए कदमताल ‘फैशन डिजाइनर’
औसतन 40 से 45 निर्णय लेता है आम व्यक्ति
एक आम व्यक्ति हर दिन औसतन 40 से 45 निर्णय लेता है। यहां तक कि खाने-पीने को लेकर भी हमें निर्णय लेने पड़ते हैं, भले हम चुपचाप मन में ही लेते हों। दरअसल हम भले यह मानें कि हर चीज हमारे इच्छा या बस में नहीं होती लेकिन निश्चित रूप से निर्णय तो हम ही लेते हैं। यह अलग बात है कि उसमें हमारी सोच, समझ, जीवन जीने का ढंग और हमारी जीवनशैली मौजूं होती है। लब्बोलुआब यह कि अपने लिए एक अच्छा करियर हमें ही चुनना होता है और यह अपने आप में एक कला है। सवाल है करियर चुनते हुए ऐसी किस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए जिससे कि हमें गलत चयन का खामियाजा न भुगतना पड़े। विशेषज्ञों के मुताबिक करियर चुनते समय हमें जिस एक चीज का खास तौरपर ध्यान रखना चाहिए, वह है हमारा संतुलित दृष्टिकोण।
शानदार और सावधान तरीके करें फैसला
हमें भावुकता में आकर या अचानक किसी चीज के प्रभाव में आकर करियर जैसा निर्णय नहीं लेना चाहिए। करियर जिंदगी का एक जरूरी पहलू होता है जिसमें हमें बहुत सोच-विचार कर अंतिम फैसला करना चाहिए। कहने का मतलब यह है कि आखिर करियर चुनने के वे शानदार और सावधान तरीके क्या हो सकते हैं जिनके चलते हमें किसी किस्म का नुकसान न हो और हमें उसका फायदा मिले। अगर हम 10 करियर काउंसलर्स की सुझाव देने वाली महत्वपूर्ण बातों को इकट्ठा करें तो उसमें एक सबसे अच्छा और जरूरी सुझाव काउंसलर ये देते हैं कि करियर चुनने के पहले हमें अपने सपनों, अपनी ख्वाहिशों और आकांक्षाओं को जानना चाहिए। हमें जानना ही चाहिए कि हम आखिर जीवन में क्या बनना चाहते हैं? हमारा सपना क्या है? हमें सबसे ज्यादा खुशी किस काम में मिलती है और हमें क्या मिल जाये तो वह हमारे लिए उपलब्धि होगी? जब हम अपने साथ ही इन सवालों से टकराते हैं तो हमें पता चल जाता है कि जिंदगी में हमारा सबसे बड़ा सपना क्या है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025