Bank Account Opening – शर्तें, शुल्क और ब्याज दरों की स्पष्ट जानकारी हासिल करें
Bank Account Opening: जब हम बैंक में खाता खुलवाते हैं, तो बैंक के कर्मचारी हमें खाते से संबंधित ज़रूरी जानकारी देते हैं। आमतौर पर हम वही जानकारी ग्रहण करते हैं जो वे हमें बताते हैं, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण सवाल हमें अपनी तरफ़ से भी पूछने चाहिए। बैंक विभिन्न सेवाओं के लिए शुल्क ले सकता है, चाहे वह फीस या किसी अन्य नाम से हो। इसलिए, खाते से जुड़ी शर्तों, शुल्क और ब्याज दरों के बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त करना ज़रूरी है ताकि भविष्य में कोई अनावश्यक बोझ न पड़े या समस्या न हो। आप किसी बैंक में बचत खाता खोलने जा रहे हैं, तो जमा राशि पर बैंक आपको कितना ब्याज देगा, इस पर सवाल करें।
ब्याज की दर और शुल्क
ब्याज की दर और शुल्क आदि के विषय में सभी बैंकों की नीतियां एक समान नहीं होती हैं। आजकल बैंक, बचत खाते पर 3.5 फ़ीसदी से लेकर 4.5 फ़ीसदी तक ब्याज देते हैं। ब्याज की गणना दैनिक औसत जमा राशि पर की जाती है। आपका बैंक कितना ब्याज देगा, यह ज़रूर पूछें। अधिकांश बैंक ब्याज का भुगतान हर तिमाही करते हैं, लेकिन कुछ हर महीने ब्याज का भुगतान करते हैं। ब्याज का भुगतान हर महीने होने पर आपको अपनी जमाराशि पर मासिक आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ मिल सकता है।
Read more: Term Insurance: ऑनलाइन खरीदें टर्म इंश्योरेंस का प्लान, नहीं देना होता कमीशन
कितना जुर्माना लगेगा, ये भी जानें
यदि आप बचत खाते में अधिक राशि लंबे समय तक रखने जा रहे हैं, तो आपको इस विषय पर अवश्य विचार करना चाहिए। बैंक से पता करें कि यदि किसी कारणवश खाते में जमा राशि न्यूनतम जमा राशि से कम हो जाती है, तो बैंक कितना जुर्माना वसूलता है। सामान्यतः सरकारी बैंकों में न्यूनतम जमा राशि की अपेक्षित राशि और उस पर लगने वाले जुर्माने की राशि, निजी बैंकों की अपेक्षा कम होती है। इसीलिए यह बहुत महत्वपूर्ण सवाल है। बैंक एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग और मुफ्त चेकबुक सुविधा प्रदान करते हैं। अधिकांश बैंक मात्र पहले वर्ष में एटीएम कार्ड मुफ्त देते हैं, आगामी वर्षों में उन पर शुल्क लिया जाता है। यह शुल्क कितना होगा, यह पता कीजिए। एफ़डी पर ब्याज दर जानने के अलावा, यह भी जानिए कि यदि आपको परिपक्वता तिथि से पहले पैसों की ज़रूरत हो, तो बैंक कितना जुर्माना लगाएगा। प्रायः बैंक, जितने समय आपकी रकम बैंक में जमा रही है, उस अवधि के लिए लागू ब्याज दर में 1 फ़ीसदी की कटौती करते हैं।
अतिरिक्त ब्याज पर सवाल करें
यदि आप वरिष्ठ नागरिक हैं, तो पूछिए कि बैंक आपको अतिरिक्त ब्याज दे रहा है या नहीं। आपकी जमा राशि को गिरवी रखकर यदि लोन या ओवरड्राफ्ट लेते हैं, तो ब्याज दर क्या होगी? होम लोन में ब्याज दर फिक्स्ड और फ्लोटिंग हो सकती हैं। फ्लोटिंग ब्याज दर का चुनाव बेहतर विकल्प हो सकता है। फिक्स्ड से फ्लोटिंग या फ्लोटिंग से फिक्स्ड में जाने पर बैंक शुल्क ले सकते हैं। इसके अलावा, टाइटल सर्च के लिए वकील की फीस, प्रॉपर्टी के मूल्यांकन के लिए वैल्यूअर की फीस, मोर्टगेज रजिस्ट्रेशन और स्टैम्प शुल्क आदि पर भी सवाल करें।
Read more: Financial help-Health Insurance: फाइनेंशियल मदद और बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने हेल्थ इंश्योरेंस मददगार
रियायत पर बात करें
प्रपोज़ल प्रोसेसिंग चार्ज में मिलने वाली रियायत पर बात करें। त्योहारों में बैंक इसमें छूट देते हैं या पूरा माफ़ कर देते हैं, इसकी जानकारी भी लें। संपत्ति बीमा की क़िस्तों और अन्य ख़र्चों के विषय में पता करें। समय से पूर्व ऋण भुगतान करने पर अनेक बैंक प्रि–पेमेंट चार्ज वसूलते हैं। आपके बैंक की इस विषय में नीति और चार्जेज़ पता करें। यदि आप बैंक से लॉकर ले रहे हैं, तो उसके किराये के विषय में पता करें। लॉकर का किराया, लॉकर के आकार के आधार पर अलग-अलग होता है।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025